2 People Lost in the Mountain Forest| दो लोग खो गए पहाड़ी जंगल में

By Vinod Nishad

Published on:

Mountain Forest

Mountain Forest: यह सच्ची कहानी एक ऐसे कपल की है जो घूमने के लिए ऊंची पहाड़ी जंगल के बीच पहुंचे हैं पर जब यह जंगल के बीच पहुंचे तो इन्हें कुछ आवाजें सुनने को मिली| जब यह उस आवाज का पीछा करते हुए और अंदर गए तो उन्होंने जिस चीज की कल्पना की थी वह तो दिख गया लेकिन जब वापस लौटने का समय हुआ तो लगभग आधे घंटे चलने के बाद इन्हें एहसास हुआ दोनों रास्ता भटक चुके हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक से दो दो से तीन दिन हो गए पर यह वापस से बेस कैंप नहीं पहुंच पाए| स्टोरी की शुरुआत हुई अमेरिका देश के कैलिफोर्निया से जहां पर एक प्लेस है पाव स्प्रिंग नाम से, यह वक्त था 6 मई सन 2006 का आज के दिन यहां पर एक कपल आए थे किसी सेरेमनी को अटेंड करने पर यह पिछले कुछ दिनों से इस होटल में रुके हुए हैं|

Mountain Forest, दो लोग खो गए पहाड़ी जंगल में

सेरेमनी भी खत्म हो चुका था वापस जाने से पहले इन लोगों ने प्लान किया हमें कुछ दिन और रुक जाना चाहिए ताकि यहां के नए-नए जगहों पर घूमने के लिए जा सकें| इस कपल में लेडी का नाम था जीना उम्र थी 24 वर्ष जबकि उस का हस्बैंड है ब्रेंडन, जीना ने कॉल पर कहा हमें सन जेसेंटर माउंटेन पर घूमने जाना चाहिए जो इनके होटल से था मात्र 6 से 7 किमी दूर यानी यह सुबह से भी निकले तो एक दो घंटे में घूमकर दोपहर तक वापस लौट आएंगे|

ब्रेंडन जब आकर मिला तो वह उस पहाड़ी पर घूमने के लिए रेडी हो गया इसलिए यह दोनों लोग दोपहर को ही जाने की तैयारी शुरू कर दिए| जैसा कि इनका सफर बस कुछ ही घंटों के लिए होने वाला है इन्होंने भी सोच लिया था कि हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा इसलिए खाने पीने का कोई कोई भी सामान साथ नहीं ले जाएंगे|

यहां दिन के वक्त तापमान फिर भी कुछ हद तक नॉर्मल रहता है पर रात होने पर टेंपरेचर हो जाता था बिल्कुल कम यह जानते हुए भी ये दोनों लोग हल्के कपड़े में ही निकल पड़े क्योंकि इन्हें लग रहा है ये कुछ ही घंटों में वापस लौट आएंगे| जल्दबाजी के चक्कर में सेलफोन कमरे में ही छोड़ दिए हैं ये यहां से सीधा पहाड़ी पर नहीं जाने वाले थे क्योंकि जो बस इन्हें लेकर जाने वाली थी वह इन्हें सिर्फ आधे दूरी तक पहुंचाएगी|

जो जगह था पाम स्प्रिंग एरियल रवे यह प्लेस पहाड़ी के बिल्कुल बीचोबीच मौजूद था| जब यह बस से जा रहे थे तो इन्हें बताया गया यह पहाड़ी सदर्न कैलिफोर्निया की दूसरी सबसे ऊंची पहाड़ी है जो लगभग 50 किमी एरिया में फैला हुआ है| इस पहाड़ी का ज्यादातर हिस्सा जंगलों से भरा पड़ा है जहां तरह तरह के जानवर तथा पशु पक्षी पाए जाते हैं इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए टूरिस्ट के लिए काफी अच्छी फैसिलिटी प्रोवाइड की गई थी|

