Desert Story | जब 2 लोग फंस गए रेगिस्तान में

By Vinod Nishad

Published on:

Desert Story

Desert Story: स्टोरी के शुरुआत में बताया गया कि यह समय है आज से हजारों साल पहले की, जब इजिप्त के पिरामिड भी नहीं बने थे यहां के लोग रहते थे कबीलों में, कबीलों में लोग सुकून से रहा करते थे पर एक दिन अचानक से दूसरे कबीले से हमला हो गया| उस दूसरे कबीले का राजा मेमन उसके सिपाही पूरे कबीले पर हमला करके उन पर काबू पा लिए इस कबीले पर काबू पाना इतना आसान नहीं था उनकी मदद कर रही थी|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक औरत जिसके अंदर थी अद्भुत शक्तियां उसमें भविष्य देखने की ताकत थी उसे पहले से पता होता है कि राजा इस समय किस कबीले पर हमला करें जिस पर उन्हें जीत मिलेगी| युद्ध किस तरह से लड़ा जाए सारी रणनीति उसी के कहे अनुसार की जाती थी आधा से ज्यादा कबीले वालों के हार मानने के बाद बचे थे कुछ ही लोग जो युद्ध करने की बजाय हार मान ली है| इस हमले की खबर आसपास के कबीले में फैल गई इसलिए उन्हीं कबीलों में से एक कबीले का राजा जिन्हें पता है उन पर हमला कभी भी हो सकता है|

Desert Story, जब 2 लोग फंस गए रेगिस्तान में

इसलिए तीन ताकतवर जासूस को बुलाया गया, जो रहने वाले थे दूसरे कबीले के उनके कबीलों पर मेमन पहले से ही कब्जा कर चुका था इन तीनों में से एक का नाम था मैथस, राजा उन तीनों को जादूगरनी लड़की को मारने को कहे इसके बदले उन्हें कीमती खजाना देते हैं जो बचा था|  उनके पास आखिरी खजाना पाकर मैथस राजा से कहता है कि तुम्हारा काम हो जाएगा सुबह होने पर अपने दोनों साथियों के साथ उस जगह जाने के लिए निकल पड़ा|

जहां मेमन तथा उसके साथी रुके हुए थे, दिन के वक्त जादूगरनी को ढूंढना मुश्किल था इसलिए रात जैसे हुई तीनों जादूगरनी को ढूंढना शुरू कर कर दिए| पर उन्हें ढूंढना इतना भी आसान नहीं था जादूगरनी के मिलने से पहले उनका सामना हुआ वहां के सिपाहियों से सिपाही उन पर तीरों से हमला करने लगे जिनमें से एक तीर का शिकार हुआ मैथस का एक साथी ही, इसी के साथ मैथस के भाई को भी सिपाही पकड़ लिए लेकिन मैथस उनके चंगुल से बच निकला|

मैथस उस पर तीर चलाने वाला था

काफी लंबे समय की खोज के बाद आखिरकार वह जादूगरनी के कैंप को ढूंढने में कामयाब हुआ कैंप के अंदर गया तो उसके सामने खड़ी थी जादूगरनी, मैथस उस पर तीर चलाने वाला था इससे पहले वह कहने लगी|  तुम्हारे साथ धोखा हुआ है लेकिन मैथस तीर चला पाता इससे पहले सिपाही आकर उस पर हमला करके बंदी बना लिए बंदी बनाकर राजा मेमन के सामने पेश किया गया यहां आकर उसे पता चला वह जिस कबीले के राजा के कहने पर जादूगरनी को मारने आया था उसका बेटा उसे धोखा दे दिया है वह अपने पिता को मारने के साथ इन तीनों की आने की खबर पहले से मेमन को दे दिया था|

तुम्हारे साथ धोखा हुआ है

इसीलिए जादूगरनी उसे कह रही थी कि तुम्हारे साथ धोखा हुआ है वहीं पर मैथस के भाई को भी लाया गया उसकी आंखों के सामने उसके भाई को जान से मार दिया गया| अब ये लोग उसे भी मारने वाले थे पर इस दौरान जादूगर ने जाकर उसे ऐसा करने से रोक दी कहने लगी इसे मारना इस वक्त सही नहीं रहेगा| ऊपर वाला इस पर मेहरबान है अगर उसके साथ कुछ भी हुआ तो कयामत टूट जाएगी हमने अब तक जितनी भी चीजें हासिल की सब खो देंगे इसलिए मेमन जादूगरनी की बात मान लेता है उसे जान से नहीं मारता लेकिन वह बहुत बड़ी सजा सुनाता है|

जो किसी मौत से कम नहीं होता वे लोग उसे तथा उसके दोस्त को जमीन के नीचे गाड़ देते हैं इन्हें जहां पर गाड़ा गया था उसी के बगल में बहुत सारे चीटियों का झुंड था जहां पर मौजूद एक शख्स सारी चीटियों को भड़का कर उनकी तरफ छोड़ने वाला था| यह चीटियां इतनी खतरनाक थी कि इंसान को पूरी तरह से खत्म करके कंकाल बनाने की क्षमता रखती थी पर चीटियों के नजदीक आने से पहले उसका साथी बाहर निकलने में कामयाब हुआ|

Desert Story

बाहर निकलकर मैथस को भी चीटियों से बचाने में मदद किया मैथस अब रुकने वाला नहीं था अपने भाई का मौत का बदला लेने के लिए वापस महल की तरफ रवाना हो गया दूसरी तरफ मेमन बाकी कबीलों पर कब्जा करने का ख्वाब सजा रहा था लेकिन जादूगर ने उसे ऐसा करने से मना करने लगी| उसका मानना था लड़ाई झगड़ा करके सुकून या अहम हासिल नहीं किया जा सकता लेकिन उस राजा पर पूरी दुनिया पर राज करने का भूत सवार था|

मैं राजा बनकर तुमसे शादी कर लूंगा

कहने लगा मैं राजा बनकर तुमसे शादी कर लूंगा लेकिन जादूगर ने उसे बताई कि अगर मैं रिलेशनशिप में आई तो मेरी भविष्य देखने की शक्तियां खत्म हो जाएंगी| इस पर राजा  मेमनों जवाब दिया एक बार मैं सब कुछ हासिल कर लूं उसके बाद मुझे तुम्हारी शक्तियों की कोई जरूरत नहीं होगी, वहीं दूसरी तरफ मैथस अपने साथियों के साथ महल के काफी करीब पहुंच चुका था वह महल के अंदर जाने की रास्ते की तलाश में ही था कि इसी दौरान एक बच्चा उसके खजाने का कुछ हिस्सा लेकर भाग जाता है|

लेकिन वह लड़का वहां से भाग नहीं पाया अंत में उसे पकड़ लिया गया जैसा कि यह लड़का यहीं का रहने वाला है, इसलिए यहां के चप्पे-चप्पे से वाकिफ है जब बच्चे से महल के अंदर जाने का रास्ता पूछा गया तो वह बच्चा उसे खुद महल के अंदर ले जाने वाले रास्ते की तरफ ले गया|  वहां जाकर उसकी मुलाकात एक बुजुर्ग आदमी से हु हुई जो गोला बारूद बनाने के काम में जुटा हुआ है पर वह अभी तक इसमें कामयाब नहीं हुआ था वह भी मेमन को बिल्कुल पसंद नहीं करता था वह बारूद इसलिए बना रहा था ताकि इसका इस्तेमाल करके मेमन के खिलाफ यूज कर सके|

