Plane Hijack Story: सोचो आप कहीं कार से जा रहे हो इसी टाइम आपको पता चले आपके सामने एक दूसरी कार है उस कार में बैठे लोगों का मकसद बहुत बुरा है|वे कुछ ही देर बाद शहर में पहुंचकर पूरा शहर तबाह कर देंगे यदि उन्हें कोई रोक सकता है तो वे हैं सिर्फ आप| पर बुरी बात यह है कि आपके साथ कार में और भी कई लोग हैं आप किसी की भी जान खतरे में नहीं डालना चाहते पर सोचो यही सेम सिचुएशन एक प्लेन के साथ हो|
सेम ऐसा ही उस प्लेन के पायलट को भी करने को कहा जाए तो सोचो क्या वह पायलट ऐसा कर पाएगा या फिर नहीं? स्टोरी की शुरुआत हुई अमेरिका देश के न्यूयॉर्क सिटी से जहां के एयरपोर्ट पर कुछ प्लेन टेकऑफ की तैयारी कर रहे हैं| सुबह के कुछ प्लेन उड़ान भर चुके हैं तो कुछ उड़ान की तैयारी कर रहे हैं| यात्री भी समय अनुसार अपने सीट की ओर बढ़ रहे थे फिलहाल अभी के लिए सारी चीजें नॉर्मल है अब तक उस प्लेन के टेकऑफ करने का समय भी हो चुका था|
Plane Hijack Story | जब आसमान में ही हाईजेकर को मार गिराया
पर इससे पहले सभी पैसेंजर से कहा गया कि व अपना सीट बेल्ट लगा लें हम जल्द ही उड़ान भरने वाले हैं इधर यह पैसेंजर प्लेन उड़ान की तैयारी कर रही है तो उसी की थोड़ी दूर पर एक दूसरी प्लेन थी| जिसमें दो रशियन एजेंट एयरक्राफ्ट क्लीनर के भेस में उस प्लेन में है यहां तो टोटल 4 क्लीनर थे जो आए प्लेन की साफ सफाई के लिए थे और उन चार में से दो लोग रशियन एजेंट होंगे|
बाकी दो लोगों की इसकी कोई खबर नहीं जब तक उन्हें पता चला बहुत देरी हो चुकी थी वे दोनों एजेंट हथियार के साथ उन पर हमला कर दिए हैं| जिनके एक ही हमले में दोनों बेहोश हो गए इस तरह ये दोनों लोग बिना परमिशन के प्लेन को वहां से रनवे की ओर ले जाने लगे| यह सब करने का इनका मकसद है क्या? यह तो हमें आगे चलकर पता चलेगा पर यह कर क्या रहे हैं यह बहुत गौर करने वाली बात थी उन दोनों में से एक ने प्लेन का कंट्रोल संभाला तो दूसरी यूएस आर्म फोर्स को हैक की और फिर सभी एप्लीकेशन को ब्लॉक कर दी|
ताकि यह खबर बाहर ना जा सके लेकिन जो कंट्रोल टावर पर है वे तो आसानी से देख पा रहे थे प्लेन को जब वे देखते हैं कि प्लेन रनवे की तरफ बढ़ रहा है तो वे उन्हें इफॉर्म करने की कोशिश किए कि प्लेन को रनवे पर ना ले जाया जाए| हमें किसी तरह की कोई परमिशन नहीं मिली है उस रनवे पर सामने से एक पैसेंजर प्लेन आ रही है वहां जाना खतरे से खाली नहीं होगा| पर इन दोनों ने उनकी एक नहीं सुनी जबकि कहने लगे कि रनवे अभी खाली किया जाए सामने वाली फ्लाइट को डिले करो फ्लाई तो पहले हम ही करेंगे|
सामने की पैसेंजर प्लेन टेक ऑफ के लिए रेडी है
स्टार्टिंग में कंट्रोल टावर इस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लिए बल्कि यही कह रहे थे कि हम ऐसा नहीं कर सकते, सामने की पैसेंजर प्लेन टेक ऑफ के लिए रेडी है आप प्लेन को रनवे से दूर ले जाइए| आप लोग चाहते क्या है यह हम बाद में बातें करेंगे पर वे एजेंट उनकी एक नहीं सुने बल्कि वे भी उसी रनवे पर प्लेन को आगे लेकर बढ़ गए| इस तरह यह दोनों प्लेन एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थी|