हर टूरिस्ट के लिए सबसे सुरक्षित रोपवे था

जहां लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसपोर्ट करने के लिए रोपवे का भी इस्तेमाल किया जाता था| जो हर टूरिस्ट के लिए सबसे सुरक्षित रोपवे था, जहां से जाने पर किसी भी जानवर से कोई खतरा नहीं होता फाइनली कुछ ही मिनट के सफर के बाद यह माउंटेन के बेस पर पहुंच गए| जहां से इन्हें पैदल ही आगे बढ़ना था ग्राउंड लेवल से ऊंचाई जैसे-जैसे बढ़ने लगी इन्हें देखने को मिला यहां की जमीन पर अभी भी बर्फ पड़ी है|

यह बर्फ के साथ फुल एंजॉय करते हुए आगे बढ़ते रहे थोड़े समय मौज मस्ती करने के बाद ब्रेंडन को कुछ आवाजें सुनने को मिली| ऐसा लग रहा था जैसे आसपास कोई झरना हो फाइनली यह झरने की तलाश में आवाज का पीछा करने लगे थोड़ी दूर चलने के बाद इन्होंने पाया यहां पर भी काफी सारे टूरिस्ट हैं मतलब प्रॉब्लम की कोई बात नहीं पर वहां से थोड़ी दूर आगे बढ़े होंगे कि इन्हें देखने को मिला कि इसके आगे कोई भी इंसान नहीं है| क्योंकि आगे जंगल घने होते जा रहे थे पर उन दोनों ने इस पर जरा भी ध्यान नहीं दिया बल्कि झरने की तलाश में आगे बढ़ना जारी रखें|

यह आगे भी काफी लंबे समय तक चलते गए पर इन्हें जिस झरने की आवाज सुनाई दे रही थी वह अभी तक नहीं दिखी वहां की जमीन भी काफी ऊबर खाबड़ थी| इसलिए चलना मुश्किल है थोड़ी दूर चलने के बाद जीना थक गई कहने लग कि हमें थोड़े समय रुक जाना चाहिए पर ब्रेंडन नहीं रुका कहने लगा कि चलो जल्दी झरना मिलने वाला है हम वहीं रुकेंगे| पर इन्हें कहां पता यह ऐसा करके बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि अब तक ये जंगल में काफी अंदर आ चुके थे|

यह कोई झरना नहीं था बल्कि था पानी का एक छोटा सा स्रोत

फाइनली कुछ दूर बढ़ने के बाद इन्हें जिस चीज की तलाश थी वह मिल गई पर यह कोई झरना नहीं था बल्कि था पानी का एक छोटा सा स्रोत और जो उन्हें आवाजें सुनाई पड़ रही थी वह थी इसी पानी के टपकने की जैसा कि इन्होंने प्लान किया था यह कुछ ही घंटों में वापस लौट जाएंगे इसलिए जरूरत के कोई भी सामान नहीं लिए थे सिवाय एक कैमरे के

वहां रुककर यह कई सारे फोटो क्लिक किए हैं इसी तरह थोड़े समय तक वहां पर भी रुके रहे आसपास की चीजों को देखकर फुल एंजॉय किए पर थोड़ी देर बाद इन्हें लगा कि अब शाम हो जाएगा| हमें वापस लौट जाना चाहिए फाइनली यह बेस कैंप की ओर निकल पड़े, ये इसी तरह अगले 20 मिनट तक चलते रहे पर यह सोचने पर तब मजबूर हुए जब ये देखते हैं कि बेस कैंप यहां से दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा और तो और यह जिस जगह थे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे यह पहली बार आए हैं|

यहां इन्हें शक हुआ कहीं हम रास्ता तो नहीं भटक रहे हैं पर ये इस चीज को जरा भी सीरियस नहीं लिए क्योंकि अभी भी टूरिस्ट की आवाजें सुनाई पड़ रही थी वे उसी आवाज को फॉलो करते हुए बेस को खोजने लगे हैं| ये आगे भी लगभग 10 मिनट तक बेस की तलाश की हैं अब तक उन्हें जो आवाजें सुनाई पड़ रही थी वह भी सुनाई देनी कम होने लगी पर इन्हें उम्मीद है हम बेस तक पहुंच जाएंगे पर आसपास के पेड़ पौधों को देखकर इन्हें इतना तो पता चल चुका है|

