A COUPLE LOST | इस बीहड़ रेगिस्तान में कैसे जिन्दा थे ये 2 लोग?

By Vinod Nishad

Published on:

A COUPLE LOST

A COUPLE LOST: दोस्तों आज की कहानी एक बहुत ही बेहतरीन और कुछ अलग किस्म की सर्वाइवल स्टोरी है, जो दो लोगों की है तो चलिए शुरू करते हैं| लर्नर नाम का शख्स इस बीहड़ में भटक रहा है उसके साथ उसके बैग में एक और खास किस्म का रोबोट भी है, जो कि फीमेल है और बोल भी सकती है जो कि हमें बताती है कि लर्नर को शहरी दुनिया पसंद नहीं है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसीलिए वह सब कुछ छोड़-छाड़ कर यहां पर आ गया है और जब वह अकेले पड़ने लग गया तो उसने मुझे बनाया, जरा रुकिए मैं हमेशा से ऐसे नहीं थी बल्कि रेगिस्तान के वातावरण ने मेरे शरीर को समय के साथ-साथ गला दिया, जिससे कि बस मेरा सर ही बचा रह गया अब उसमें भी कुछ दिक्कतें आने लगी है जिसके लिए लर्नर ने वादा किया है कि वह मुझे कुछ ही दिन में ठीक कर देगा क्योंकि वह अब घर जाने वाला है|

A COUPLE LOST In Middle OF A DESERT

देखते हैं कि वह जाता है कि नहीं, यह सब कहां से शुरू हो गया है और हमेशा से लर्नर अकेला नहीं था? बल्कि उसके साथ कोई और भी था पर वह कौन था? चलिए जानते हैं और चलते हैं आज से 982 दिन पहले जिससे यह साबित होता है कि वह यहां पर कई महीनों से नहीं, बल्कि कई साल से रह रहा है| उसके लिए अच्छी बात यह है कि उन्हें वहां पर पानी और खाना समय-समय पर मिल जाता है|

अब आप बोलेंगे कि यह कैसे मुमकिन है? क्योंकि यह जगह तो रेगिस्तान है तो मैं आपको बता दूं कि यह पृथ्वी नहीं है बल्कि कोई और ग्रह है और यह समय आज से कई हजार साल आगे का है| जब पृथ्वी पूरी तरह से नष्ट हो गई और लर्नर एक क्रिस्टल लेक की खोज में यहां से वहां भटक रहा है, देखते हैं कि वह उसे मिल पाती है या फिर नहीं?

वो अपने रोबोट को हर जगह पर लेकर जाता है पर उसे अफसोस है कि उसके रोबोट का शरीर पूरा खत्म हो चुका है| बस बचा है तो उसका सर जो कि खराब होने लगा है वो उसे ठीक करने की पूरी कोशिश तो करता है लेकिन कर नहीं पाता| अब एक दिन जब खाना खाने के बाद वह आगे बढ़ता है तो उसे वहां पर एक लड़की दिखती है| जो कि बेहोशी की हालत में थी, उसके मुंह से झाग निकल रहा था जिसे देखकर लर्नर समझ जाता है कि उसने जरूर वो जहरीला फल खा लिया होगा|

इस अनजान लड़की का नाम रोला होता है

वो उसे एक दवा खिलाता है, जिससे कुछ ही देर में उसे होश आ जाता है और फिर वो उसे समझाता है कि देखो यह फल दिखने में एक जैसा है लेकिन एक इसमें से जहरीला है जिसके ऊपर लाल रंग है वह सेफ है जिसके ऊपर नहीं है वह अनसेफ है तुम्हें यह ध्यान रखना होगा| इस अनजान लड़की का नाम रोला होता है जो उसे कुछ कहती है और उठकर वहां से चली जाती है| अब लर्नर को यह काफी अजीब लगता है क्योंकि उसने उसे थैंक यू तक नहीं बोला|

यहाँ तक उसके पास तो खुद इस बीहड़ में जिंदा रहने का ज्यादा सामान नहीं था, पर वह उसे इग्नोर करता और अपने रास्ते चल देता है| दरअसल शहर में रहने वाले लोगों ने रेगिस्तान के बारे में काफी कुछ अजीब लिखा हुआ है, और अफवाह उड़ाई है कि जिससे यह लोग यहां पर आने से डरते हैं| और कोई नहीं चाहता कि इस गर्मी में ऐसे भटकता रहे, इसीलिए रोला ने भी उस पर ट्रस्ट नहीं किया| उसे लगा होगा कि आखिर यहां पर वह कर क्या रहा है? लेकिन यही बात तो मैं भी उससे पूछ सकता हूं|