अब तक उस पैसेंजर प्लेन का पायलट भी यह सब देख लिया था कि सामने से एक दूसरी प्लेन उनकी तरफ बढ़ रही है वे भी कंट्रोल टावर से यही सवाल किए कि हम सामने क्या देख रहे हैं इमीडिएट उस प्लेन को सामने से हटने को कहो वरना यह दोनों प्लेन आपस में क्रैश कर जाएंगे| क्योंकि अब तक वह प्लेन भी अपने फुल स्पीड में आ गए थे अगर उसे रोका भी गया तो सामने वाले प्लेन से टकराने से पहले नहीं रुकेगी|
पर जब कंट्रोल टावर से कहा गया कि हम कुछ नहीं कर सकते वे हमारी बात मान ही नहीं रहे हैं इस तरह कैप्टन ने तुरंत डिसीजन लिया प्लेन जिस स्पीड में थी उसे वैसे ही चलने दिए हैं उन्हें उम्मीद है सामने वाले प्लेन तक पहुंचने से पहले हम टेक ऑफ कर लेंगे| फाइनली ऐसा हुआ भी दोनों प्लेन एक दूसरे की तरफ बढ़ रहे थे आगे चलकर दोनों एक साथ टेकऑफ भी किए किस्मत अच्छी थी ये आपस में नहीं टकराए बिल्कुल पास से होकर गुजर गए|
पैसेंजर प्लेन का पायलट एक प्रॉब्लम से बचा ही था कि तभी देखता है कि कम रनवे पर टेकऑफ करने की वजह से सामने की ऊंचाई बिल्कुल कम है बिल्डिंग बिल्कुल सामने थी | पर इनके साथ कुछ बुरा होता यह जैसे-तैसे प्लेन को बिल्डिंग से टकराने से बचा लिए इस तरह कैप्टन मरते-मरते बचे ही थे| कि तभी उन्हें कंट्रोल टावर की ओर से बताया गया कि जो प्लेन अभी-अभी तुम्हारे सामने से टेक ऑफ की है उसमें हाईजैकर है उसका पीछा करो|
हाईजैकर अपने बॉस से कांटेक्ट कर बताते हैं
जबकि हाईजैकर अपने बॉस से कांटेक्ट कर बताते हैं बॉस पहला स्टेप कंप्लीट हो चुका है सेकंड स्टेप इन प्रोसेस, अब तक कंट्रोल टावर प्लेन के हाईजैक होने की खबर आर्म फोर्स को देना चाहते थे पर वे दोनों एजेंट उनके सिस्टम तथा एप्लीकेशन को कब का हैक कर चुके थे| इसलिए पर्सनली यह खबर एयरफोर्स तक पहुंचाई गई पर वे इतनी आसानी से किसी भी एयरक्राफ्ट को उस प्लेन के पीछे भेजने को तैयार नहीं थे|
कहते हैं कि जब तक हमें पूरी जानकारी नहीं मिल जाती कि वे लोग है कौन उनका मकसद क्या है तब तक हम कोई कदम नहीं उठा सकते हैं| एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरे तथा उनके फिंगरप्रिंट से जब उन दोनों एजेंट के बारे में जानकारी निकाली गई तो उन्हें पता चला यह रशियन एजेंट हैं यह कुछ समय पहले ही बहुत बड़े बैंक लूट को अंजाम दिए हैं इतना जानकर इन्हें एक बात तो पता चल चुका है उनका मकसद फिरौती का बिल्कुल नहीं है| वे कुछ और ही करना चाहते हैं उन्हें लेकर इनके मन में तरह-तरह के सवाल थे पर अगले पल इनके सारे सवालों का जवाब मिलने वाला था|
जैसा कि इनका सारा सिस्टम पहले से हैक हो चुका है जिसे कंट्रोल कर रहे थे वे एजेंट उसी की हेल्प से उनका बॉस उनसे वीडियो कॉल किया| जिसे ये अपने मॉनिटर स्क्रीन पर बिल्कुल क्लियर देख पा रहे हैं पर उसका चेहरा ब्लर था ये ना ही उसका आवाज पहचान सकते हैं ना ही शकल ये लोग उनसे पूछना चाहे कि तुम चाहते क्या हो? मकसद क्या है तुम्हारा पर बॉस सही से कुछ भी जवाब नहीं दिया, बस इतना कहा बहुत बड़ी तबाही होगी|