वे दोनों अभी भी जंगल में फंसे हुए हैं

ये वह इलाका नहीं जहां से ये आए थे पर ये इस चीज को जरा भी दिमाग में नहीं लाए कि ये रास्ता भटक रहे हैं इन्हें अभी भी उम्मीद है ये सही समय पर पहुंच जाएंगे अब तक जो टूरिस्ट उनके साथ आए थे वे रोपवे से वापस लौट रहे हैं बस भी इन्हें लेने के लिए आ चुकी थी एक-एक करके सभी लोग बस में जाने लगे पर वहीं उन दोनों की बात करें वे दोनों अभी भी जंगल में फंसे हुए हैं|

इन्हें बेस अभी तक नहीं मिला ये जंगल के किस कोने में थे कुछ पता नहीं पर जैसे आधे घंटे कंप्लीट हुए दोनों को एहसास होने लगा कहीं हम रास्ता भटक तो नहीं गए क्योंकि जब यह बेस से झरने की तलाश में निकले थे तो यह मात्र 10 मिनट के अंदर ही पहुंच गए थे पर इन्हें वापस लौटे हुए आधे घंटे से ज्यादा हो चुके हैं| इसके बावजूद बेस कैंप का दूर-दूर तक कोई नामो निशान नहीं है इस तरह यह दोनों यहां पर भी ज्यादा समय तक नहीं रुके वापस से बेस की तलाश में आगे बढ़ गए|

Mountain Forest

थोड़ी दूर चलने के बाद इन्होंने पाया यह जहां पर है आते वक्त यह जगह बिल्कुल नहीं था थोड़ी दूर चलने के बाद इन्होंने पाया जंगल और भी घने होते जा रहे हैं बीच-बीच में रुककर आवाजें भी लगाई गई कि कोई आसपास है पर दूसरी ओर से कोई भी रिस्पांस नहीं मिलता था| अब तक बस में सभी टूरिस्ट आ चुके थे कंडक्टर जब सभी की गिनती की तो मालूम पड़ा दो लोग मिसिंग हैं| थोड़े समय उन दोनों के आने का इंतजार किया गया पर जब वे दोनों नहीं आए तो उन दोनों को लिए बगैर बस वहां से चली गई|

हल्के कपड़े पहने थे जिस कारण ठंड जोरों की लगने लगी

फाइनली कुछ ही घंटों में अंधेरा हो गया जैसा कि यह पहाड़ी की बिल्कुल पीक पर थे इसलिए रात होते ही टेंपरेचर वहां पर और भी ज्यादा डाउन हो गया दोनों ने हल्के कपड़े पहने थे जिस कारण ठंड जोरों की लगने लगी| दोनों लोग ठंड से काप रहे थे जैसे-जैसे समय गुजर रहा है इन्हें एहसास होने लगा अगर जल्द से जल्द मदद नहीं मिली तो यह हाइपोथर्मिया का शिकार हो जाएंगे| दोनों पूरी रात इसी बात का पछतावा कर रहे थे कि उन्होंने उस झरने का पीछा ही क्यों किया|

अगर वे ऐसा नहीं करते तो शायद आज यहां नहीं फंसे होते, झरने का ख्याल आते ही दोनों ने सोचा क्यों ना हमें वापस से उसी झरने के पास जाना चाहिए शायद वहां पहुंचकर हमें सही रास्ते का पता चल जाए फाइनली उसी रात दोनों वापस से झरने के पास जाने के लिए निकल पड़े हैं| पर अंधेरा होने की वजह से इन्हें कुछ भी क्लियर दिखाई नहीं पड़ रहा है फाइनली इन्होंने प्लान किया हमें किसी सुरक्षित जगह पर रुकना चाहिए| जहां हम ठंड से बच सकें|

Desert Story | जब 2 लोग फंस गए रेगिस्तान में

थोड़ी दूर पर इन्हें दो पत्थर दिखाई पड़े जिसके बीच गुफा जैसा खाली स्थान है दोनों उसी के अंदर जाने को सोचे पर इन्हें डर है यदि अंदर कोई जानवर वगैरह हुआ तो यह प्रॉब्लम में फंस जाएंगे| इनके पास लाइटर भी नहीं है तभी इन्हें ख्याल आया कि कैमरा तो है हम एक तस्वीर क्लिक करते हैं जिससे हम क्लियर पता कर पाएंगे गुफा में कोई है या फिर नहीं फोटो क्लिक करने के बाद मालूम पड़ा गुफा खाली है| यह अंदर जा सकते थे इस तरह यह दोनों लोग पूरी रात उसी गुफा के अंदर रहे जैसे-तैसे रात गुजर गई|