A COUPLE LOST

खैर छोड़िए आगे बढ़ते हैं कुछ दूर जाने पर लर्नर को कुछ सामान मिलते हैं, शायद यह किसी क्रैश प्लेन के टुकड़े हो सकते हैं| जिसे देखकर उसे थोड़ी खुशी भी मिलती है क्योंकि उसमें शायद उसे अपने रोबोट की बैटरीज मिल जाए, क्योंकि पिछले 200 दिन से वह ऑफलाइन है ऐसे में उसको साथ लेकर चलने का कोई फायदा नहीं है| इसी दौरान उसे एक बॉक्स मिलता है, जिसे वह बहुत ही मुश्किल से खोल तो लेता है पर तभी वह फट जाता है और वह लर्नर के सर पर लोहे का हिस्सा लग जाता है|

तभी हम देखते हैं कि वहां से रोला गुजर रही है

जिससे उसी वक्त वह बेहोश हो जाता है, अब उसकी रोबोट भी ऑफलाइन है इसीलिए वह भी उसकी कोई भी मदद नहीं कर पाएगी| काफी देर गुजर जाता है कि तभी हम देखते हैं कि वहां से रोला गुजर रही है, उसे लर्नर बेहोशी हालत में मिलता है लेकिन वो जाकर पहले उसकी मदद नहीं करती बल्कि उसके सामानों को चेक करती है कि कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं है| क्या यह इंसान मदद के लायक है भी या नहीं और वो उसके रोबोट के सर को काफी ध्यान से देखती है कि यह कैसी चीज है कोई रेगिस्तान में इसे कैसे लेकर घूमेगा?

उसके बाद वह उसके बैग में एक कागज मिलती है, जिसमें लर्नर ने एक अलोन समुराई की स्टोरी लिखी थी वो उसे पढ़ना शुरू करती है और साथ में कुछ खाती भी है| अब कहानी खत्म करने के बाद वो लर्नर के सर से व टुकड़ा हटा देती है, फिर उसकी मरहम पट्टी करती है| जिससे कि कुछ देर बाद उसे होश आ जाता है वह उसे बताती है कि उसने उसकी किताब पढ़ ली और वह काफी अच्छा लिखता है| पर लर्नर को उसकी यह हरकत पसंद नहीं आती, इसीलिए वो उसे वार्न करता है कि आइंदा से मेरी कोई भी सामानों को हाथ मत लगाना|

जिसके बाद रोला कुछ खाने के लिए फल लेकर आती है, उधर लर्नर उन सामानों में से एक बैटरी को तलाशने लगा जो कि उसे मिल भी जाती है| जिसकी मदद से वह इतनी दिनों बाद रोबोट को ऑनलाइन करता है, जो उसे जिंदा देखकर बहुत खुश थी और बार-बार क्रिस्टल लेक के बारे में बात दोहराने लगती है कि क्या वह उसे मिली या नहीं? यह सुनकर रोला को उसमें थोड़ी दिलचस्पी होती है कि ऐसा क्या है उस क्रिस्टल लेक में जो उसे इतने दिनों से ढूंढ रहा है|

क्या सच में यहां पर कोई जादुई क्रिस्टल लेक है?

इसी बीच फिर से रोबोट ऑफलाइन हो जाती है, क्योंकि वो बैटरी ज्यादा देर तक नहीं चलती| पर रोला के सवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे, वह बार-बार उसी क्रिस्टल लेक के बारे में पूछती है क्या सच में यहां पर कोई जादुई क्रिस्टल लेक है? तो वह कहता है कि नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है| इस बीहड़ में कोई क्रिस्टल लेक कैसे हो सकती है वो भी मैजिकल? यह कहकर वह हंसने लग जाता है| पर रोला को यकीन है कि जरूर यहां पर कुछ है क्योंकि ऐसे कोई यहां पर भटकेगा नहीं|

उसके इस सवाल का जवाब देते हुए वह बताता है कि मैं यहां पर इसलिए आया था, ताकि मुझे शहर से थोड़ा सुकून मिल सके| लेकिन रोला को पूरा यकीन है कि जरूर वो उसे कुछ छुपा रहा है, इसीलिए वो उसे कहती है कि मैं तुम्हारे साथ आना चाहती हूं हम दोनों मिलकर उस जादुई लेक को जरूर ढूंढ लेंगे| अब लर्नर थोड़ी देर सोचता है और खुद की अकेलेपन को दूर करने के लिए उसको हां कर देता है| उसे एक कंपनी मिल जाएगी इससे बेहतर क्या ही होगा|

