हाल ही रिलीज हुई ये 3 मूवीज़ कर देंगे हैरान

MAHARAJA

इस फिल्म में आप महाराजा नाम के नाई की कहानी देखेंगे, जिसके घर से डस्टबीन चोरी हो जाता है.

जिसके रिपोर्ट लिखाने के लिए वो पुलिस स्टेशन जाता है, जहा एक ऐसा सस्पेंस मिलेगा जो आपको चौका देगा.

क्या था उस डस्टबीन के चोरी होने का राज? आपको ये इस फिल्म में देखने को मिलेगा.

KILL

इस फिल्म में एक इंडियन आर्मी के कमांडो को दिखाया गया है. जो ट्रेन में सफ़र कर रहा है. 

जहा एक साथ 40 लोग उस ट्रेन को लुटने के आ जाते है और जो सामने आता है उसे मार देता है. 

क्या कमांडो उन 40 लोगो से ट्रेन में बैठे पैसेंजर को बचा पायेगा, इसके लिए  फिल्म देखना पड़ेगा.

RAAYAN

इस कहानी में आप RAAYAN को देखेंगे, जो काफी मेहनत कर अपने बहन, भाइयो पालता है. 

लेकिन उनके भाई बड़े होकर वहा के लोकल गुंडों के साथ काम करना शुरू कर देते है. 

क्या RAAYAN अपने भाइयो को जुर्म के दलदल से बचा पायेगा यह देखना दिलचस्प होगा.