मैथस उस बुजुर्ग आदमी से पूछने लगा इस समय मेमन कहां मिलेगा तो उसे बताया गया इस समय वह तलवारबाजी कर रहा होगा| उसे उस जगह तक ले जाने में मदद दोबारा से वही बच्चा किया, जाने से पहले बच्चे को खजाने का एक छोटा सा हिस्सा देकर ऊपर चढ़ गया| जहां से मेमन साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था तीर से उस पर निशाना साध लिया उस पर तीर चला पाता| इससे पहले उसने देखा कुछ सोल्जर उस बच्चे को पकड़कर मेमन के सामने लेकर आए हैं जो अभी-अभी उसे यहां तक पहुंचने में मदद किया था बच्चे के पास उन्हें खजाने का हिस्सा मिला|

उस बच्चे का हाथ काटने की सजा सुनाई गई

जिसे मैथस ने दिया था सजा के तौर पर उस बच्चे का हाथ काटने की सजा सुनाई गई यह देख मैथस के पास दो रास्ते थे, वह मेमन पर तीर चलाए या बच्चे की जान बचाए अंत में बच्चे की जान बचाने का फैसला किया| पर इसी समय सिपाहियों की नजर उस पर पड़ गई वे लोग उस पर तीर चलाने लगे उनसे बचते हुए वह काफी समय भागता रहा अंत में एक कमरे में पहुंचा जहां पर जादूगरनी थी|

यहां वह अकेला बाहर की तरफ नहीं गया बल्कि जादूगरनी को भी अपने साथ ले गया क्योंकि उसे पता है जादूगरनी को ढूंढना के लिए मेमन महल से बाहर जरूर निकलेगा एक बार वह महल से बाहर आया तो उसे मारना आसान होगा उसे मारने के साथ जादूगरनी को भी खत्म कर देगा|

यहां से ये तीनों लोग डेड वैली की तरफ निकल पड़े रात के वक्त जब यह लोग सो रहे थे तो इस समय जादूगरनी भागने की कोशिश की मगर मैथस को पता चल गया| वह जादूगरनी को पकड़ लिया इसी दौरान दोनों में काफी सारी बातें हुई जादूगरनी बताने लगी मैं वापस महल में नहीं जा रही थी मैं तो वहां एक कैदी की तरह रह रही थी इसी दौरान मैथस उससे पूछने लगा उस दिन तुमने मुझे महल में क्यों बचाया| वह बताने लगी कि मैं जान चुकी थी कि तुम वही हो जो मुझे इस महल से बाहर निकाल सकते हो यह जानकर मैथस ने उसे अजाद कर दिया|

अब तुम्हारी मर्जी अगर तुम जाना चाहती हो तो

यह भी कहा कि आगे से अब तुम्हारी मर्जी अगर तुम जाना चाहती हो तो जा सकती हो, लेकिन मुझसे खतरनाक बाहर की दुनिया है इसलिए वह नहीं गई वहीं रुकी रही अगली सुबह यह लोग आगे बढ़ने लगे| जहां उन्होंने देखा मेमन तो जादूगरनी को बचाने नहीं आया बल्कि अपने सिपाहियों को भेजा है वह अकेले ही उनका सामना करने के लिए निकल पड़ा उसे यह बात पता थी कि कुछ ही समय में तूफान आने वाला है इसलिए अपनी आंखों पर पट्टी बांध लिया|

सिपाहियों के पास पहुंचने से पहले ही रेतीली तूफान आ गया तूफान के बीच किसी का भी कुछ भी देख पाना था बहुत ही मुश्किल इसी मौके का फायदा उठाकर वह सारे सिपाहियों को एक-एक करके खत्म करने लगा| पर उन्हीं में से मेमन का एक खास आदमी जिसके पास था एक तीर जिस पर लगा हुआ था बिच्छू का जहर वह मरने से पहले बिच्छू वाले तीर से मैथस के पैर पर हमला कर दिया| जिससे उसकी बॉडी में जहर फैलने लगा लेकिन जादूगर ने उसे मरने नहीं दी अपने शक्तियों की मदद से जहर को निकाल दी|