हजारों लोग मारे जाएंगे, बचा सकते हो तो बचा लो तुम्हारे पास सिर्फ 60 मिनट समय है| सबसे पहले ये लोग यह पता करने की कोशिश किए आखिर यह कहां पर बैठा है जहां से यह सारा प्लान कर रहा है| जब इसका लोकेशन निकाला गया तो पता चला यह लोकेशन है ऑस्ट्रेलिया पर ऐसा कैसे हो सकता है कि कोई इतना दूर बैठकर यह सब करेगा इसका मतलब एक ही है वह अपना आईपी एड्रेस बदलकर यह कर रहा है ताकि कोई उसका एग्जैक्ट लोकेशन पता ही ना कर पाए|
कोई भी एयरक्राफ्ट उस प्लेन का पीछा नहीं कर सकता
अभी के लिए यह सोचते हैं कि कैसे भी करके उस प्लेन को जमीन पर लाया जाए इसके लिए चाहे उस प्लेन को ही क्यों ना तबाह करना पड़े ऐसा करना काफी हद तक आसान है जिसमें इनकी मदद आर्म फोर्स कर सकते हैं| पर जब उनसे कांटेक्ट बनाने की कोशिश की गई तो कांटेक्ट हुआ ही नहीं यानी कोई भी एयरक्राफ्ट उस प्लेन का पीछा नहीं कर सकता| आगे यह पता किया गया कि क्या कोई ऐसा विमान है जिससे हम कांटेक्ट कर सकते हैं|
Jail to Jungle | जेल से जंगल में भागे कैदी, अपने ही साथियों के साथ किया ये काण्ड
तो बताया गया हां एक प्लेन है जो उस प्लेन के टेकऑफ करने के समय ही उड़ान भरा था पर यह उससे मदद नहीं ले सकते हैं| क्योंकि उसमें सिविलियंस हैं यह उनकी जान जोखिम में नहीं डालना चाहते हैं दोबारा यूएस एयरफोर्स से कांटेक्ट करने की कोशिश की गई पर कोई फायदा नहीं, इस तरह इनके पास एक ही रास्ता है इन्हें उस प्लेन से मदद लेनी होगी| फाइनली कैप्टन से कांटेक्ट किया गया बताया गया फ्लाइट 117 हाइजेक हो चुका है कैप्टन ने भी कहा कि हमने भी देखा उससे तो हम मरते-मरते बचे हैं|
शुक्र है सारी चीजे बिल्कुल सही है लैंडिंग गियर टच डाउन वगैरह सब कुछ नॉर्मल है आगे कैप्टन का काम बताया गया कि वे उस प्लेन का पीछा करें| पर कैप्टन ऐसा करने को बिल्कुल रेडी नहीं है लेकिन जब यह कहा गया कि वह प्लेन वाशिंगटन डीसी की ओर तरफ गई है| जैसा उसने कहा है अगर वह कोई बड़ी तबाही मचाना चाहता है तो उसका एक ही तरीका है वह है न्यूक्लियर पावर प्लांट अगर उसने प्लेन को वहां ले जाकर क्रैश किया तो बहुत बड़ी तबाही होगी|
हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे हमें ऐसा होने से रोकना होगा काफी सोचकर कैप्टन ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है आप किसी फाइटर जेट की मदद क्यों नहीं लेते हैं पर इनके सॉफ्टवेयर में तो माल फंक्शन है ये उस प्लेन के सिवाय किसी से भी कांटेक्ट नहीं कर पा रहे हैं| कैप्टन को हिम्मत दी गई कि तुम कर सकते हो तुमने एयरफोर्स में भी काम किया है हम कर सकते हैं प्लेन जैसे ही 1000 फीट की ऊंचाई पर दिखे उसे वहीं शूट कर दो|
पैसेंजर के साथ कुछ भी बुरा हुआ तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे
ऐसा करने पर बाकी पैसेंजर की जान का खतरा था दूसरा कोई रास्ता ना होने की वजह से कैप्टन ऐसा करने को रेडी हुए पर आगे बढ़ने से पहले यह कह कर गए कि अगर इसमें किसी भी पैसेंजर के साथ कुछ भी बुरा हुआ तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे| कैप्टन को यह बात अच्छी तरह से पता है हम जैसे उस प्लेन के करीब पहुंचेंगे प्लेन में टर्बुलेटर यात्रियों को सच पता चल ही जाएगा इसलिए वे चाहते हैं कि अभी से सभी यात्रियों को बता दिया जाए कि हम करने क्या वाले हैं|
