Dream 11 2nd Winner: आईपीएल के पहले मैच में ही कुछ लोग करोडपति बन गए है, वही आईपीएल सीजन के दुसरे मैच में प्रतीक ने 49 रूपये लगाकर ड्रीम 11 बन अपने स्कील और किस्मत के भरोसे टीम बनाया था| जो की सफल रहा और आईपीएल सीजन के दुसरे मैच में ही करोडपति बन गया| तो चलिए आपको इस लेख के जरिये बताने वाले है प्रतिक के ड्रीम टीम के बारे में जिन्होंने प्रतीक को आज करोडपति बना दिया है|
Dream 11 2nd Winner
बतादे की आईपीएल सीजन का दूसरा मैच रविवार को दोपहर 3:30 को स्टार्ट हो गया था| यह मैच सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच खेला गया था, जहा सनराइज हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 286 रनों का शानदार स्कोर बनाया था, वही इसका पिच करते हुए राजस्थान रॉयल ने भी 6 विकेट खोकर 242 रनों में ही सिमट गया| यह मैच सनराइज हैदराबाद ने 44 रनों से जीत लिया था|
Dream 11 2nd Winner फैंटेसी
बतादे की आईपीएल सीजन में ड्रीम 11 अपने यूजर्स के लिए मेगालीग फैंटेसी में करोडो रूपये का इनाम अपने एप पर लाते रहते है| ऐसे में ड्रीम 11 ने आईपीएल के दुसरे मैच में जो की सनराइज हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के साथ हुवा था| इस मैच में टोटल 35 करोड़ का इनाम रखा गया था, जिसमे लगभग 1 करोड़ से 60 हजार से अधिक टीमो ने भाग लिया था| ऐसे में प्रतीक ने अपने अपने बेहतर स्कील और अच्छी किस्मत से इस लीग में टोटल 1422 पॉइंट पाकर पहले रैंक के साथ 3 करोड़ रूपये जीत लिया|
Dream 11 2nd Winner प्रोफाइल
आईपीएल के दुसरे मैच पर पहले रैंक में आने वाले प्रतीक ने ड्रीम 11 पर मई 2018 से टीम बनाते हुए आ रहे है| ड्रीम 11 पर प्रतीक का यूजर नाम Parteek Performers 11 है, जहा अभी तक प्रतीक ने 616 से अधिक मैचो में 1000 से अधिक टीमे बनाकर अपनी किस्मत आजमाते आ रहे है| ऐसे में आईपीएल के दुसरे मैच में प्रतीक 6 सालो बाद करोडपति बन गए है| बतादे की ड्रीम 11 में जीते गए इनाम की टोटल राशी में भारत सरकार 30 प्रतिशत तक टैक्स ले लेता है याने की प्रतीक को 3 करोड़ में से केवल 2 करोड़ 10 लाख रूपये ही मिलेंगे|

Dream 11 2nd Winner टीम सलेक्शन
ड्रीम 11 में किसी भी फैंटेसी में पहले रैंक में आना मतलब लाखो टीम से अलग अपनी टीम बनाना है| ऐसे में मेगालीग जैसे फैंटेसी जहा एक साथ करोडो टीम भाग लेते है, उन सभी को पीछे छोड़ पहले रैंक में आने का मतलब किस्मत के साथ साथ मैच से जुड़े बारीक़ से बारीक़ चीजो का भी ध्यान रखना होता है| जिससे सही और बेहतर खिलाडी का चयन जरुरी है, ताकि जब खिलाडी मैदान में उतरे तो वो आपके सपने को पंख लगा दे| तो चलिए बताते है प्रतीक ने किन किन खिलाडियों को अपने ड्रीम टीम में चुना था|
आईपीएल Dream 11 1st Winner, जीते 3 करोड़ और रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी!
- विकेटकीपर – आईपीएल का दूसरा मैच विकेटकीपर के लिए काफी बढ़िया साबित हो सकता है, इस बात का ध्यान रखते प्रतीक ने अपने ड्रीम टीम में 4 विकेटकीपर को चुना था| जिसमे H. क्लासेन 82 पॉइंट, ध्रुव जुरेल 144 पॉइंट वही ईशान किशन ने 220 पॉइंट बनाये थे| इसमें प्रतीक ने इशान किशन को कप्तान चुना था जिससे ईशान का पॉइंट दुगुना होकर 440 हो गया| वही संजू सैमसन सब्सटयूट में आकर 136 पॉइंट हासिल किया, जहा इसे प्रतीक ने उपकप्तान चुना था जिससे पॉइंट बढ़कर 204 हो गया|
- बैट्समैन – प्रतीक ने अपने ड्रीम टीम में 3 बैट्समेन को चुना था जिसमे T. हेड 139 पॉइंट, S. हेतमायर 92 पॉइंट और शुभम दुबे ने 76 पॉइंट हासिल किये|
- ऑलराउंडर – प्रतीक ने इस बार मैच का सही प्रेडिक्शन करते हुए केवल एक ही ऑलराउंडर चुना था, जिसमे अभिषेक शर्मा 60 पॉइंट बना ड्रीम टीम शामिल करे|
- बॉलर – आईपीएल के दुसरे मैच में बैट्समैन का जलवा था इस वजह से बॉलर इस बार फीके नजर आये| वही प्रतीक ने अपने ड्रीम टीम में तुषार देशपांडे 89 पॉइंट, हर्शल पटेल 61 पॉइंट और मोहम्मद शमी 35 पॉइंट को शामिल किया था| हालाँकि मोह्हमद शमी ड्रीम टीम में शामिल नहीं हो पाए|

Disclaimer
ड्रीम 11 जैसे फैंटेसी एप में हर कोई पैसा लगाकर करोडपति बनने का सपना देख रहा है, ऐसे में इन जैसे फैंटेसी एप का अधिक से अधिक उपयोग आपको अथिक और मानसिक समस्या दे सकता है| ऐसे एप में बड़े सपने देखने की वजह से अधिक से अधिक इसका उपयोग किया जा रहा है जिस वजह से इसके लत लगने की संभवना बहुत बढ़ जाती है|