यहां पर फसे हुए आज है दूसरा दिन

सुबह हुआ यानी इनका यहां पर फसे हुए आज है दूसरा दिन दूसरे दिन की सुबह जब सूरज निकल गया पूरी तरह से उजाला हुआ तो दोनों लोग बाहर निकले धूप होने की वजह से ठंड बिल्कुल कम हो चुका था अब इनका एक ही मकसद है कैसे भी करके उस झरने तक पहुंचा जाए जिसे खोजते हुए यह जंगल में खो गए हैं काफी लंबे समय खोजने के बाद इन्होंने पाया झरने का दूर-दूर तक कोई नामो निशान नहीं, बल्कि यह चलते-चलते एक ऐसी ऊंची चट्टान के पास पहुंच गए हैं जहां से वहां की ऊंची ऊंची पहाड़ियां बिल्कुल क्लियर दिखाई पड़ रही हैं|

इन्हीं पहाड़ियों के बीच उन्हें कुछ ऐसा भी जगह दिखा जिसे देखकर ऐसा लग रहा था शायद से वहां इंसानी बस्ती है पर यह सच भी होगा या फिर नहीं इसका कोई प्रूफ नहीं है| पर यहां पहुंचकर अब इनके पास एक ही रास्ता है या फिर यह उस झरने को खोजे या फिर दो पहाड़ी को पार करके सामने जो इंसानी बस्ती दिखाई पड़ रही है वहां तक जाया जाए| पर वहां पहुंचना आसान नहीं होगा क्योंकि बीच में कई ऊंची ऊंची पहाड़ी तथा जंगल है अगर यह डेली चलते भी रहे तो वहां पहुंचने में कई दिन लग जाएंगे|

डाउट यह भी है क्या ये इतने लंबे समय तक बिना कुछ खाए पिए सरवाइव कर भी पाएंगे या फिर नहीं, पर आगे जो होगा सो होगा अभी के लिए पहाड़ी से नीचे उतरना सबसे बड़ा चैलेंज था उन दोनों के लिए और पर आगे बढ़ना है तो नीचे उतरना ही होगा फाइनली दोनों ने हिम्मत करके धीरे-धीरे नीचे उतरना शुरू किए पर ढलान इतनी है कि यह खुद को संभाल नहीं पाए लुढ़कते हुए आने लगे नीचे देखते देखते नीचे आने की स्पीड इतनी तेज हो गई कि ब्रेंडन लुढक हुआ जाने लगा नीचे जबकि गीना बीच में किसी तरह से अपने आप को संभाल ली|

इसी टाइम एक बड़ा सा पत्थर भी लुड़कने लगा

पर वह देखती है कि ब्रेंडन अभी भी नीचे जा रहा है इसी टाइम एक बड़ा सा पत्थर भी लुड़कने लगा फाइनली वो पॉइंट भी आया जहां नीचे खाई है यहां ब्रैंडन को उस पत्थर से बचने के साथ-साथ नीचे भी गिरने से बचना था| पर आखिर में उसकी मेहनत रंग लाई वह उस पत्थर से बच गया पर नीचे गिरने वाला था कि एक बड़ी सी पेड़ की शाखा पकड़ ली| सही वक्त पर गीना आकर उसे ऊपर खींच ली इस तरह ये दोनों मरते-मरते बचे थे| फाइनली यहां से नीचे उतरा गया जहां यह थोड़ी दूर आगे बढ़े थे कि इन्हें पानी का स्रोत मिला|

अब तक ये पिछले 24 घंटों से पानी की एक बूंद नहीं पिए थे| यहां पहुंचकर दोनों ने अपनी प्यास बुझाई यह जगह रेस्ट करने के लिए काफी अच्छा था पर दोनों रुके नहीं पानी पीने के बाद आगे चलना जारी रखें| चलने के दौरान इन्हें इस बात का ध्यान रखना था कि गलती से भी यह पानी में ना गिर क्योंकि पानी का तापमान बहुत कम है| अगर ऐसे में यह भीग गए तो हाइपोथर्मिया की वजह से जीवित रहना मुश्किल हो जाएगा पर अंत में इन्हें जिस बात का डर था कुछ वैसा ही हुआ|

Best Movie 0 पता नहीं बॉलीवुड किस जन्म में ऐसी कहानियों को लेकर आएगा?