कोपायलट सारी बातें एयर होस्टेस को बताया कि फ्लाइट 117 हाईजैक हो चुका है हम उसे 5000 फीट की ऊंचाई पर हिट करने वाले हैं यात्रियों को बता दिया जाए कि इस काम में रिस्क है| इसलिए वे आने वाले खतरे के लिए रेडी रहे हैं कैप्टन द्वारा पैसेंजर को सारी बातें बताई तो गई पर दोबारा से एयरफोर्स ऑफिसर्स भी उनसे यह बात कहा कि जो हम करने जा रहे हैं इसमें आप लोगों की जान का खतरा है|
पर हाईजैकर का इरादा हमारे जान से भी बड़ा है वे न्यूक्लियर पावर प्लांट पर प्लेन क्रैश कराना चाहते हैं अगर वे ऐसा किए तो पूरे शहर के लोग मारे जाएंगे इसलिए हम चाहते हैं कि आप लोग हमारे साथ कोऑपरेट करो| हमारे पास सिर्फ एक घंटे का समय है आप लोगों की हिम्मत ही सैकड़ों लोगों की जिंदगियां बचा सकती है सभी पैसेंजर उनके बाद तो से एग्री थे पर इसी बीच एक बंदा उठ खड़ा हुआ कहने लगा हम दूसरों के लिए खुद क्यों मरे पर उन्हीं के बीच दो बंदे एयरफोर्स के थे वे उठ खड़े हुए|
कहने लगे ज्यादा शोर शराबा मत मचाओ जैसा कहा गया है हमें वैसा ही करना होगा लाखों लोगों का जीवन हमारे हाथों में है हम ऑफिसर्स देश के लिए अपनी जान निछावर करने को रेडी रहते हैं| लेकिन आज जब आप लोगों की बारी आई तो आप लोग पीछे हट रहे हो मैं यहां रहते हुए ऐसा नहीं होने दूंगा मैं रिक्वेस्ट करता हूं मेरे साथ-साथ आप लोग भी कॉपरेट करें त तभी हम आने वाले तबाही को रोक पाएंगे| इतनी सारी बातें होने के बावजूद भी उनमें से कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं जो इस बात से एग्री नहीं है|
हमे ऐसा कदम उठाने के लिए कभी नहीं कहते
उनका कहना है यह तो सुसाइड है हम मारे जाएंगे पर वह एयरफोर्स ऑफिसर्स उन्हें समझाया कि तुम्हें अपने जान का जितना परवाह है इससे ज्यादा परवाह उन लोगों को है वे हमें इस तरह नहीं मरने देंगे| अगर इसका कोई दूसरा अल्टरनेटिव सोर्स होता तो हमे ऐसा कदम उठाने के लिए कभी नहीं कहते, इसलिए हम आखिरी बार कह रहे हैं जैसा कहा जाता है हमें वैसा ही करना होगा| इस ऑफ में यदि हम सभी लोग एक साथ रहे तो हो सकता हो तबाही को रोकने के साथ हम भी बच जाएं|
इस तरह एयर होस्टेज कैप्टन को इफॉर्म की सभी पैसेंजर हमारी बात मानने को रेडी हैं आप जैसा कहेंगे हम लोग वैसा ही करेंगे इस तरह कैप्टन को उस प्लेन का लोकेशन दिया गया| फाइनली यह प्लेन भी उसी प्लेन की ओर निकल पड़ा उन हाईजैकर को रोकने के लिए कैप्टन क्या करेंगे, इसका तो अभी कोई आईडिया नहीं था| इसलिए कोपायलट ने पूछा कि क्या प्लान है, इस सवाल का जवाब तो कैप्टन ने नहीं दिया पर इतना जरूर कहा पहले प्लेन के पास पहुंचते हैं फिर देखते हैं क्या करना होगा|
अब तक उन हाईजैकर को भी पता चल चुका है एक पैसेंजर प्लेन आ रही है उन्हीं की ओर यह लोग भी पूरी तरह तैयार हो गए हैं क्योंकि इन्हें भी डाउट हो गया है जरूर आगे कुछ होने वाला है इतनी आसानी से यह हमारे मकसद को पूरा होने नहीं देंगे| फाइनली कैप्टन जैसे ही हाईजैकर प्लेन के पास पहुंचे सभी यात्रियों को सीट बेट लगाकर मजबूती से बैठने को कहा गया थोड़े समय पीछा करने के बाद कैप्टन सामने वाले प्लेन के इंजन को नुकसान पहुंचाने को सोचे इसमें वे कुछ हद तक कामयाब भी हुए|
इसी टाइम उन्हें बताया गया कि कैसे भी करके हाईजैकर के प्लेन को नीचे लाओ क्योंकि जमीन पर आर्मी मिसाइल के साथ खड़ी थी फाइनली उन्होंने जैसे ही प्लेन को देखा मिसाइल लॉन्च कर दिया मिसाइल जैसे ही प्लेन के करीब पहुंची इन्हें लगा निशाना बिल्कुल परफेक्ट है पर थोड़ी सी चूक हो गई| वह हाईजैकर के बिल्कुल सामने से गुजरी यह देख उनके पसीने ही छूट गए पर फिर भी हाईजैकर बाल-बाल बचे हैं इधर जैसे ही निशाना चुका|
पहले हमले से बचने के बाद कैप्टन आगे क्या करें
यह खबर न्यूक्लियर पावर प्लांट के आसपास के एरिया में फैला दी गई लोगों को शहर छोड़कर दूर जाने को कहा गया| पहले हमले से बचने के बाद कैप्टन आगे क्या करें इन्हीं सब बातों को सोच ही रहा था तभी वह दो एयरफोर्स ऑफिसर्स पहुंचा वह भी कैप्टन की मदद करने लगा पूछता है कि आगे क्या सोचा है क्योंकि इनके पास समय भी बहुत कम है 40 मिनट के अंदर ही प्लेन न्यूक्लियर पावर प्लांट तक पहुंच जाएगी|
वह आर्मी ऑफिसर्स कॉकपिट में वैसे ही नहीं आया था उसके दिमाग में एक तगड़ा प्लान चल रहा था कैप्टन से कहने लगा एक बार फिर प्लेन के करीब चलो पर कैप्टन पूछते हैं कि उसके बाद क्या करना है| पर यहां कैप्टन को कोई जवाब नहीं दिया गया अभी मैं जैसा कहता हूं वैसा करो पर अब तक वह प्लेन उनसे काफी आगे निकल चुकी थी| उसका एग्जैक्ट लोकेशन पता करने के लिए वापस से एटीसी से कांटेक्ट किया गया|
फाइनली जैसे ही लोकेशन मिला कैप्टन प्लेन के पास पहुंच गए| नजदीक पहुंचते ही कैप्टन ने देखा हाईजैकर के प्लेन का कंट्रोल इनके हाथों में आ गया है यह बात जब हाईजैकर को पता चली तो वे समझ नहीं पाए यह कैसे हो रहा है स्टार्टिंग में इन्हें लगा शायद यह सॉफ्टवेयर में माल फंक्शन है कोई बाहर से प्लेन को कैसे कंट्रोल कर सकता है पर अगले पल सारी चीजें पहले की तरह हो गई| प्लेन अभी भी हाईजैकर के कंट्रोल में है |
अब तक यह न्यूक्लियर पावर प्लांट के काफी नजदीक पहुंच चुके थे आगे जब दोबारा से हाईजैकर के प्लेन को कंट्रोल में लाने की कोशिश की गई तो वे इस बार ऐसा नहीं होने दिए हैं इससे बचने का एक ही तरीका था कि वे प्लेन के सारे इलेक्ट्रिक पावर यहां तक कि इंजन को भी बंद कर दें पर ऐसा करने पर प्लेन अचानक से नीचे आने लगेगा| पर यहां वे तो खुद मरने के लिए आए थे इसलिए रिस्क भी उठा लिए हैं प्लेन के सारे पावर को ऑफ करते ही वह नीचे जाने लगी|
ऐसा होते ही कैप्टन को नेविगेशन सिस्टम में वह प्लेन भी दिखाई देना बंद हो गया कुछ सेकंड तक कांटेक्ट बनाने की कोशिश की गई, जब प्लेन दोबारा से कांटेक्ट में नहीं आया तो कैप्टन ने मान लिया प्लेन क्रैश हो चुका है| पर जो एयरफोर्स ऑफिसर्स है वो मानने को तैयार ही नहीं है कहने लगा ऐसे कैसे हो सकता है वे न्यूक्लियर पावर प्लांट के पहले प्लेन को नीचे ले जाएंगे ही नहीं|