सुबह होने पर एक पक्षी की हेल्प से मेमन तक एक संदेश भेजा जिस पर लिखा था तुम्हारे सारे सोल्जर मारे जा चुके हैं लेकिन यहां पर मेमन अपने सिपाहियों से झूठ बोलता है कि मैथस भी मर चुका है यह सुनकर सारे सिपाही जादूगरनी के बारे में पूछने लगे तो इस पर वह झूठ बोला कि जादूगरनी की तबीयत कुछ ठीक नहीं है| वह इस समय महल में ही है क्योंकि उसे पता था अगर इन्हें पता चल गया कि जादूगरनी महल में नहीं है तो इनके हौसले टूटने लगेंगे| दूसरी तरफ वे तीनों लोग रेगिस्तान में पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे इसी दौरान सामने एक जोरदार धमाका हुआ|

Spaceship Story 0 जब फंस गए अकेले दुनिया के बाहर

जहां पर वही बूढ़ा शख्स था जो महल में मिला था क्योंकि वह कामयाब हो चुका था बारूद बनाने में, इसके आगे यह सभी पानी की तलाश में आगे बढ़ जाते हैं अंत में उन्हें पानी मिल भी जाता है पर इसी दौरान बहुत सारे सिपाही आकर उन्हें बंदी बना लिए, बंदी बनाकर अपने साथ ले गए जहां से उन्हें लेकर जाते हैं वहां एक बहुत बड़ा कबीला होता है| जो मेमन के डर से काफी लंबे समय से यहीं छुपकर रह रहे थे इस कबीले का सरदार मैथस को पहले से जानता था|

यह देख सरदार तथा मैथस के बीच लड़ाई हो गई

लेकिन दोनों एक दूसरे को बुरा समझते थे सरदार जादूगरनी को अपने पास लाने के लिए सिपाहियों को कहा लेकिन जो भी जादूगरनी की करीब जाने की कोशिश करता था वह उसकी पिटाई कर देता मैथस, यह देख सरदार तथा मैथस के बीच लड़ाई हो गई सरदार उससे काफी ज्यादा ताकतवर था| इसके बावजूद अंत में हार गया सरदार को समझाने लगा हमारा दुश्मन एक ही है हमें मिलकर लड़ना चाहिए उसके खिलाफ इस बात पर सरदार कहने लगा उसकी इतनी बड़ी फौज के साथ कौन लड़ेगा|

इस बात पर मैथस कहने ने लगा उसकी सेना से मैं लडूंगा इस तरह दोनों के बीच शांति समझौता हो गया| उन्हें कबीले में रहने की परमिशन मिल गई रात के समय जादूगरनी को एक छोटा सा बच्चा दिखाई पड़ा जिसका भविष्य साफ-साफ दिखाई पड़ रहा था| मेमन के लोग यहां पर हमला कर दिए हैं जिसमें वह बच्चा मारा गया कबीले के लोग मारे जा रहे थे पूरा इलाका उनके लोगों से घिर चुका था, जलाया जा रहा था|

कबीलो को वह तुरंत वहां से मैथस के पास जाकर सारी बातें बताने लगी जो कुछ भी देखा था| उसने लेकिन उसका मानना था मैनन की मौत उसके हाथों लिखी है इस बात पर वह उसका भविष्य देखने लगी जहां पर वह देखती है कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा|

मैथस को सिपाहियों ने मार दिया, लेकिन वह फिर भी नहीं मानता दोनों लोग रिलेशनशिप में आ जाते हैं जिससे जादूगरनी भविष्य देखने की शक्ति खो देती है| लेकिन वह नहीं चाहती थी कि उसकी वजह से इस कबीले पर हमला हो, इसलिए उसी रात महल की तरफ जाने के लिए निकल पड़ी| वह नहीं चाहती थी कि उसकी वजह से मासूम लोग मारे जाएं सुबह जब उसे पता चला तो वह महल की तरफ जाने लगा वह नहीं चाहता था कि वह दोबारा से महल में जाकर उनका गुलाम बन जाए| लेकिन वह अकेला नहीं गया कबीले का सरदार भी साथ देगा इस लड़ाई में|

आखिर वह झूठ कब तक बोलता रहे

दूसरी ओर महल में सारी सिपाही उनसे जादूगरनी के बारे में ही पूछ रहे थे, उसे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर वह झूठ कब तक बोलता रहे| पर उसी वक्त जादूगरनी सच में वहां पहुंच गए कहने लगे इस जंग में जीत हमारी होगी| लेकिन मेमन को शक होने लगा कहीं जादूगर ने अपनी शक्तियां खो तो नहीं दी, उसकी परीक्षा करने के लिए मेमन ने उसके सामने छह सुराही लाई गई, चार सुराही में साप होते हैं जबकि दो में नहीं| जादूगरनी को उस सुराही में हाथ डालना है जिसमें साप नहीं है अब तक मैथस के साथ कबीले का सरदार भी महल में प्रवेश करना शुरू कर चुका था|

Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर

Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी

Australian People 0 सालो से गायब हो रहे आस्ट्रेलिया के लोग?

Deep Trap 1 पति से खुश नही थी, तो जंगल में कर दी ये कांड?

Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?

उस बुजुर्ग आदमी ने जो बारूद बनाया था उसे महल के चारों तरफ बिछाने का काम शुरू हो गया वहीं महल के अंदर जादूगरनी की परीक्षा लेने की प्रक्रिया शुरू थी| जब वह सुराही में हाथ डालती है तो अंदर से सांप निकलता है, जो उसे नहीं काटता पर उसे इतना तो पता चल जाता है कि वह अपनी शक्ति खो चुकी है| वह उसके साथ कुछ करता इससे पहले मैथस पहुंच गया वहां अब तक कबीले का सरदार भी महल में घुस चुका था एक एक करके सारे सिपाहियों को मारने लगा| राजा के बेटे को भी मारने में कामयाब हुआ जो अपने बाप को मारकर मे मेमन से हाथ मिलाया था|

वहीं दूसरी तरफ मेमन तथा मैथस के बीच लड़ाई हो रही थी लड़ाई के दौरान धोखे से उसकी आंखों में रेत डाल दी गई इसी दौरान एक तीर बाज उस पर हमला करने के लिए तीर चला दिया| उसे बचाने के लिए जादूगरनी उसके सामने जाने लगी यह वही पल था जिसे जादूगर ने उसके भविष्य में देखी थी तीर वाला शख्स मारने के लिए दोबारा से उसकी तरफ बढ़ने लगा पर इससे पहले जादूगर ने उसे मार दी| अब मैथस उठ खड़ा होता है अपने पीठ पर लगे तीर को बाहर निकालता है उसी तीर से मेमन पर निशाना साधने लगा मेमन फुल कॉन्फिडेंस में था|

तीर उसके शरीर में घुस गई

वह तीरों को रोक लेगा क्योंकि वह इसकी अच्छी तरह से अभ्यास किया हुआ था मगर तीर की स्पीड इतनी तेज थी कि उसके तलवार से भी नहीं रुकी तीर उसके शरीर में घुस गई वह महल से नीचे गिरने लगा| उसी समय उसके साथी भी बारूद में आग लगा दिए थे बारूद से एक जोरदार धमाका हुआ जिसमें मेमन जलकर खत्म हो गया|

उसके मरने के बाद मैथस को यहां का राजा बना दिया गया सुबह कबीले का सरदार वापस आया उससे अलविदा कहकर वहां से चला गया इसी समय जादूगरनी द्वारा पता चला उसकी शक्ति अभी भी खत्म नहीं हुई थी मेमन से झूठ इसलिए बोल रही थी ताकि वह उससे दूर रह सके इसी के साथ यह स्टोरी यहीं पर समाप्त होती है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment