Australian People: यह सच्ची कहानी उन तीन दोस्तों की है जो टूर के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे| शुरुआती सफर तो बिल्कुल ठीक-ठाक चला पर इनका मकसद एक ऐसी जगह जाना था| जहां सालों पहले इंसानी आबादी रहती, पर अब नहीं थी, पर वहां पहुंचने से पहले उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी उन तीनों ने कल्पना नहीं की थी|
ऑस्ट्रेलिया में हर वर्ष लगभग 3000 लोगों के गायब होने की खबर आती है, इस 3000 में 90 प्रतिशत ऐसे लोग होते हैं जिनका कुछ समय बाद पता चल जाता है| मगर बाकी बचे 10 प्रतिशत का कुछ पता नहीं चलता| इसी तरह सन 1999 का समय था, यह प्लेस है ऑस्ट्रेलिया का, टूरिस्ट घूमने के लिए ऑस्ट्रेलिया आए हैं| फिलहाल थोड़ी देर बाद इनके जाने का समय हुआ सामान वगैरह लेने के बाद गाड़ी के साथ निकल पड़े|
Australian People | सालो से गायब हो रहे आस्ट्रेलिया के लोग?
थोड़ी दूर जाने के बाद इन्हें गैस की जरूरत थी, जहां यह तीनों गैस लेने के लिए रुके थे| वहां पर इनकी मुलाकात एक नए आदमी से हुई, वे वहां रुककर वीडियो शूट करने लगा| फिलहाल थोड़े समय रुकने के बाद यह वापस से अपने मंजिल की ओर निकल पड़े जो वल्फ क्रीक था| कुछ ही घंटों के सफर के बाद फाइनली ये अपने मंजिल उल्फ क्रिक पहुंच गए|
यहां पहुंचकर इन्हें पता चला सन 1947 में यहां एक ऑयल फैक्ट्री में बहुत बड़ा ब्लास्ट हुआ था| उस जगह को देखने के लिए जब यह ऊंचे से प्लेस पर पहुंचे तो वह प्लेस इन्हें बिल्कुल क्लियर दिखाई पड़ा| यह जिसके बारे में अब तक सुने थे, आज उसे यह खुद अपनी आंखों के सामने देख रहे हैं| यहां पहुंचते पहुंचते तीनों लोग बहुत ज्यादा थक चुके थे, इसलिए एक सेफ जगह रुककर आराम करने का फैसला किए|
ये सभी बैठे ही थे तभी इन्हें एहसास हुआ शायद इनकी घड़ी बंद हो गई है जिसे देख यह डर गए, क्योंकि बिना घड़ी की यह सही समय का पता नहीं लगा पाएंगे| यहां इनके साथ देरी होती इससे पहले यह जल्दी से गाड़ी के पास पहुंचे, वहां से निकलने का फैसला किए पर जब गाड़ी स्टार्ट करने लगे तो वह स्टार्ट हो ही नहीं रही थी| थोड़ी कोशिश के बाद जब कुछ हाथ नहीं लगा तो बैन गाड़ी की बैटरी चेक करने के लिए बाहर निकला|
गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश किया पर प्रॉब्लम क्या है? उसे कुछ भी समझ में नहीं आया| आगे काफी लंबे समय तक गाड़ी को ठीक करने की कोशिश जारी रहे| पर हर कोशिश के बावजूद जब यह असफल रहे तो यह आज रात इसी गाड़ी में रुकने का फैसला किए, क्योंकि अब कुछ ही घंटों में अंधेरा भी होने वाला था| यहां से पैदल चलकर किसी सुरक्षित जगह जाना सेफ नहीं समझा, अंधेरा होने पर ये तीनों लोग गाड़ी में ही थे|
हमारी घड़ी की बैटरी भी डाउन हो गई है?