इनके पास अभी भी 10 सेकंड बाकी हैं
पर इनके पास अभी भी 10 सेकंड बाकी हैं अगर 10 सेकंड के अंदर ही प्लेन के बारे में कुछ पता नहीं चला तो मतलब साफ है प्लेन की टक्कर जमीन से हो चुकी है क्योंकि जहां से प्लेन का पावर ऑफ हुआ था| वहां से जमीन पर टच डाउन होने में 30 सेकंड लगने वाले थे पर 10 सेकंड पूरे होते, इससे पहले हाईजैकर इंजन को ऑन करके प्लेन को वापस से टेक ऑफ कर लिए पर कैप्टन को इसकी जानकारी जरा भी नहीं हुई उन्हें लग रहा था कि प्लेन क्रैश हो चुका है|
पर अगले पल कुछ पैसेंजर की नजर साइड में पड़ी जहां वह देखते हैं कि प्लेन अभी भी बिल्कुल सही सलामत है वह उनके बगल से ही गई है| एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स जब पैसेंजर के बीच आया तो लोगों ने देखा कि वह बहुत परेशान है वे कुछ नहीं कर पा रहे हैं प्लेन में दो स्काई ड्राइवर थे उन लोगों ने कहा कि शायद हम इनका कुछ कर सकते हैं| प्लान ये है कि उस प्लेन के ऊपर जाएं जब यह बिल्कुल करीब रहेंगे कैसे भी करके उस प्लेन में एक बड़ा सुराग किया जाए ताकि ये आसानी से उस प्लेन में जाकर हाईजैकर को रोक पाएं|
पर ऐसा करना खतरे से खाली नहीं है उन दोनों की जान भी जा सकती थी ऐसा करने से एयरक्राफ्ट ऑफिसर साफ इंकार कर दिया| बाकी पैसेंजर भी उन दोनों को समझाएं कि एक प्लेन से दूसरे प्लेन पर जंप करना सुसाइड करने के बराबर है| इधर यह लोग स्काई डाइवर को समझाने में लगे ही थे कि तभी एयर होस्टेस को एक प्लान आया कहने लगी यदि किसी भारी चीज उस प्लेन की इंजन पर हमला करें तो शायद हम उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं, हो सकता है वह क्रैश भी कर जाए|
पर वह भारी चीज कहां से लाएंगे इसका भी उस एयर होस्टेस के पास उपाय था| उनके पास जो फूट ट्रॉली है उसे वे कोल्ड ड्रिंक तथा बाकी चीजों से भर देंगे ताकि उसका वजन बढ़ जाए| फाइनली सारी चीजें प्लान के अनुसार चलने लगी| ये जैसे उस प्लेन के ऊपर पहुंचे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाने को कहा गया क्योंकि चलते प्लेन का डोर जैसे ही ओपन होगा अंदर की हवा बड़ी तेजी से बाहर निकलेगी ऐसे में यदि कोई भी बिना सीट बेल्ट का होगा तो आसानी से बाहर गिर जाएगा|
फाइनली वह समय भी आ गया जब ट्रॉली को नीचे फेंका जाएगा| कैप्टन से परमिशन मिलते ही पहली ट्रॉली नीचे फेंकी गई पर दुर्भाग्यवश ट्रॉली उस प्लेन से हिट हुई नहीं| यह उम्मीद नहीं खोए दूसरी ट्रॉली फेंकी गई पर इस बार निशाना बिल्कुल एक्यूरेट था ट्रॉली सीधा इंजन में जा लगी जिससे हाईजैकर को एक जोरदार झटका लगा| एक इंजन तो डिस्ट्रॉय हो चुका है पर बाकी तीन इंजन अभी भी वर्किंग कंडीशन में है यानी प्लेन अभी भी सेफ था|
हाईजैकर की प्लेन की विंग का एक बड़ा हिस्सा ही उखड़ गया
तीसरी बार भी किस्मत आजमाई गई ट्रॉली को जैसे ही नीचे फेंका गया वह इंजन में तो नहीं लगी पर उसके विंग में जा लगा| जिससे हाईजैकर की प्लेन की विंग का एक बड़ा हिस्सा ही उखड़ गया ऐसा होते ही सभी पैसेंजर बहुत ही खुश हुए| इस दूसरे हमले के बाद हाईजैकर का कंट्रोल प्लेन से काफी हद तक कम हुआ पर फिर भी वे बड़े जिद्दी थे इतनी आसानी से हार मारने वाले नहीं थे| उनका तो बस एक ही टारगेट है जब तक यह न्यूक्लियर पावर प्लांट तक पहुंच नहीं जाते कैसे भी करके प्लेन को फ्लाई करने का संकल्प लिए|