ब्रेंडन का पैर फिसला और गिर पड़ा पानी में पर सौभाग्य वश सिर्फ उसका पैर ही भीगा, जैसे-तैसे दोनों वहां से दूर हुए हैं जल्दी से जीना ने उसका सूज निकाला फाइनली आज का दिन भी खत्म होने वाला था इसलिए दोनों वहीं आसपास रुकने का फैसला किए| इस तरह दूसरी दिन तथा रात भी खत्म हुआ फाइनली आ चुका है तीसरा दिन, सुबह के वक्त इन्होंने पाया इनका जो सूज भीग गया था वह सूख चुका है

फाइनली ब्रेंडन ने उसे पहना और फिर वापस से दोनों आगे बढ़ने लगे| वहां से कुछ ही दूर गए होंगे कि इन्हें अपने फोन का ख्याल आया जिसे जल्दबाजी के चक्कर में कमरे में ही छोड़ दिए थे ये इसी को लेकर सोच रहे थे कि अगर सेल फोन हमारे पास होता तो शायद हम मदद के लिए किसी से हेल्प ले सकते थे|

इन्हें लगा शायद यहां पहुंचकर अब हमें मदद मिल जाएगी

पर अभी के लिए मदद की कोई उम्मीद नहीं थी यह इसी तरह आगे भी चलते रहे| थोड़ी दूर चलने के बाद इन्होंने पाया सामने एक कैंप है यह देखकर दोनों बहुत ही खुश हुए भागकर कैंप के पास पहुंचे इन्हें लगा शायद यहां पहुंचकर अब हमें मदद मिल जाएगी कैंप के पास पहुंचकर इन्हें रिलाइज हुआ यहां तो कोई नहीं दिख रहा यदि यहां कोई है नहीं तो यह कैंप है किसका इधर-उधर देखा गया तो इन्हें वहां पर कई सारी चीजें बिखरी पड़ी मिली जहां सूज चश्मे तथा एक बैग पैक भी मिला सबसे पहले इन्होंने बैग को ओपन किया|

जिसमें इन्हें कुछ न्यूज़पेपर तथा एक मैप मिला मैप पाकर यह दोनों बहुत खुश हुए पर अगले पल इनकी आशा निराशा में बदल गई जब यह देखते हैं कि उस मैप में आज से लगभग 1 साल पहले का डेट लिखा हुआ है| जो था मई सन 2005 का मैप पर एक साल पहले का डेट क्यों लिखा है इसी को लेकर सोचने लगे यह सारा सामान जिसका था वह बंदा भी नहीं दिख रहा|

जब ये उस कैंप को देखें तो इन्हें ऐसा लगा जैसे यह कैंप यहां पर सालों से लगा हो उसकी कंडीशन बहुत खराब थी दोनों इस बात को सोचकर डरने लगे यहां पर जो बंदा आया था कहीं वह 1 साल पहले तो नहीं आया गलती से वह भी हमारी तरह भटक गया हो|

बैग को जब और खंगाला गया तो इन्हें कुछ और चीजें मिली जिसमें था एक पर्स, पर्स में उसके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मिले जिसमें उस बंदे का पिक्चर तथा उसका नाम भी मेंशन था जिसकी उम्र थी लगभग 60 वर्ष जबकि उसका एड्रेस था वर्जीनिया जो यहां से है सैकड़ों किलोमीटर दूर, साथ ही साथ उसे कुछ पेपर्स मिले हैं जिसमें उसके बारे में काफी सारी चीजें लिखी गई थी|  दरअसल वह एक सोशल वर्कर था जो निकला था एक लंबे टूर के लिए उसकी यह यात्रा अमेरिका की उत्तर साइड से दक्षिण की ओर थी|

पर यह जिस जगह थे इस हिसाब से वह लगभग 90 प्रतिशत की दूरी कंप्लीट कर चुका था जिसमें उसे लग चुके होंगे कई महीने पर यहां पहुंचकर एक साल बाद उसके साथ क्या हुआ? वह इस समय है कहां? इसका जवाब उन दोनों के पास भी नहीं है| पर इसके बाद इन दोनों ने उसके बारे में जरा भी नहीं सोचा अभी के लिए इन्होंने प्लान किया यहां पर उसकी जितनी भी चीजें हैं हमें अपने साथ ले लेना चाहिए|

शायद यह आगे के सफर में हमारे काम आ सके इस तरह यह उसका बैग पैक तथा वहां पर जो भी जरूरत के सामान थे जिसमें एक माचिस भी है सब कुछ लेकर जाने ही वाले थे, कि तभी उन्हें वाटर फ्लो की आवाज सुनने को मिली|

डाउट होने लगा क्या यह वापस से कभी यहां से निकल भी पाएंगे या फिर नहीं

मतलब आसपास कोई झरना है इन्हें उम्मीद है शायद यह वही झरना होगा जिसे देखने के लिए दो दिन पहले ये निकले थे पर रास्ता भटक गए| भागकर जब झरने के पास पहुंचे तो देखने को मिला यह झरना वह है ही नहीं बल्कि है कोई दूसरा, यह देख दोनों बहुत ही ही निराश हुए हैं पिछले तीन दिनों से भटकते हुए इन्हें इस बात का एहसास तो हो चुका है शायद ये अपने बेस से बहुत दूर जा चुके हैं| डाउट होने लगा क्या यह वापस से कभी यहां से निकल भी पाएंगे या फिर नहीं फाइनली आज का दिन तथा रात भी यहीं पर गुजर गया|

सुबह हुआ अगले दिन दोनों लोग बैठकर यही सोच रहे थे कि अब क्या किया जाए यहां से किस डायरेक्शन में बढ़े क्योंकि अब तक इन्होंने जितनी भी दूरी तय की थी यह लगातार जंगल के अंदर ही जाते जा रहे हैं मदद मिलने की कोई भी उम्मीद नहीं दिख रही| इसी टाइम जब बैग को खंगाला गया तो इन्हें एक माचिस की डिब्बी मिली माचिस पाकर यह बहुत खुश हुए इन्हें उम्मीद है जरूर यह हमारे किसी ने किसी काम आएगा| सबसे पहले यह माचिस का इस्तेमाल ठंड भगाने के लिए किए आसपास से लकड़ियां इकट्ठा करके आग जलाई ये आग के पास बैठे ही थे कि तभी जीना को कुछ आवाजें सुनाई पड़ी|

Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?

Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी

Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर

Role Play | पत्नी ने 8 साल तक छुपाया अपना राज, पता चला तो?

ब्रेंडन से कहने लगी कि आसपास शायद कोई हेलीकॉप्टर है पर ब्रेंडन का कहना है यह तुम्हारा भ्रम है यह आवाज झरने की है पर जीना बार-बार कह रही थी कि नहीं यह हेलीकॉप्टर की आवाज है गौर से सुनो पर जब आवाजें क्लियर सुनाई देने लगी तो इन्होंने देखा सच में एक हेलीकॉप्टर उनकी तरफ आ रही है दोनों ने चिल्ला चिल्लाकर आवाजें लगाई पर हेलीकॉप्टर उनके नजदीक आने की बजाय दूर से ही वापस लौट गई| इस तरह इतना बड़ा मौका हाथ से निकलने के बाद दोनों टूट गए इन्होंने उम्मीद खो दी कि अब हम यहां से कभी निकल भी पाएंगे|

दोनों का शरीर बिल्कुल कमजोर पड़ चुका था

फाइनली आज का दिन भी खत्म हुआ आ चुका था चौथा दिन पिछले चार दिनों से बिल्कुल नाम मात्र के खाए पिए होने की वजह से दोनों का शरीर बिल्कुल कमजोर पड़ चुका था सुबह सुबह होने पर भी जीना अभी भी लेटी पड़ी थी पर ब्रेंडन जैसे-तैसे नींद से उठा जीना को उठाना चाहा पर रुक गया बैग पैक में एक कप प्लेट था वह वापस से झरने के पास जाने लगा ताकि पानी पीकर जीना के लिए भी पानी ले आए इस तरह जब पानी के स्रोत तक पहुंचा तो देखने को मिला सामने कोई शख्स लेटा पड़ा है|

पर वह जिस सिचुएशन में था ब्रेंडन देखकर ही डर गया उसकी पूरी बॉडी पानी में तैर रही थी मतलब साफ है वह मर चुका है पर यह है कौन इसके बारे में कुछ पता नहीं| वह उस बंदे को देखे बगैर पानी लेकर उठ गया जब जीना के पास पहुंचा तो उसे भी कुछ नहीं बताया फाइनली माचिस निकाली लकड़ियां इकट्ठा करके आग जलाने लगा पर वह यह आग जला रहा था|

जंगल के बीच पर देखते देखते थोड़ी देर बाद आग बढ़ गई जिसकी आवाजें अब गीना को भी सुनाई देने लगी है वह उठते ही सबसे पहले ब्रेंडन को आवाज लगाई| मगर ब्रेंडन दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आ रहा था लेकिन जब उसकी नजर जंगल की ओर पड़ी तो उसे देखने को मिला यहां तो आग लग गई है|

पर वह आग को भूलकर ब्रेंडन की ओर दौड़ने लगी, जंगल की तरफ जाने वाले थे कि देखने को मिला ब्रेंडन भागता हुआ आ रहा है उसी की ओर, ब्रेंडन जब उसके पास पहुंचा तो वह पूछने लगी कि यह आग कैसे लगी तो वह कहता है कि यह आग मैंने ही लगाया क्योंकि उसने सोचा यही हमारे पास एक आखिरी रास्ता है यदि फॉरेस्ट की नजर उठते धुए पर पड़ी तो हो सकता हो वे सच पता करने यहां आए थोड़े ही समय में आग ने जंगल में कई सारे पेड़ों को जलाकर खाक कर दिया|

इन्हें लगा शायद अब इससे भी कुछ नहीं हो सकता

पर ठंड होने की वजह से थोड़ी देर बाद आग पूरी तरह से बुझ गई यह देख दोनों बहुत ही निराश हुए हैं इन्हें लगा शायद अब इससे भी कुछ नहीं हो सकता| दोनों पूरी तरह से हार मान ही रहे थे कि तभी इन्हें वापस से हेलीकॉप्टर की आवाज सुनने को मिली पीछे मुड़कर देखे तो सच में हेलीकॉप्टर आ रही है उन्हीं की ओर दोनों लोगों ने चिल्ला चिल्लाकर आवाजें किया यहां किस्मत अच्छी थी|

पायलट की नजर उन दोनों पर पड़ गई इस तरह जंगल पहाड़ी के बीच लगभग चार दिनों तक फंसे रहने के बाद दोनों को बचा लिया गया था| इस तरह फॉरेस्ट गार्ड दोनों को हेलीकॉप्टर में लेकर वहां से निकल पड़ा बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो उन्हें उस बंदे के बारे में भी पता चला जिसकी डेड बॉडी इन्होंने पानी में देखी थी| दरअसल यह वही शख्स था जो 1 साल पहले यहां पहुंचा था जो अमेरिका के उत्तर से दक्षिण साइड में एक लंबी यात्रा के लिए निकला था पर यहां पहुंचकर वह जंगल में भटक गया|

साथ ही साथ यहां नेविगेशन के लिए नेटवर्क भी नहीं था जिस टाइम वह पहुंचा था उस समय ठंड का सीजन था सही समय पर मदद ना मिलने की वजह से वह जंगल के बीच ही हाइपोथर्मिया से मारा गया पर यहां देखा जाए तो वह मरकर भी दो लोगों की जाने बचा लिया| क्योंकि अगर वह यहां नहीं फंसा होता तो ना ही इन दोनों को उसकी माचिस मिलती तो ना ही यह आग जलाकर फॉरेस्ट को यहां तक बुला पाते हैं|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment