Soldier’s Story: यह सच्ची कहानी एक ऐसे सोल्जर की है जिसे युद्ध में किसी दूसरे देश भेजा गया पर वहां वह गलती से दुश्मन द्वारा पकड़ा गया| एक पल के लिए लगा कि यह लोग उसे मार देंगे पर ऐसा कुछ होता हुआ वहां से भाग निकला, वह भाग तो गया लेकिन बेस कैंप का कुछ पता नहीं था| आगे चलकर सफर उसके साथ में जो हुआ उसने कभी भी कल्पना नहीं की थी
स्टोरी की शुरुआत हुई देश इंग्लैंड से यह समय सन 1971 का है आज कुछ ब्रिटिश सिपाहियों को बुरे परिस्थितियों में किस तरह सरवाइव किया जाए इसी की ट्रेनिंग दी जा रही थी दरअसल ब्रिटिश सरकार इन सिपाहियों को एक बहुत बड़े मकसद के लिए भेजने वाली है| वह भी अपने देश से बाहर ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उनका सीनियर आकर कहने लगा कि हमारे पड़ोसी देश आयरलैंड में हालात बिगड़ चुके हैं|
Soldier’s Story | युद्ध में फसा, दुश्मन से बचकर भाग रहा सिपाही
दरअसल जो इन्हें इतनी कड़ी ट्रेनिंग दी जा रही थी यह ट्रेनिंग में इन सबको बताया गया तुम्हें आयरलैंड के बेलफास्ट में भेजा जाएगा| उन सभी सिपाहियों को जाने से पहले उनका समय भी दे दिया गया है सभी सिपाही अपने फैमिली से मिलने गए| इन्हीं सिपाहियों में एक गैरी नाम का बंदा था वह अपने छोटे भाई से मिलता है| जो इस समय हॉस्टल में रहता है क्योंकि उसके छोटे भाई का ध्यान रखने वाला कोई नहीं था|
गैरी के पास जाने से पहले जितना भी समय है वो अपने भाई के साथ ही स्पेंड किया| फाइनली आज का दिन तो वहीं रुका रहा अगले दिन सभी सिपाहियों के साथ आयरलैंड के लिए रवाना हुआ| फाइनली जब ये सभी लोग आयरलैंड पहुंचे तो इनकी मुलाकात लेफ्टनंट से हुई, क्योंकि अब यही इनका कमांडिंग ऑफिसर्स था इन सभी सैनिकों को आयरलैंड पहुंचते पहुंचते ही शाम हो गया था|
कुछ ही घंटे में अंधेरा भी होने वाला है इसलिए आज रात ये यहीं रुकने वाले थे कल लेफ्टिनेंट बताएगा कि इनका काम क्या रहने वाला है| रात को सभी सोल्जर तो सो गए थे पर गैरी को नींद ही नहीं आ रहे थे| टाइम पास के लिए वह इधर-उधर घूमने लगा इसी टाइम उसकी नजर नीचे पड़ी जहां नॉर्मल कपड़े में कुछ अंडरकवर एजेंट जा रहे थे| दरअसल ये एमआरएफ के मेंबर थे जो इसी तरह अंडर कवर होकर काम करते हैं| फिलहाल आज की रात तो गुजर गई|
सुबह हुआ, अगली सुबह सभी सोल्जर को शहर में चल रहे दंगों के बारे में जानकारी दी गई| साथ ही साथ उस दोनों ग्रुप के बारे में भी बताया गया जिनके बीच लड़ाई चल रही है| इन सोल्जर का काम है कैसे भी करके इन्हें शांत रखा जाए पर यह सोल्जर इस बात से अनजान है यह काम इन्हें दिखने में जितना आसान लग रहा है उतना होगा नहीं क्योंकि उस दोनों ग्रुप के बीच कुछ ऐसे भी लोग होंगे जो इनके लिए इतनी बड़ी प्रॉब्लम खड़ी करेंगे|
सभी सोल्जर ऑपरेशन के लिए रेडी हुए
जहां से जीवित बचकर निकलना नामुमकिन होगा सारी जानकारी मिलने के बाद सभी सोल्जर ऑपरेशन के लिए रेडी हुए| पहले कमांडिंग ऑफिसर्स ने सिपाहियों को आगे बढ़ने से पहले बताया आज इन्हें ग्रुप में जाकर हाउस सर्चिंग करना होगा पर यहां इस बात का ध्यान रखना था| यह किसी भी तरह का कोई भी सुरक्षा कवच नहीं ले जाएंगे ताकि उन्हें लगे कि यह माहौल को शांत करना चाहते हैं ना कि उनसे लड़ाई करने आए हैं|
फाइनली सभी सोल्जर ट्रक में बैठकर शहर के बीच पहुंचे जब वहां के माहौल को देखा गया जो उन्हें देखने को मिला किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी, चारों तरफ आग भड़की हुई है माहौल बद से भी बदतर हो चुका था पर यह जैसे ही पहले ग्रुप के नजदीक पहुंचे| कुछ बच्चों ने उन पर कीचड़ वगैरह से हमला किया उनकी ओर से यही कहा जा रहा था कि तुम लोग आयरलैंड छोड़कर चले जाओ, पर यह सोल्जर उन बच्चों पर जरा भी ध्यान नहीं दिए आगे बढ़ गए|
वहां से थोड़ा ही आगे बढ़े होंगे इन्हें देखने को मिला वे लोग इन्हें देखते ही प्रोटेस्ट करना शुरू कर दिए हैं आगे माहौल बस भी बदतर हो इससे पहले वहां की लोकल पुलिस घरों में जाकर तलाशी लेने लगी पर इसके बाद जो हुआ किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी| देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई स्टार्टिंग में उन्हें कंट्रोल करना आसान था लेकिन जब भीड़ कुछ ज्यादा ही बढ़ गई तो वे उनके कंट्रोल से बाहर होने लगे| कमांडिंग ऑफिसर्स को समझने में देरी नहीं हुई कि इन्हें संभालने के लिए हमें और भी सोल्जर की जरूरत पड़ेगी|
इसी टाइम इन्होंने देखा वहां की लोकल पुलिस लोगों को घरों से बाहर निकालकर उनसे मारपीट कर रही है| यह देख उनके अंदर का गुस्सा फूट पड़ा उनके पास जो भी चीजें थे ईंट पत्थर उसी से हमला करने लगे इस हमले में कई सारे सैनिक घायल हो गए| जैसा कि यह निकलने से पहले प्रोटेक्टिव गियर भी नहीं लाए थे यानी यह अपनी तरफ से कोई भी जवाब नहीं दे सकते हैं|
एक छोटा बच्चा घायल पड़े सिपाही का हथियार लेकर भाग रहा है
सभी बड़े मुश्किलों से उनका सामना कर रहे हैं इसी टाइम कुछ सिपाहियों ने देखा एक छोटा बच्चा घायल पड़े सिपाही का हथियार लेकर भाग रहा है| वह हथियार को यहां से दूर ले जाता इससे पहले दो सिपाहियों ने उसका पीछा किया क्योंकि अगर यह हथियार उनके हाथ लगा तो इससे कई सारे सिपाही मारे जाएंगे| काफी कोशिशों के बावजूद ये लोग उस बच्चे को नहीं पकड़ पाए जबकि प्रदर्शनकारीयो ने ही उनकी पिटाई कर दी हैं|
देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि अब यह लोग उनके कंट्रोल से बाहर होने लगे हैं इस तरह ना चाहकर भी सभी सिपाहियों को कमांडिंग ऑफिसर्स ने पीछे हटने को कहा| इस तरह यह सोल्जर हार मानकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गए| पर हमें यह नहीं भूलना चाहिए दो सोल्जर अभी भी वही हैं जिन्हें यह लेना ही भूल गए| सभी सोल्जर के चले जाने के बाद लोगों की भीड़ उन दोनों सिपाहियों को मारने के लिए दौड़ पड़ी, जिनमें से एक गैरी भी था|
पर ये उन्हें ज्यादा चोट पहुंचा पाते इससे पहले एक लेडी आकर उन्हें ऐसा करने से रोकी कहने लगी तुम लोग इस तरह किसी निहत्थे सिपाही के साथ ऐसा नहीं कर सकते| पर उस लेडीज की कोशिश के बावजूद दो लोग उनके पास आकर एक सिपाही को सूट कर दिए जिसकी वहीं डेथ हो गई| बचा था सिर्फ गैरी, अब कहानी में असली ट्विस्ट यहीं से शुरू होता है| यह लोग गैरी को भी मारने ही वाले थे कि वह वहां से भाग निकला पर वे दोनों लोग उसे इतनी आसानी से कैसे छोड़ने वाले थे|
गैरी का पीछा करने लगे पर गैरी भी इतनी आसानी से हार नहीं मानने वाला था| सकरी गलियों से होते हुए भाग रहा है, पीछे से उस पर कंटिन्यू कई बार गोलियां भी चलाई गई पर किस्मत अच्छी है वह हर बार बच जा रहा है| फाइनली वह किसी तरह बचते बचाते एक घर के टॉयलेट में पहुंचा, उनकी नजर उस पर पड़े ना वे दोनों उसे खोज ना ले अंदर से दरवाजा बंद कर दिया| गैरी काफी लंबे समय तक टॉयलेट में ही छुपा रहा दोनों लोग भी उसे लंबे समय तक ढूढे|
लेकिन अंत में जब वह नहीं मिला तो थक हारकर दोनों वापस अपने लोगों के पास चले गए साथ ही साथ वहां पड़े उन दोनों सिपाहियों के गन को भी ले ली है| ये दोनों भले ही गैरी को वहां छोड़कर चले आए हैं पर इस चीज को यहीं पर नहीं खत्म किए अपने लीडर को बताएं कि एक सिपाही हमारे चंगुल से भाग निकला है| हमने उसे खोजने की बहुत कोशिश की पर ना जाने कहां छुप गया, नहीं मिला| पर इन्हें उम्मीद है हम जल्द ही उसे खोज कर मार देंगे|
गैरी पूरे दिन टॉयलेट के अंदर ही छुपा रहा
वहीं दूसरी ओर गैरी पूरे दिन टॉयलेट के अंदर ही छुपा रहा क्योंकि उसे अभी भी उम्मीद है उसे बचाने उसके साथी जरूर आएंगे| कुछ हद तक ऐसा हुआ भी रात होने पर कुछ सिपाही उस जगह पर वापस आए जहां उनके एक साथी की डेड बॉडी पड़ी थी पर गैरी वहां था ही नहीं, इसलिए वे सिर्फ अपने एक साथी की डेड बॉडी लेकर वहां से चले गए| इधर यह लोग वापस जा चुके हैं तो दूसरी और गैरी रात होने पर टॉयलेट से बाहर निकलने को सोचा पर बाहर निकलने से पहले वह अपना ड्रेस चेंज करना चाहता है|
क्योंकि अगर वह ऐसे ही बाहर गया तो लोग उसे आसानी से पहचान लेंगे उसके पास में कुछ कपड़े भी दिखे ड्रेस चेंज करके बाहर आया और फिर बेस कैंप की तलाश में आगे बढ़ने लगा| रात होने की वजह से उसे कुछ भी पता नहीं चल पा रहा कि आखिर उसे जाना किस तरफ है| इन्हीं सब ख्यालों में डूबा ही था कि तभी उसे कुछ आंदोलनकारी दिखाई पड़े यह आंदोलनकारी दूसरे ग्रुप के थे, जो पहले ग्रुप वालों पर हमला करके भाग रहे हैं इन्हें देखते ही गैरी दीवाल के पास में छुप गया|
गैरी को लग रहा था कि वह बच गया पर जैसे ही बगल में मुड़ा, देखता है कि उसके पास में एक छोटा लड़का है लड़का किसी तरह की चालाकी करता इससे पहले गैरी ने उसे पकड़ लिया| जब चीजें कुछ हद तक कंट्रोल में हुई तो गैरी को लगा शायद यह मुझे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा लेकिन वह बच्चा काफी होशियार था वह उसका सूज देखकर पहचान गया यह एक सिपाही है| गैरी ने उसे समझाया कि मैं किसी ग्रुप का मेंबर नहीं हूं मैं तो एक ब्रिटिश सोल्जर हूं गलती से यहां खो गया हूं|
लड़का भी उसकी प्रॉब्लम को समझा कहने लगा मैं तुम्हारी मदद करूंगा बेस कैंप तक पहुंचाने में यहां गैरी के पास भी उस पर भरोसा करने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता नहीं था| इसलिए वह ना चाहकर भी उसके पीछे-पीछे जाने लगा चलते-चलते बीच रास्ते में वह लड़का भी अपने बारे में काफी भी कुछ बताया कि मेरा नाम बिली है उसके फादर भी एक सोल्जर थे पर दूसरे ग्रुप के लोगों ने उन्हें मार दिया इसलिए वह भी फौज में भर्ती होकर दूसरे ग्रुप के लोगों को मारना चाहता है|
कुछ लोग बीच रास्ते में उनका रास्ता रोक दिए
दोनों वहां से थोड़ा ही दूर आगे बढ़े होंगे तभी कुछ लोग बीच रास्ते में उनका रास्ता रोक दिए यह देख गैरी तो घबरा गया पर अगले पल पता चला यह तो उस बच्चे के अंकल के लिए ही काम करते हैं| इन दोनों को आगे जाने दिया गया इस तरह यहां से निकलकर वह बच्चा उसे एक बार में ले गया जहां जाकर गैरी की मुलाकात बात एक अंडरकवर एजेंट से हुई जो ब्रिटिश था| दरअसल यह लोग भी काफी बड़े मकसद के लिए काम कर रहे हैं|
Sea Story 0 जब एक अमीर समुन्दर में खो गया, महीनो फंसा रहा टापू पर
यह यहां छुपकर बम बना रहे थे अंडरकवर एजेंट गैरी से कहा कि तुम्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं तुम यहां सेफ हो मैं जल्द ही तुम्हारे कमांडिंग ऑफिसर से बात करके तुम्हें यहां से निकलवा दूंगा| पर तब तक के लिए वह गैरी को यहीं रुकने को कहा कि जब तक मैं वापस आ नहीं जाता तुम यहां से कहीं मत जाना| अब तक तो उसे लग रहा था कि यह लड़का मुझे यहां से बाहर निकालने में मदद करेगा लेकिन जब उसे पता चला कि अब उसे एक और बंदे पर भरोसा करना होगा तो उसे शक हुआ कि कहीं यह लोग मेरे साथ कुछ बुरा तो नहीं करने वाले हैं|
उसके मन में तरह-तरह के सवाल उठने लगे कि क्या वह कभी यहां से निकल भी पाएगा या फिर नहीं? अंडरकवर एजेंट के जाने के बाद वह वहां के सारी चीजों को देखने लगा| जहां उसे देखने को मिला कि उसके कई सारे लोग यहां पर पहले से ही बम बनाने की तैयारी कर रहे हैं यहां बम बनकर रेडी होता कि इतने में वहा गलती बस ब्लास्ट हो गया| एक ही धमाके के साथ पूरी बिल्डिंग ध्वस्त हो गई बिल्डिंग के पास जितने भी लोग थे उनमें से कई लोग मारे गए पर गैरी की किस्मत इतनी अच्छी थी कि ब्लास्ट के टाइम वह बिल्डिंग से बाहर था इसलिए बच गया|
देखता है कि उस बच्चे के दोनों हाथ नहीं रहे पर अभी भी उसकी सांसें चल रही थी
पर इस ब्लास्ट का इंपैक्ट तो उस पर भी पड़ा था छोटी-मोटी चोटें भी आई थी ब्लास्ट का असर जब कम हुआ तो वह उस छोटे बच्चे को खोजने के लिए वापस अंदर गया| अंदर जाकर जो उसने देखा पूरी तरह से टूट गया, देखता है कि उस बच्चे के दोनों हाथ नहीं रहे पर अभी भी उसकी सांसें चल रही थी इसी टाइम उनकी मदद के लिए एक महिला पहुंची जो उस बच्चे को बचाने के लिए हॉस्पिटल लेकर निकल पड़ी| इस टाइम गैरी भी कार का काफी समय पीछा किया पर इस हादसे में वह भी काफी जख्मी हो चुका था|
इसलिए ज्यादा समय तक भाग नहीं पाया थक हारकर सड़क के किनारे बैठ गया अब तक उस अंडरकवर एजेंट को ब्लास्ट के बारे में पता चल चुका था| वे तो इस बात को लेकर परेशान है कि उस ब्रिटिश सोल्जर गैरी को उस ब्लास्ट के बारे में पता है अगर यह बात इनके दुश्मनों तक पहुंच गई कि हम वहां पर बॉम बना रहे थे तो इनका प्लान फेल हो सकता है| दरअसल यह कोई अंडरकवर एजेंट नहीं थे ना ही यह ब्रिटिश के लिए काम कर रहे हैं यह तो एक दूसरे ग्रुप आईआर के लिए काम कर रहे थे|
वहीं दूसरी ओर गैरी अभी भी सड़क के किनारे बेहोश पड़ा था उसी सड़क के बगल से एक बंदा गुजर रहा था जिसके साथ उसकी बेटी भी थी| उन दोनों की नजर गैरी पर पड़ गई वह गैरी को उठाकर अपने घर ले गया, घर ले जाकर इलाज के लिए जब कपड़े उतारे गए तो देखने को मिला यह एक ब्रिटिश सिपाही है सच जानते ही यह लोग उसकी मदद करने से साफ इंकार करने लगे| क्योंकि अगर इनके ग्रुप वालों को पता चला कि हमने एक ब्रिटिश सोल्जर की मदद की है तो वे हमें मार देंगे|
पर किसी बात की परवाह किए बगैर वह बंदा उसकी मदद करता है इलाज के दौरान गैरी को काफी दर्द हो रहा था, जब वह चिल्लाने की कोशिश किया तो उसकी बेटी उसका मुंह बंद कर दी| ताकि उसकी बाहर आवाज ना जा सके अगर ऐसा हुआ तो लोगों को पता चल जाएगा इलाज करने के बाद वह गैरी से कहने लगा, वह भी पहले आर्मी मेडिकल में था उसने करीब 20 सालों तक आर्मी में नौकरी की है थोड़े समय बाद इन्हें एहसास हुआ गैरी को अब आराम करने देना चाहिए|
गैरी इन्हें जैसे ही मिलेगा ये उसे मार देंगे ताकि इनका सच बाहर ना आ सके
वहीं दूसरी और गैरी के बाकी साथी उसकी अभी भी पूरे शहर में तलाश कर रहे हैं पर अभी तक उन्हें उसका कुछ पता नहीं चला वहीं दूसरी ओर जो लोग बम बनाने की तैयारी कर रहे थे जो अपने आप को अंडरकवर एजेंट बता रहे थे वे अभी भी गैरी को पूरे शहर में खोज रहे हैं पर उन्हें गैरी कहीं नहीं मिला| इनका प्लान है गैरी इन्हें जैसे ही मिलेगा ये उसे मार देंगे ताकि इनका सच बाहर ना आ सके| अब तक गैरी के कमांडर ऑफिसर्स भी उसे लेकर परेशान हो रहे हैं
क्योंकि अभी तक उन्हें कंफर्म हुआ ही नहीं कि गैरी मर चुका है या जीवित है क्योंकि अगर वह मर चुका होता तो उसकी डेड बॉडी तो मिलनी चाहिए थी| इसलिए उन्हें उम्मीद है वह अभी भी जीवित होगा पर कहां है? यह किसी को नहीं पता, वहीं दूसरी ओर जब गैरी को होश आया तो वह देखता है कि वह किसी बिस्तर पर पड़ा है जिसके सामने दो लोग बैठे हैं| वे दोनों आपस में डिस्कस करते हैं कि हम इस सोल्जर को ज्यादा समय तक यहां नहीं रख सकते हैं
इसे हमें यहां से निकाल देना चाहिए क्योंकि अगर गलती से भी इनके ग्रुप को लीडर को यह बात पता चली कि हमने उनके एक दुश्मन की सोल्जर की मदद की है तो वे लोग इन दोनों को मार देंगे| पर इन सबके बीच गैरी पूरी तरह से फंस चुका है वह यहां से निकलना भी चाह रहा है पर इस बुरे कंडीशन में एक भी कदम चलना मुश्किल है जिसने गैरी का इलाज किया है वह भी इस प्रॉब्लम से बाहर निकलना चाहता था|
काफी सोचने के बाद एक बंदे से बात किया जिस पर वह पूरा भरोसा कर सकता था जब उसे सारी बातें बताई कि उसके घर पर एक सोल्जर है पर हमने उसे मारा नहीं अभी भी जीवित रखा है उनकी यह बातें गैरी ने भी सुन लिया था| अब तक उसे भी एहसास हो गया अगर वह और ज्यादा समय तक यहां रहा तो इनके ग्रुप के लीडर को भी मेरी सच्चाई पता चल जाएगी|
वह देरी ना करते हुए अपने लीडर को सारी बातें बता दिया
इस चीज में सच्चाई भी थी अभी-अभी जिस तीसरे बंदे को इसके बारे में पता चला है वह देरी ना करते हुए अपने लीडर को सारी बातें बता दिया इस तरह जैसे इन्हें सच पता चला गैरी को मारने के लिए कई लोग निकल पड़े हैं पर आगे कुछ गड़बड़ होता गैरी एक चाकू लेकर घर से निकल गया जब तक वे घर पहुंचे तब तक गैरी वहां से बहुत दूर जा चुका था पर उन लोगों को अभी भी उस घर के मालिक तथा उसकी बेटी पर शक है? पूछने लगे कि तुम दोनों नेही उसे कहीं छुपाया है सच-सच बता दो वह कहां है वरना हम तुम्हें नहीं छोड़ेंगे|
पर उनकी तरफ से यही जवाब आया कि वह तो अभी यहीं था शायद सच्चाई पता चलते ही यहां से भाग गया इस तरह इनके कुछ लोग इन दोनों पर नजर रखें जबकि बाकी लोग गैरी को खोजने के लिए निकल पड़े| वहीं दूसरी ओर गैरी अभी भी जान बचाने के लिए इधर उधर छुप रहा है बचते बचाते एक घर में पहुंचा जहां उसकी मुलाकात एक छोटी बच्ची से हुई|
Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर
Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी
Lost And Found | बच्चो ने ढूंड निकाला दादाजी का खजाना, लेकिन तभी?
Sea Story 0 जब एक अमीर समुन्दर में खो गया, महीनो फंसा रहा टापू पर
2 People Lost in the Mountain Forest| दो लोग खो गए पहाड़ी जंगल में
Spaceship Story 0 जब फंस गए अकेले दुनिया के बाहर
वह बच्ची शोर मचाने वाली थी कि गैरी उसे शांत रहने का इशारा किया गैरी जिस घर में है उसी के छत के नीचे उसके दुश्मन भी पहुंच चुके थे पर वे उसे खोज पाते इससे पहले गैरी उनके सामने जाकर उनका ही गन छीनकर उन्हें शूट कर दिया पर इतने में उनका एक और साथी आ गया जिसके पास भी गन है ये दोनों एक दूसरे पर गोली चलाते कि तभी कुछ और लोग आकर आखिरकार बंदूक को कब्जे में ले लिए हैं|
इस तरह इतने लंबे कोशिश के बावजूद गैरी पकड़ा गया ये लोग उसे एक खाली बिल्डिंग में ले गए हैं यहां यह लोग उस पर गोली चलाने वाले थे कि तभी हमें देखने को मिला कि गैरी के साथी सिपाही उसे दौड़ते दौड़ते पहुंच चुके हैं पर गैरी बिल्डिंग के किस कमरे में था यह अभी नहीं पता है उन्हें बाहर मौजूद लोगों पर जब सिपाहियों ने गोली चलानी शुरू की तो अंदर जो दो लोग गैरी पर गोली चलाने वाले थे वे रुक गए|
एक बंदा तो गैरी पर ही नजर रखा जबकि दूसरा बाहर गया सच जानने के लिए इस तरह आखिरकार ब्रिटिश सिपाहियों द्वारा उसे बचा लिया गया था| बाद में उस ब्लास्ट को लेकर इंक्वायरी की गई पर इसमें किन-किन लोगों का हाथ था जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे| जब सच सामने नहीं आ सका तो उस मैटर को वहीं दबा दिया गया इसके बाद गैरी वापस इंग्लैंड चला आया था जहां वह अपने भाई से मिला|