दो-दो हमले के बाद ये लोग तो मान चुके थे अब हाईजैकर चाहकर भी ज्यादा समय तक फ्लाई नहीं कर सकते प्लेन क्रैश होकर ही रहेगा इधर ये अपनी जीत का जश्न मना ही रहे थे तभी एक पैसेंजर की नजर बाहर पड़ी| जहां वह देखता है कि प्लेन दोबारा से ऊपर आ गई है अब तो ये तीनों ट्रॉली भी नीचे फेंक चुके हैं दोबारा हमला करने का दूसरा रास्ता भी नहीं है| अब तक यह खबर एटीसी तक भी पहुंच चुकी थी वे लोग कैप्टन को वापस से याद दिलाएं कि जो भी हो जाए प्लेन को न्यूक्लियर पावर प्लांट तक पहुंचने से पहले रोकना होगा|
Desert Story | जब 2 लोग फंस गए रेगिस्तान में
इसके लिए चाहे प्लेन में बैठे पैसेंजर की जान ही क्यों ना गवानी पड़े यानी अब इनके पास एक ही रास्ता है यह खुद के प्लेन से उस प्लेन में टक्कर मारें तब तक जब तक कि वह क्रैश नहीं हो जाता| ऐसा करने से पहले कैप्टन सभी पैसेंजर को इफॉर्म किया कि हम बिल्कुल नहीं चाहते हैं ऐसा करना सुसाइड होगा पर हमारे पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है| अगले झटके के लिए सभी सीट बेल्ट लगा लें| फाइनली प्लेन हाईजैकर के करीब पहुंच गई जैसा इन्होंने सोचा था वैसा ही किया|
टक्कर के बाद कई पैसेंजर को काफी गंभीर चोटें भी आई
एक जोरदार टक्कर प्लेन के बैक साइड में मारी इस हमले में जितना इंपैक्ट हाई जेकर की प्लेन पर नहीं हुआ इससे ज्यादा इन्हीं के प्लेन में हुआ| टक्कर के बाद कई पैसेंजर को काफी गंभीर चोटें भी आई इतना सब कुछ होने के बावजूद सारी चीजें अभी भी वैसे ही थी दोनों प्लेन अभी भी फ्लाई कर रहे हैं अब तक जो इस खेल का मास्टर माइंड था उसके बारे में भी पता चल चुका है जो यूएस में ही आर्म फोर्स था|
उसका लोकेशन ट्रैक करके वहां पहुंच गई पर उसे पकड़ पाते इससे पहले उसे पता चल गया वह पकड़ा जा सकता है| इसका भी उसे पता था इसलिए आगे की सारी प्लानिंग करके रखा है जैसे आर्म फोर्स उसके पीछे पड़ी| वह अपने पर्सनल फाइटर जेट से देश छोड़ने के लिए निकल पड़ा| वहीं दूसरी ओर जब दोनों प्लेन करीब आए तो कैप्टन को देखने को मिला पहले टक्कर के बाद हाईजैकर की प्लेन का डोर ओपन हो गया है प्लेन का डोर खुला देख दोनों स्काई ड्राइवर उस प्लेन में जाने को कहने लगे|
पर एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स उन्हें ऐसा करने से रोकने लगा कि हम इस तरह तुम्हें खतरे में नहीं डाल सकते हैं पर दोनों ने उन्हें उम्मीद दिलाया कि हम कोई नॉर्मल स्काई ड्राइवर नहीं हैं बल्कि हम प्रोफेशनल रॉक क्लाइंबर है| कैप्टन को जब यह बात पता चली तो कैप्टन ने भी उन्हें ऐसा करने की परमिशन दे दी फाइनली इनका प्लेन वापस से हाईजैकर प्लेन के ऊपर गया छलांग लगाने से पहले एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स उन्हें गन वगैरह दिया|
उसे पता है वे हाईजैकर बहुत ही खतरनाक है मुकाबला करने के लिए हथियार तो चाहिए ही होगा वह बंदा रस्सी के सहारे लटक तो गया पर डोर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था एक पल के लिए लगा कि वह नीचे गिर जाएगा| पर ऐसा कुछ होता एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स उसकी जान बचाने के लिए वह भी नीचे उतर गया| फाइनली जिसके बारे में इन्होंने सोचा तक नहीं था दोनों हाईजैकर की प्लेन में पहुंच गए, ये जैसे ही कॉकपिट की तरफ बढ़े केबिन में मौजूद हाईजैकर ने उन्हें मॉनिटर स्क्रीन पर देख लिया|
उन्हें मारने के लिए चाकू के साथ बाहर निकल आई
इसलिए एक उन्हें मारने के लिए चाकू के साथ बाहर निकल आई तो उसे एक ही बंदा दिखा वह उस पर हमला भी की पर उसे मार पाती एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स आकर शूट कर दिया| थोड़े समय तक जब वह हाईजैकर लेडी अंदर नहीं गई तो दूसरा भी प्लेन को ऑटोपायलट मोड पर लगाकर बाहर आया वह भी पहले वाली की तरह होशियारी दिखाने लगा पर यह दोनों लोग उसे भी मार दिए|
इस तरह हाईजैकर को मारने के बाद ये दोनों लोग कॉकपिट में गए जहां से ये अपने कैप्टन से बातें किए| एयरक्राफ्ट ऑफिसर्स को प्लेन चलाना आता था वह कैप्टन को बताया कि फ्यूल जल्दी खत्म होने वाला है प्लेन भी पूरी तरह से डैमेज हो चुका है हमें किसी सेफ जगह प्लेन की क्रैश लैंडिंग करानी होगी हो सकता हो इसमें हम जीवित ना बचे| ये प्लेन की क्रैश लैंडिंग तो कराना चाहते हैं पर न्यूक्लियर पावर प्लांट के पहले ही, इसलिए नजदीक पहुंचने से पहले ही इंजन बंद कर दिया गया|
Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी
Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर
Ship Crash | जब पांच लोग फंस गए बीच समुन्द्र में, सार्क ने कर दिया हमला
2 People Lost in the Mountain Forest| दो लोग खो गए पहाड़ी जंगल में
100 Feet | पति का मर्ड$र कर वापस उसी घर में कैद हो गई महिला, आगे हुवा ये?
ऐसा होते ही प्लेन अचानक से नीचे आने लगी दोनों को लगा कि हम आने वाली तबाही को तो रोक दिए शायद अब हम दोनों जीवित नहीं रहेंगे पर लैंड करते वक्त चमत्कार हुआ| प्लेन के क्रैश लैंड करने के बावजूद दोनों बिल्कुल सेफ हैं यह बात जब कैप्टन को पता चली तो उसके खुशी का ठिकाना नहीं था इन्हें लगा सब कुछ ठीक हो गया| पर हमें नहीं भूलना चाहिए इस गेम का मास्टर माइंड अपने पर्सनल जेट से भाग रहा है|
कैप्टन की नजर जैसे ही उसके पर्सनल जेट पर पड़ी उन्होंने एटीसी को जानकारी दी एटीसी की ओर से कहा गया कि कुछ भी हो जाए वह भागना नहीं चाहिए उसके जेट पर हमला करो अंत में कैप्टन ने ऐसा ही किया प्लेन को ले जाकर उसके जेट पर एक जोरदार टक्कर मारी|
टक्कर के बाद जेट जमीन पर आकर क्रैश कर गया| धमाके के साथ इस खेल का मास्टर माइंड भी मारा गया पर इस हमले के बाद प्लेन आउट ऑफ कंट्रोल हो चुका है कैप्टन सिचुएशन को संभालने की कोशिश तो किए पर अंत में चीजें उनके अनुसार नहीं हुई प्लेन नीचे आने लगा सभी पैसेंजर को लगा कि अब नहीं बचेंगे पर अगले ही पल यह प्लेन भी बिल्कुल सेफली लैंड कर गई|