तभी बैन कहने लगा कि तुम लोगों ने गौर किया? यहां पहुंचने के बाद हमारी घड़ी की बैटरी भी डाउन हो गई है,और फिर यही कार के बैटरी के साथ हुआ| बैन आगे बताता है ऐसा अक्सर तभी होता है जब आसपास UFO हो यानी कोई एलियन स्पेसशिप हो? इस पर लीसा उसे इस तरह की बातें करने से मना करने लगी कहती है| कि इन सब बातों का कोई सर पर नहीं और तुम हमें जानबूझकर डराओ मत, जरूरी नहीं कार बैटरी की वजह से ही स्टार्ट ना हो रही हो कोई मैकेनिकल फेलियर भी हो सकता है|
ये तीनों इसी तरह आपस में बातें कर ही रहे थे कि तभी गाड़ी के सामने एक बंदा दिखा| जो अपना नाम मिच बता रहा था? ये लोग उसे देखकर काफी खुश हुए इन्हें लगा शायद अब हमारी मदद हो जाएगी| इन तीनों के कहने पर वह शख्स उनकी मदद करने लगा, गाड़ी ठीक करने की कोशिश किया पर लंबी कोशिश के बावजूद वह असफल रहा| वह कहता है कि मैं यहां से जा रहा हूं सुबह मैं तुम्हारी मदद करने के लिए जरूर आऊंगा|
उसे जाता देख उनमें से एक कहने लगी क्यों ना हम इससे कहे कि वह हमारी गाड़ी को यहां से ले जाए| जिसके लिए हम उसे पैसे भी देने को तैयार है अगर वह गाड़ी नहीं ले जा सकता? तो वह हमें ही यहां से बाहर निकाले| बैन ज्यादा सोचे बगैर उससे कहने लगा कि तुम हमें भी अपने साथ ले चलो यह सुनसान इलाका है, हम यहां और ज्यादा समय नहीं रुकना चाहते| एक पल के लिए मिच उन्हें अपने साथ ले जाने से मना करने लगा|
कहता है कि तुम लोग नॉर्थ की तरफ जा रहे हो, जबकि मैं साउथ की ओर जा रहा हूं| पर वे तीनों उसकी बात नहीं मानते हैं कहते हैं हमें कहीं भी जाना हो अभी के लिए तुम हमें अपने साथ ले चलो, आगे करना क्या है? सुबह सोचेंगे| इस तरह वह बंदा इनके गाड़ी को अपने कार से खींचकर यहां से ले जाने लगा| थोड़े समय बाद यह खंडहर पड़े एक माइन के पास पहुंचे, जहां दूर-दूर तक कोई नहीं रहता| यहां वह उन्हें पीने के लिए पानी दिया, आग जलाकर सभी उसी के आसपास बैठ गए|
मिच वापस से उनकी गाड़ी ठीक करने लगा?
इसके बाद मिच उन तीनों को अपने बारे में काफी सारी बातें बताया कि उसका इस दुनिया में कोई नहीं है, इसलिए वह इसी माइन में रहता है| इसके बाद मिच वापस से उनकी गाड़ी ठीक करने लगा इसी दौरान लीसा उसके पास आकर कहने लगी| आपने हमारी मदद की इसके लिए थैंक यू पर हमें जल्द से जल्द यहां से निकलना चाहिए, उम्मीद करती हूं गाड़ी जल्दी ठीक हो जाए| इस पर मिच भी कह देता है कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूंगा|
इस तरह यह सोने के लिए चले गए, सुबह होने पर लीसा की जब आंखें खुली तो वह देखती है कि वह किसी अलग ही कमरे में है? जबकि उसके हाथ पांव तथा मुंह पर कपड़ा बांधा गया है| यह देख वह हैरान हो गई, खिड़की के बाहर देखी तो पता चला यहां दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा| यह देख वह और डरने लगी अब उसे बस किसी के आने का इंतजार है, जिससे उसे मदद मिल सके| पर उसे कहां पता उसकी हेल्प के लिए कोई भी नहीं आने वाला था|
थोड़े समय बाद वह खुद को रस्सी से आजाद करने का फैसला कि, इधर-उधर देखने के बाद सामने एक कांच का टुकड़ा मिला| वह उसी की हेल्प से हाथ में बधे रस्सी को काटने लगी रस्सी को काटने के दौरान उसे काफी दर्द हो रहा था, पर फिर भी जैसे-तैसे करके रस्सी को काटकर खुद को आजाद कर ली| आजाद होने के तुरंत बाद भागकर गाड़ी के पास पहुंची देखती है कि उसकी गाड़ी की कंडीशन बहुत खराब है, उसके सारे पार्ट्स निकाल दिए गए हैं|
इसी टाइम उसे अपने बाकी दो साथियों का ख्याल आया, की उन्हें अभी क्रिस्टी की आवाज सुनाई पड़ी| यह सुन वह और भी डर गई आवाज का पीछा करते-करते एक गैराज के सामने पहुंची, चुपके से जब गैराज के अंदर देखी तो देखती है कि मिच ने उसे एक पोल में बांधा हुआ है| यहां उसकी दोस्त की कंडीशन हर पल खराब होती जा रही थी, उसे लगा यदि वह जल्द से जल्द उसके लिए कुछ नहीं की तो कहीं मिच इसे जान से ना मार दे| क्रिस्टी को बचाने के लिए वह बाहर कार में आग लगा दी आग लगाने के तुरंत बाद एक जोरदार धमाका हुआ|
मौके का फायदा उठाकर लीसा भागकर क्रिस्टी के पास पहुंची
धमाके की आवाज सुनने के लिए मिच बाहर निकला, ब्लास्ट की आवाज सुनकर जब वह बाहर आया तो गाड़ी में लगी आग को बुझाने लगा| इसी मौके का फायदा उठाकर लीसा भागकर क्रिस्टी के पास पहुंची| जल्दी-जल्दी उसे छुड़ाने की कोशिश की पर वह ऐसा कर पाती, मिच वहां पहुंच गया| पर वह दोनों को देख पाता इससे पहले लीसा बगल में जाकर छुप गए, थोड़ी देर बाद लीसा को जब एहसास हुआ कि वह उसे जान से मार देगा? तो वह उसी की राइफल लेकर बाहर निकली|
मिच डराने लगी कि उसे छोड़ दो वरना मैं तुम्हें शूट कर दूंगी| कई बार कहने के बावजूद जब वह क्रिस्टी को नहीं छोड़ा, तो वह उस पर गोली चला दी| जो उसके गर्दन को छूकर निकल गई जिससे वह बेहोश हो गया| लीसा अभी भी उसे जिंदा नहीं छोड़ना चाहती थी, पर उसे राइफल तो चलाना आता ही नहीं ऐसे में वह अगली गोली नहीं चला सकती थी| इसलिए उसे वहीं छोड़ क्रिस्टी को लेकर बाहर निकली, दोनों गाड़ी में बैठे पर जब स्टार्ट करने लगे तो पता चला चाबी है ही नहीं|
इसलिए लीसा चाबी लेने के लिए वापस से अंदर गई, चाफी लेकर सही सलामत बाहर तो आ गई पर यहां से निकल पाती मिच राइफल के साथ बाहर आ गया| उन दोनों पर कई बार फायर किया पर यह दोनों उसे चकमा देकर यहां से भागने में कामयाब हुए| जैसा कि रात का वक्त था इसलिए इन्हें यहां के रास्ते के बारे में कुछ पता नहीं, फिलहाल अभी के लिए यह भागना ही सही समझे|
काफी लंबे समय तक भागा भागी का खेल चलता रहा, थोड़ी देर बाद यह एक खाई के पास पहुंचे| जहां यह दोनों नीचे उतरकर गाड़ी को खाई में धक्का दे दिए, ताकि यदि मिच यहां पहुंचे तो उसे लगे कि दोनों खाई में गिर कर मारी गई? हुआ भी ऐसा ही मिच जब वहां पहुंचा तो दोनों उसकी नजरों से बचकर खाई में लटक गए| जबकि गाड़ी खाई में काफी नीचे गिरी थी पर वह खुद सच पता किए बगैर यहां से जाने वाला नहीं था|
उसी टाइम लीसा उसकी दूसरी गाड़ी के पास पहुंची
धीरे से गाड़ी के पास पहुंचा, इधर मिच उन दोनों का पता लगाने के लिए गाड़ी के पास जा रहा है| तो उसी टाइम लीसा उसकी दूसरी गाड़ी के पास पहुंची वहां जाकर पता चला उसकी भी चाबी नहीं है? यानी अब इन दोनों को यहां से पैदल ही भागना होगा| इसी टाइम क्रिस्टी ने बताया कि उसे इस तरह लोगों को टॉर्चर करना अच्छा लगता है, हमारी तरह अगर कोई भी यहां भटक कर पहुंच जाता है तो वह सभी के साथ करता है|
इसी तरह दोनों चलने की कोशिश किए पर क्रिस्टी सही से चल नहीं पा रही थी| लीसा ने फैसला किया कि वह यहीं पर रुकी रहे| वह जल्द ही गैराज के पास जाकर लौटेगी क्योंकि इन्हें अपने तीसरे साथी बैन का कुछ पता नहीं था| इस तरह लीसा क्रिस्टी को वहीं छोड़कर माइन के पास पहुंची वहां पर मौजूद गैराज में भी गई| जहां जाकर उसे देखने को मिला वहां कई लोगों की तस्वीर है साथ ही साथ कई सारे कटे हुए न्यूज़पेपर हैं जिसमें किसी ना किसी गायब हुए बंदे के बारे में मेंशन था|
यह देखकर वह और भी डर गए वहीं पर उसे एक गन मिला जिसे लोड करके बाहर निकली| इसी समय उसे एक छोटा सा तहखाना दिखा, जब वह अंदर पहुंची तो नीचे काफी बड़ा स्पेस था जहां बहुत सारे इंसानों के स्केलेटन थे| कुछ डेड बॉडी तो ऐसी थी जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था शायद से इनकी मौत कुछ हफ्ते पहले ही हुई है| यह सब देख वह बहुत ज्यादा डर गए वहां एक पल नहीं रुकी भागकर बाहर निकली| तीसरे साथी बैन को खोजते खोजते एक और गैराज में पहुंची|
जहां उसे बहुत सारी गाड़ियां तथा गायब हुए लोगों के सामान पड़े थे, जब इधर-उधर घूमकर देखी तो उसे दीवाल पर कुछ ड्राइविंग लाइसेंस तथा अलग-अलग लोगों के डॉक्यूमेंट थे| यह सब देखकर उसे इतना तो पता चल चुका है ऑस्ट्रेलिया में अक्सर जितने भी लोग गायब होते हैं, उन्हें गायब करने में इसी का हाथ है| वहीं पर उसे अपने तीसरे साथी का कैमरा भी मिला, कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज को जब वापस से देखी तो वह पाती है कि जहां पर यह गैस के लिए रुके थे, वहां पर मिच की गाड़ी पहले से थी|
पीछे से लीसा पर हमला कर दिया?
यानी वह बहुत पहले से ही इनका पीछा कर रहा था, उसे इंतजार था कि यह तीनों लोग किसी बीच इलाके में फंसे और फिर वह उनके मदद करने के बहाने से उन्हें अपने जाल में फंसाए जैसा वह अक्सर लोगों के साथ करता रहा है| सारा सच जानने के बाद वह वहां पर भी एक पल नहीं रुकी उनमें से एक गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की, पर इसी टाइम मिच भी वहां पहुंच गया| पीछे से लीसा पर हमला कर दिया, हमले के बावजूद लीसा वहां से भागने की कोशिश की पर वह ऐसा कर पाती| वह दोबारा से हमला कर दिया, कई बार हमले के बाद वह बेहोश हो गई|
जबकि दूसरी तरफ उसकी दोस्त क्रिस्टी अभी भी अपने दोस्त के आने का इंतजार कर रही है| उसे कहां पता उसकी दोस्त मिच का शिकार हो चुकी है, काफी समय तक उसके आने का इंतजार की अब तक सुबह भी होने वाला था| पर सुबह होने के बावजूद जब वह वापस नहीं आई तो वह गैराज के पास जाने की बजाय भागकर रोड की तरफ जाने लगे| फाइनली थोड़े समय बाद वह रोड तक पहुंच गई और मदद आने तक इंतजार करती रही|
Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?
Ship Crash | जब पांच लोग फंस गए बीच समुन्द्र में, सार्क ने कर दिया हमला
2 People Lost in the Mountain Forest| दो लोग खो गए पहाड़ी जंगल में
काफी लंबे समय तक वहीं रुकी रही थोड़ी देर बाद उसे एक कार आता हुआ दिखाई पड़ा| वह जैसे-तैसे उस गाड़ी वाले बंदे को रोकी पर उसे सच बता पाती इससे पहले वह बेहोश हो गई| वह गाड़ी वाला शख्स उसे अंदर ला पीने के लिए डिग्गी से पानी वगैरह निकाला| वह क्रिस्टी की मदद कर पाता इससे पहले मिच वहां पर भी पहुंच गया, वह उस गाड़ी वाले बंदे को शूट कर दिया| गोली की आवाज सुन क्रिस्टी को होश आ गया|
जब बाहर निकली तो देखती है कि गाड़ी का मालिक मर चुका है, वह और ज्यादा घबरा गई| इस तरह वह उस की कार लेकर वहां से भागने लगी यह देख मिच भी कार से उसका पीछा करने लगा| अगले कई मिनट तक भागा भागी का खेल चलता रहा, जब मिच उसके गाड़ी के पास पहुंचा तो क्रिस्टी उससे बचने के लिए उसके गाड़ी में टक्कर मारी जिससे उसके गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया| यह देख वह काफी खुश हुई सोची शायद से अब मैं बच निकलूंगा|
वह ज्यादा दूर जा पाती इससे पहले मिच गाड़ी से बाहर निकला और फिर उसके गाड़ी के टायर को निशाने पर लिया| उसके गोली के एक ही हमले से क्रिस्टी के गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, इस एक्सीडेंट के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई| जैसे-तैसे गाड़ी से निकलकर भागने की कोशिश की पर इससे पहले मिच पहुंचकर उसे जान से मार दिया| इस तरह वह क्रिस्टी की डेड बॉडी को उस बंदे की गाड़ी में ही रखकर आग लगा दिया|
उसके हाथ पैर काफी पतले तार से बांधे गए थे?
इस तरह तीन में से दो लोग मारे जा चुके थे, बचा था सिर्फ एक शख्स बैन जो अभी भी जीवित है| शायद उसे भी गैराज के किसी कोने में बंदी बनाया गया है, उसके हाथ पैर काफी पतले तार से बांधे गए थे| जिससे उसे काफी ज्यादा दर्द हो रहा था अपनी यह कंडीशन देख उसे एक बात तो समझ में आ चुका है| अगर जीवित बचना है तो कैसे भी करके यहां से बाहर निकलना होगा, कड़ी मेहनत के बाद फाइनली वह उसके कैद से आजाद हुआ गैराज से बाहर निकला|
Lost And Found | बच्चो ने ढूंड निकाला दादाजी का खजाना, लेकिन तभी?
वह बाहर तो आ चुका था पर उसकी फिजिकली कंडीशन बहुत खराब थी, बड़े मुश्किल से चलते-चलते रोड के साइड में पहुंचा| वहां पहुंचते पहुंचते बेहोश हो गया पर थोड़ी देर बाद वहीं से दो टूरिस्ट गुजर रहे थे जिन्होंने उसे देख लिया| इस तरह उसे यहां से बचाकर ले गए इसके बाद ब्रेन ने अप ने दो साथियों को ढूंढने की पूरी कोशिश की पर उनका कुछ पता नहीं चला| वह उन्हें कभी नहीं ढूंढ पाया पर जब जांच आगे बढ़ी तो उसे उस लोकेशन के बारे में पूछा गया|
जैसा कि यह उस जगह रात के वक्त गए थे और तो और वह एरिया उनके लिए बिल्कुल नया था, इसलिए वह कभी भी उस जगह के बारे में रेस्क्यू टीम को नहीं बता सका| आगे जांच के बाद उस इलाके में उन दोनों के बारे में कोई भी सबूत नहीं मिले| इसलिए पुलीस 4 महीने तक बैन को अपने कस्टडी में रखी, क्योंकि पुलीस को लग रहा था कि वही उन दोनों को को गायब किया है पर जब उन्हें लगा कि वह ऐसा नहीं किया है तो बैन को आजाद कर दिया गया|