पर वो उसे कुछ रूल्स बताता है जैसे वह उसे बताए हुए रास्ते पर चलेगा और सिर्फ दिन में ही ट्रेवल करेगा, क्योंकि रात में यहां पर खतरा बढ़ जाता है और हां सबसे बड़ी चीज वो उसे ज्यादा सवाल नहीं करेगी रोला मान जाती है| दिन में दोनों ही अपने सफर शुरू करते हैं और ढूंढने निकल जाते हैं उस जादुई लेक को, इस बीच लर्नर उसे पानी निकालने वाले टूल देकर कहता है कि जाओ कहीं से पानी लेकर आओ, तब तक मैं कुछ खाने का ढूंढता हूं|

यहां पर हम लर्नर को अपने रोबोट के पास देखते हैं, जो यह सोच रहा था कि आखिर मैंने तो इसके अंदर उस क्रिस्टल लेक के बारे में कुछ डाला ही नहीं पर इसे कैसे पता चला? ऐसी कोई भी चीज होती है| खैर उसके इस सवाल का जवाब तो उसे भी तब मिलेगा जब वो फिर से ऑनलाइन आएगी| उधर हम रोला को देखते हैं जो पानी निकालने की बहुत कोशिश करती है लेकिन वह निकाल नहीं पाती| तभी उसे कुछ चमकती हुई चीज दिखाई देती है जो उसे बार-बार इशारा कर रही थी|

इस बारे में वो लर्नर को बताती है और कहती है कि हमें वहां चलना चाहिए पर वह कहता है कि अगर तुम ऐसे ही इधर-उधर भटकती रहोगी, तो कभी भी अपने गोल तक नहीं पहुंच पाओगी| तुम्हें उस लेक को ढूंढना है तो बस उसे ही ढूंढो यहां वहां की चीजों को इग्नोर करो, रोला को उसकी बात पसंद नहीं आती| इसीलिए वह उस निकाले हुए पानी को भी नहीं पीती और फिर वहां पर वह दोनों उस रात को काटते हैं|

अगले दिन फिर से अपने यह सफर शुरू करते हैं, थोड़ी दूर जाने पर रोला को कुछ मिंड के पेड़ मिलते हैं| जिन्हें तोड़कर वह लर्नर के पानी में मिला देती है जिससे उसका टेस्ट और भी बेहतर हो जाता है| अब दोनों ही ऐसे चलते रहते हैं और चलते-चलते इसी बीच हम लर्नर को देखते हैं जो कि अपने रोबोट को ठीक बहुत कोशिश करता है| लेकिन ऐसा वह कर नहीं पाता, उधर रोला काफी चिल लड़की होती है वह खूब मस्ती करती है पर एक दिन इन्हें खुद के अलावा कोई और अपनी ओर आते दिखता है|

रोला उसकी उम्र को देखकर अपने साथ आने को कहती है

जब वह करीब जाते हैं तो इन्हें पता चलता है कि वह एक बूढ़ा आदमी है और उन्हीं की तरह ही ट्रेवल कर रहा है| रोला उसकी उम्र को देखकर अपने साथ आने को कहती है पर वह मना कर देता है, क्योंकि उसके पास उसका खाना पानी है| उसे किसी और की जरूरत नहीं है फिर रोला उसे बैटरीज के बारे में पूछती है तो वह बिना जवाब दिए वहां से से जाने लगता है| तो वो उसे रोकती है और पूछती है कि तुम यहां क्या करने आये हो? क्या तुम्हें किसी चीज की तलाश है? उसे यह सवाल करने से लर्नर रोकता भी है लेकिन वह नहीं रुकती|

तब वह आदमी बताता है कि वह शहर से आया था, सुकून के लिए लेकिन यहां भी उसे अब अच्छा नहीं लग रहा है| इसीलिए अब वो और आगे जा रहा है, यह बोलकर वह निकल जाता है| लेकिन रोला को वह आदमी बहुत ही अजीब लगता है और खासकर उसकी बातें पर वो इस बीच लर्नर से पूछती है कि तुमने मुझे रोका क्यों? उससे बात करने के लिए तो वो बोलता है कि वह आदमी मुझे सही नहीं लग रहा था|

इसीलिए मैं बस तुम्हें उससे दूर होने को कह रहा था क्योंकि मुझे तुम्हारी फिक्र है और इस बीहड़ एरिया में हमें एक दूसरे का ख्याल रखना होगा, यह सुनकर वह हंसने लगती है क्योंकि उसे यह बात अच्छी लगी थी| इसके बाद वह शाम तक चलते हैं और फिर इन्हें एक जगह पर कुछ टूटे हुए प्लेन के हिस्से दिखते हैं जिसके पास यह आज की रात काटने का फैसला करते हैं|

सुबह लर्नर के उठने से पहले रोला उठ जाती है और वह जनरल को फिर से पढ़ना शुरू करती है, क्योंकि अब लर्नर के उसके आगे कहानी को कंटिन्यू किया था| जिसमें उसने लिखा था कि अब उस लक समुराई को एक लड़की मिल गई है यानी कि रोला, यह बात वो समझ जाती है कि यह कहानी वह अपने ऊपर ही लिख रहा है| अब उसने उसमें रोला को भी ऐड कर दिया है, तभी वो उठ जाता है और वो उसको रख देती है और ऐसा बिहेव करती है कि मानो कुछ हुआ ही ना हो|

फिर वो उस मलवे में कुछ उसे ढूंढना शुरू कर दि है शायद उन्हें कुछ मतलब का सामान मिल जाए| तभी एक अजीब सी चीज रोला के हाथ लगती है, जिसे वो लर्नर को दिखाती है| तो वो बताता है कि ये उसके रोबोट के लिए उसके दिल का काम करेगी, क्योंकि ये असल में सोलर पैनल चार्जर है जो किसी बैटरी को चार्ज कर सकता है| यानी कि वह इससे पुरानी बैटरीज को चार्ज कर सकते हैं और इसकी मदद से एक बार फिर से रोबोट ऑनलाइन आती है और सबसे पहला सवाल करती है कि वह कितने दिन तक ऑफलाइन थी|

वह आजकल बहुत कमजोर लग रहा है

तो लर्नर बताता है कि यह तो मुझे याद नहीं, लेकिन 1 साल के आसपास हो गया होगा| इसके बाद वो उसे यह भी पूछती है कि क्या उसने उसके लिए उसके शरीर का कोई सुधार किया? तो वह ना में जवाब देता है और माफी भी मांगता है| वह फिर से उसकी तबीयत के बारे में पूछती है और कहती है कि वह आजकल बहुत कमजोर लग रहा है| क्या वह अपना पूरा खाना इस लड़की को तो नहीं देता, तो लर्नर मना करता है|

फिर रोला उसे पूछती है कि उसने आखिरी बार किसी क्रिस्टल लेक का जिक्र किया था, आखिर वह क्या चीज है| तो वो कहती है कि हां लेकिन अब तुम उससे काफी दूर आ गए हो, तो रोला कहती है कि अगर हम फिर वहां जाना चाहे तो कितना समय लगेगा| वो रोबोट बताती है कि ऐसे तो नहीं पता लेकिन हां अगर मैं लर्नर के चलने के मुताबिक हिसाब लगाऊं तो कम से कम दो हफ्ते लगेंगे| इस बीच लर्नर अपने रोबोट को बताता है कि तुम अब घबराओ मत मेरे पास सोलर चार्जर है जिससे कि तुम हमेशा ऑनलाइन रहोगी|

फिर वो दोनों उसकी बताया हुए मैप को फॉलो करते हुए आगे बढ़ते हैं पर बीच में रोबोट उन्हें बताती है कि रुको जरा, तुम अभी जहां पर जाने वाले हो व जगह बहुत ही ज्यादा खतरनाक है हो सकता है कि वहां पर खाना पानी ना मिले| तो रोला कहती है कि हमें जो कुछ भी रास्ते में मिलेगा, हम उसे स्टोर करते हुए रहेंगे| यह सुनकर वह मान जाती है और फिर आगे बढ़ना शुरू करती है| पर यह सफर उनके लिए आसान नहीं था वही लर्नर तो इस काम के लिए यहां पर आया भी नहीं था| पर रोला के खातिर वो यह सब कर रहा है उसे कहीं डर है कि कहीं वह मर ना जाए|

A COUPLE LOST

इतने दिन चलने के बाद अब रोला अपने लक्ष्य से भटकना शुरू हो गई है, वह अपने किसी भी काम को लेकर सीरियस नहीं थी| फिर कुछ ही दिन बाद वो डिसाइड करती है कि वो लोग अब रोबोट को उसकी बॉडी बनाकर देंगे| जिसे सुनकर लर्नर कहता है कि ये तुम क्या कह रही हो क्या तुम्हें अब वो लेक नहीं ढूंढना है, तो वो कहती है कि हां ढूंढना है लेकिन पहले हमें यह करना होगा| लर्नर को उसकी यह बात पसंद नहीं आती इसीलिए वो उसे समझाने की कोशिश करता है|

हमें पहले लेक को ढूंढना होगा वही तुम्हारा लक्ष्य है

पर वो नहीं मानती और फिर रोबोट से पूछती है तो वो कहती है कि हमें पहले लेक को ढूंढना होगा वही तुम्हारा लक्ष्य है, उसके बाद मेरी बॉडी बनाना| पर रोला को अभी भी समझ नहीं आया था वह काफी जिद्दी किस्म की लड़की थी| जिस वजह से लर्नर को कई बार उस पर गुस्सा भी आता है पर वह कुछ कहता नहीं है| अब कई दिन और रात बीत जाने के बाद अब इनके पास खाना भी नहीं है| इसीलिए रोबोट उनसे कहती है कि तुम लोग ऐसे बैठे नहीं रह सकते तुम्हें आगे बढ़ना होगा|

लेकिन लर्नर अब रोला को समझ गई है कि इतने दिन में उसे पता चल चुका है, कि उसकी जिंदगी का कोई मकसद नहीं है वो बस यहां से वहां भटक रहा है| उसके पास उसकी रोबोट जूलिया बहुत टाइम से थी, लेकिन वो उसे अभी तक कोई भी शरीर नहीं दे सका| जिस बात से उसे बहुत बुरा लगता है इसीलिए रोला उसे समझाती है और हौसला देती है कि तुम्हें जो पसंद है वो करो तुम कोई रोबोट नहीं हो| थोड़ी दिन सोचने के बाद लर्नर को उसकी बात समझ आ जाती है जिसके बाद दोनों ही बहुत खुश होते हैं और साथ आगे बढ़ते हैं|

पर अब इनके पास खाना नहीं है इसलिए इनका सफर और भी तंग होने लगता है| एक दिन जब ये चल रहे होते हैं तो रोला को कुछ फल मिलते हैं जो शायद जहरीले हो सकते हैं? इसीलिए लर्नर उन्हें खाने से मना करता है पर रोला खा लेती है| लेकिन उसे कुछ नहीं होता, जिस चीज को देखकर जूलिया भी बहुत खुश होती है| खाने की कमी तो खत्म हो गई बस इन्हें वो लेक ढूंढना है जो कि पूरे 18 दिन चलने के बाद फाइनली मिल जाता है|

Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?

Best Movie 0 पता नहीं बॉलीवुड किस जन्म में ऐसी कहानियों को लेकर आएगा?

Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर

पर वह कोई लेक नहीं है बल्कि ओशन समुंदर है, जिसको देखकर यह बहुत ही ज्यादा खुश होते हैं और बहुत देर तक उसमें नहाते हैं| लर्नर ने अब जूलिया के प्रोग्राम में काफी चेंजेज कीए हैं जिसकी वजह से अब वह खुद के फैसले ले सकती है| एक एआई की तरह उसके बाद वह दोनों मछली पकड़ते हैं और खाना खाते हैं| फिर रोला डिसाइड करती है कि अब उन्हें शहर जाना चाहिए, ताकि वह जूलिया की बॉडी को बना सके|

आखिर में हमने जूलिया की आवाज सुनाई देती है जो बताती है कि उन्होंने शहर जाकर लोगों को इस ओशियन के बारे में बताया, जिससे यहां पर हजारों लोग आए और उनकी आबादी बढ़ती चली गई और अलग दुनिया बस गई| इस पूरी कहानी में हमें दो चीज सीखने को मिलती है| कि हर चीज जिसे इंसान ने कभी नहीं देखा या फिर उस चीज को हासिल करने में मेहनत लगे और फिर वह चीज मिले तब जाकर हमें उसकी अहमियत का अंदाजा होता है| दूसरी यह कि आप कितने भी लंबे सफर में क्यों ना हो एक अच्छा इंसान उस सफर की दूरी को कम कर सकता है| तो आपको कहानी कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment