Dream 11 1st Winner: आईपीएल सीजन पर ड्रीम 11 फैंटेसी यूजर्स के लिए शानदार इनामो का बरसात करते नजर आ रहा है| जहा कई यूजर्स ड्रीम 11 पर करोडपति बनने का सपना देख रहे है, वही कई यूजर्स के सपने भी पुरे होते नजर आ रहा है| बतादे की आईपीएल सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट रायडर और रॉयल चैलेन्ज बैंगलोर (KKR Vs RCB) का हुवा है| जिसमे रॉयल चैलेन्ज बैंगलोर ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया है|
Dream 11 1st Winner फैंटेसी लीग
आईपीएल के पहले मैच में ड्रीम 11 ने अपने मेगा फैंटेसी पर 35 करोड़ का इनाम रखा था, जहा यूजर्स 49 रूपये लगाकर टीम बनाये थे| इस फैंटेसी लीग में टोटल 1 करोड़ 60 लाख से अधिक टीम शामिल हुए और इसमें 63 प्रतिशत यूजर्स के पैसे वापस आये है| जहा इस फैंटेसी लीग में प्रथम आने वाले यूजर्स को 3 करोड़ रूपये का इनाम दिया जाना था| लेकिन इस फैंटेसी लीग में एक साथ 3 यूजर्स प्रथम आ गए, जिस वजह से इन तीनो ही यूजर्स को एक करोड़ 10 लाख का इनाम मिला है|
Dream 11 1st Winner यूजर्स
बतादे की पहले मैच में ही RCB ने KKR को 7 विकेट से हरा दिया था, वही इस मैच में दोनों टीमो के खिलाडियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया था| खिलाडियों द्वारा किये गए प्रदर्शन को ड्रीम 11 पॉइंट के रूप में देता है जिससे टोटल सबसे ज्यादा बनने वाला यूजर्स पहला नंबर पर आता है| लेकिन आज के मैच में 3 यूजर्स ने एक जैसे ही टीम बना कर एक जैसे इनाम अपने नाम करने में सफल रहे है| लेकिन आज हम उनमे से सिर्फ एक यूजर्स के ड्रीम टीम के बारे में बताएँगे|
आईपीएल Dream 11 1st Winner, जीते 3 करोड़ और रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी!
Dream 11 1st Winner प्रोफाइल
बतादे की पहले ही मैच में 3 यूजर्स 49 रूपये लगाकर करोडपति बन गये, जिसमे CM44341 CRUSADERS, JATIN JUNIORS और DREAM 2912 नाम से यूजर्स शामिल है| इनमे से हम एक यूजर्स CM44341 CRUSADERS के ड्रीम टीम के बारे में बताएँगे| बता दे की CM44341 CRUSADERS ड्रीम 11 अप्रैल 2021 में ज्वाइन किया था, जहा उन्होंने अभी तक एक हजार से ज्यादा लीग में भाग लिया है| वही 6 स्पोर्ट मैच के साथ 611 सिरीज में भी अपनी किस्मत आजमा चुके है|

Dream 11 1st Winner ड्रीम टीम
ड्रीम 11 पर पहले रैंक में आना किसी के लिए भी आसान नहीं नहीं होता है, ऐसे में यूजर्स को अपनी स्कील और किस्मत का साथ होना भी जरुरी है| बतादे की आईपीएल के पहले मैच में प्रथम आने वाले तीनो यूजर्स ने सेम टीम बनाए थे, जिसमे से 9 खिलाडी तो ड्रीम टीम में रहे किन्तु 2 खिलाडी कम पॉइंट बनाये|
- विकेटकीपर – CM44341 CRUSADERS ने फिलिफ साल्ट को अकेला चुना था, जिसने 122 पॉइंट हासिल किया है| वही CM44341 CRUSADERS ने इसे अपना उपकप्तान चुना जिससे बढ़कर 183 पॉइंट हो गया|
- बैट्समैन – इस मैच में यूजर्स ने 4 बैट्समैन को चुना था जिसमे A रघुवंशी 54 पॉइंट, रजत पाटीदार 74 पॉइंट, अजिक्या रहाने 122 पॉइंट और विराट कोहली ने 109 पॉइंट हासिल किया है|
- ऑलराउंडर – यूजर्स ने ऑलराउंडर में 3 खिलाडी को चुना था जिसमे L. लिविंगस्टोन 37 पॉइंट के साथ ड्रीम टीम से बाहर रहे| वही K. पंड्या 107 पॉइंट और सुनील नारायण 126 पॉइंट रहा, जहा यूजर्स ने सुनील नारायण को कप्तान बनाया था जिस वजह से पॉइंट बढ़कर 252 हो गया|
- बॉलर – यूजर्स ने 3 बॉलर खिलाडियों को चुना था जिनमे J. हेजलवुड 74 पॉइंट, R. सलाम 42 पॉइंट वही वरुण चक्रवर्ती 34 पॉइंट के ड्रीम टीम में शामिल नहीं हो सके|

Disclaimer
आईपीएल मैच के दौरान बहुत से ऐसे फैंटेसी एप है, जहा लोग काफी ज्यादा पैसा लगाकर लाखो रूपये जितने का सपना देखते है| ऐसे में इन जैसे फैंटेसी एप का अधिक से अधिक उपयोग इसके लत लगा सकते है, जिससे आर्थिक नुकसान के साथ मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है| ऐसे एप से बचे व इन जैसे एप पर होने वाले लीग में जितने की संभवना बहुत ही ना के बराबर होता है| हम और हमारी टीम आपसे आग्रह करते है की कृपया ऐसे फैंटेसी एप से दुरी बनाये रखे|