100 Feet | पति का मर्ड$र कर वापस उसी घर में कैद हो गई महिला, आगे हुवा ये?

By Vinod Nishad

Published on:

100 Feet

100 Feet: इस फिल्म की शुरुआत में हम ऑफिसर सैम और मारनी को देखते हैं, दरअसल मारनी अपने हस्बैंड माइक का कत्ल करने के इल्जाम में पिछले 2 साल से जेल में थी| लेकिन अब कोर्ट ने उसे हाउस अरेस्ट करने का ऑर्डर दिया था, सैम मारनी को लेकर उसके घर आता है| थोड़ी देर में वहां एक और पुलिस वाला आता है, वो मारने के पैर में एक डिवाइस लगा देता है और सैम उस डिवाइस की चाबी लेकर अपने पास रख लेता है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिससे कि मारनी अगर उस घर में लगे सोर्स डिवाइस के 100 फीट से ज्यादा दूर होगी, तो उस डिवाइस के जरिए पुलिस को सिग्नल मिल जाएगा और पुलिस 3 मिनट में उसके घर पहुंच जाएगी| मारनी घर के अंदर जाती है, तो दीवार पर आज भी खून के निशान थे| दरअसल मारनी ने अपने हस्बैंड को जानबूझकर नहीं मारा था? मारनी का हस्बैंड माइक भी एक पुलिस वाला था| वह मारनी को बहुत टॉर्चर करता था और खुद को बचाते हुए एक दिन अनजाने में मारनी के हाथों से उसका खून हो गया था|

100 Feet Full Movie Explained

लेकिन ऑफिसर सैम भी माइक का पार्टनर था, मारनी बार-बार उससे कहती है कि मैंने माइक को जानबूझकर नहीं खुद को बचाने के लिए मारा था| लेकिन सैम उसकी कोई भी बात सुनने को तैयार ही नहीं होता, वह मारनी से कहता है कि अब तुम इस घर में हर दिन अपनी बुरी यादों के साथ पछताओगी और अगर तुमने कोई भी गलती की तो याद रखना मेरी नजर हमेशा तुम पर रहेगी और मैं तुम्हें 10 साल की सजा दिलवाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा|

सैम के जाने के बाद मारनी अपने घर की साफ सफाई करती है व माइक के सारे कपड़ों को समेट कर उसे सूटकेस में पैक करके अपने घर के बेसमेंट में रखने के लिए जाती है| लेकिन उसका बेसमेंट सोर्स डिवाइस के 100 फीट से ज्यादा दूर होता है तो डिवाइस सिग्नल देना शुरू कर देता है| लेकिन मारनी दूर से ही बैग को फेंक कर 3 मिनट के अंदर ही वापस आ जाती है, इसके बाद वह दीवार पर पेंट करके खून के धब्बे मिटा देती है और अपने ही घर में अब मारनी एक कैदी की तरह रहना शुरू कर देती है|

वो दिन भर अपने ही घर में अकेली बैठकर खिड़की से बाहर बच्चों को खेलते हुए देखती रहती है| लेकिन मारनी ने अपने हस्बैंड का मर्डर किया था इसलिए अब पूरी सोसाइटी से कोई भी मारनी से मिलने नहीं आता| वह सब लोग मारनी से नफरत करते हैं और उस रात से ही घर के अंदर मारनी के साथ अजीब अजीब से इंसीडेंट होने लगते हैं| रात में मारनी के घर में लाइट नहीं होती और उसके घर की मोमबत्तियां हवा से अपने आप ही जलने और बुझने लगती हैं|

इसके बाद मारनी को लगता है कि जैसे उसके घर में कोई है उसे कुछ की आहट सुनाई देती है| वह अपने घर में इधर-उधर देखती है कि तभी एक आदमी उसके सामने आता है मारनी उसे चाकू दिखाकर डरा देती है| वह आदमी मारनी से कहता है कि मैं तुम्हें कोई नुकसान पहुंचाने नहीं आया था, मैं तो बस तुम्हारे बेसमेंट में रहता हूं| मारनी उसे डराकर भगा देती है, अगले दिन मारनी नजदीकी स्टोर में कॉल करके अपने खाने की कुछ चीजें पार्सल मंगवाती है क्योंकि वह बाहर नहीं जा सकती थी|

एक डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर आता है

जॉय नाम का एक डिलीवरी बॉय पार्सल लेकर आता है, मारनी उससे अपना पार्सल लेकर किचन में रखने के लिए कहती है जॉय भी उसी सोसाइटी में रहता था| खैर दोनों काफी देर तक बातें करते हैं और जॉय कहता है कि आज के बाद आप जो भी मंगवाए मैं पार्सल लेकर आ जाऊंगा, फिर जॉय चला जाता है| लेकिन उसे जाता हुआ देखकर मारनी अपने मन में कहती है कि अगली बार मैं तुझे जाने ही नहीं दूंगी| रात में सोने से पहले अपने बेड पर मारनी सिगरेट जलाती है, तब पहली बार उसे अपने हस्बैंड माइक का भूत दिखाई देता है|

मारनी डर के अपने बेडरूम से भाग कर बाहर आती है, वह सीढ़ियों से नीचे गिर जाती है| मारनी अपने घर से बाहर भागने की कोशिश करती है लेकिन अलार्म बजना शुरू हो जाता है| माइक का भूत भी अब मारनी की तरफ धीरे-धीरे बढ़ रहा होता है और इस बार मारनी बेसमेंट में भागने की कोशिश करती है और एक बार फिर से सीढ़ियों से गिर जाती है और बेहोश हो जाती है|

अलार्म बजने से पुलिस वाले वहां पहुंच जाते हैं, होश में आने के बाद ऑफिसर सैम मारने से पूछता है कि आखिर यहां क्या हुआ था? मारनी उससे सब कुछ छिपा लेती है और उसे कहती है कि मैं बस सीढ़ियों से गिर गई थी| लेकिन अब मारनी यह देखकर हैरान हो जाती है कि दीवार पर माइक के खून के धब्बे अब वापस आ चुके थे, जिसे उसने पहले ही दिन मिटा दिया था| खैर पुलिस के जाने के बाद एक बार फिर से मारनी उन धब्बों को साफ करती है| लेकिन अब उसे समझ में आ चुका था कि इस घर में माइक का भूत है|

अगले दिन मारनी अपने किचन में कॉफी बना रही होती है कि तभी अचानक से माइक का भूत किचन के सारे बर्तन फेंक कर मारनी को मारना शुरू कर देता है| जिसके बाद मारनी उससे कहती है कि मैंने तुम्हें मारा क्योंकि तुम इसी लायक थे? तुमने मुझे हमेशा टॉर्चर ही किया है लेकिन अब यह मेरा घर है और मैं इस घर से कहीं नहीं जाऊंगी| मारनी बड़ी बहादुरी से अब माइक के भुत का सामना करती है, माइक उसे दिन में भी परेशान करना शुरू कर देता है|

जॉय और मारनी दोनों काफी देर तक बातें करते हैं

लेकिन दूसरी तरफ सैम मारनी के घर के बाहर से उस पर हर वक्त नजर रखता है, पर उसे नहीं पता होता कि अंदर क्या चल रहा है| खैर कुछ दिन ऐसे ही बीतते हैं और एक दिन जॉय फिर से उसके घर पर डिलीवरी देने के लिए आता है और इस बार जॉय और मारनी दोनों काफी देर तक बातें करते हैं| दोनों अब काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे और जॉय के पूछने पर मारनी उसे अपने और माइक के बारे में बताना शुरू करती है| दरअसल माइक और मारनी दोनों ने कॉलेज के बाद ही शादी कर ली थी दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे|

लेकिन पुलिस वाला बनने के बाद माइक पूरी तरह से बदल चुका था, वो मारनी को अक्सर टॉर्चर करता रहता था वो उसे बहुत बुरी तरह से मारता था और जब भी मारनी पुलिस में कंप्लेंट करती| तब माइक का ही कोई ना कोई दोस्त उसकी इन्वेस्टिगेशन करता था और हर बार माइक बच जाता था| आखिरकार मारनी ने डिवोर्स केस फाइल कर दिया था, लेकिन डिवोर्स पेपर मिलने के बाद माइक उसे जान से मारने वाला था| तब मारनी ने उसके हाथ से चाकू छीनकर उसे ही जान से मार दिया था|

100 Feet

खैर जॉय हर तरह से मारनी की हेल्प करने के लिए तैयार हो जाता है, वो मारनी को अपना नंबर देकर वापस जाने लगता है| तब मारनी जॉय की मदद से ही घर के अंदर से भूत बगाने वाली किताबें मंगवाती है, रात में मारने उन किताबों को अकेले पढ़ती है तब उसे पता चलता है कि भूत भगाने के लिए उसे भूत से संबंधित सारे सामान घर से बाहर फेंकने होंगे| फिर वह भूत जहां रहता था वहां हॉली वाटर छिड़कना होगा और फिर भूत से रिक्वेस्ट करना होगा कि तुम यहां से चले जाओ तुम्हारा अब यहां कुछ भी नहीं बचा है|

इसके अलावा और भी कई सारे टोटके थे, किताब पढ़ने के बाद मारनी के सामने चैलेंज यह था कि उसे बेसमेंट में जाकर माइक के सारे कपड़े इकट्ठा करके 3 मिनट के अंदर ही वापस आना था|, ताकि पुलिस वालों तक कोई अलार्म ना पहुंचे| मारनी बेसमेंट में जाती है फेंकने की वजह से सूटकेस खुल गया था माइक का सारा सामान इधर-उधर बिखर गया था, मारनी सारा सामान समेटकर सूटकेस में वापस पैक करती है और बेसमेंट से वापस आने लगती है|

इस बार वह मारनी की जमकर पिटाई करता है,

कि तभी वहां माइक का भुत फिर से आ जाता है और इस बार वह मारनी की जमकर पिटाई करता है, लेकिन फिर भी मारनी किसी तरह से सब कुछ मैनेज करती है और माइक का सारा सामान लेकर ऊपर आ जाती है| लेकिन तब तक आवाजें सुनकर सैम घर के अंदर आ जाता है, वो मारनी के चेहरे पर चोट के निशान देखता है मारनी की नाक से भी खून बह रहा था| सैम को लगता है कि शायद मारनी ने माइक को नहीं मारा है और जिसने भी माइक को मारा है वो अब मारनी को भी डरा रहा है ताकि मारनी सच ना बताए|

सैम मारनी से बहुत रिक्वेस्ट करता है कि तुम तुम मुझे सच्चाई बता सकती हो मैं हर हाल में तुम्हारी मदद करूंगा| जिसके बाद मारनी उसे बता देती है कि इस घर में माइक का भूत रहता है, जो अब भी मुझे टॉर्चर कर रहा है| सैम को उसकी बात पर यकीन ही नहीं होता वो कहता है कि तुम पागल हो चुकी हो और वहां से चला जाता है| लेकिन अब मारनी को समझ में आ जाता है कि कोई भी उसकी बात पर कभी यकीन नहीं करेगा, उसे जो भी करना है अब अकेले ही करना पड़ेगा|

अगले दिन जब कचरा उठाने वाली गाड़ी आती है तब मारनी दौड़ते हुए वहां जाकर माइक के सारे कपड़े दे देती है और 3 मिनट के अंदर ही वापस अपने घर में आ जाती है| इसके बाद मारनी के घर में अजीब अजीब सी चीजें होती रहती हैं और दीवार पर खून के धब्बे एक बार फिर से वापस आ जाते हैं| जिसे देखने के बाद मारनी को यकीन हो जाता है कि अब भी माइक का कोई ना कोई सामान इस घर में मौजूद है| वो पागलों की तरह अपने पूरे घर को ढूंढना शुरू कर देती है, तभी उसे अपने घर के बेडरूम में एक सीक्रेट जगह मिल जाती है|

अब मारनी को समझ में आ जाता है

जहां पर माइक ने बहुत सारे पैसों से भरा एक थैला छुपाया था| मारनी उस थैले को बाहर निकालती है और अब मारनी को समझ में आ जाता है कि माइक कोई ईमानदार पुलिस वाला नहीं था| वह काफी देर तक सोचती है कि आखिर उसे इस पैसों का क्या करना है मारनी रात में चर्च के फादर को बुलाती है और माइक का सारा पैसा चर्च में दान कर देती है| इसके बाद मारनी चर्च के फादर से कहती है कि मेरे इस घर का शुद्धिकरण कर दीजिए| लेकिन फादर मना कर देते हैं|

क्योंकि अब तक फादर को भी समझ में आ चुका था कि माइक की आत्मा बहुत ताकतवर है जिसे वह कंट्रोल नहीं कर सकते, फादर वहां से चले जाते हैं| जिसके बाद किताब में पढ़ा हुआ टोटका इस्तेमाल करके मारनी खुद ही सारे रिचुअल्स पूरा करती है और माइक को घर से भाग जाने के लिए कहती है| लेकिन माइक एक बार फिर से उसे टॉर्चर करना शुरू कर देता है वो मारनी के बालों को पकड़कर उसे घसीटता है मारनी उससे पूछती है कि तुम्हें अब क्या चाहिए? जिसके बाद माइक उसके सर को दीवार से सटा कर उसके ही खून से दीवार पर यू लिखता है|

मारनी को समझ में आ जाता है कि माइक की आत्मा अब उससे अपनी मौत का बदला लेने के लिए आई है| मारनी अपने घर से बाहर जाने की कोशिश करती है, लेकिन माइक का भूत ऐसा नहीं होने देता| वह अपनी पावर से घर के सारे खिड़की और दरवाजे पूरी तरह से बंद कर देता है| घर के फर्नीचर्स खिड़की और दरवाजों के सामने लगा देता है जिससे कि अब मारनी किसी भी हाल में बाहर नहीं जा सकती| लेकिन माइक का भूत सिर्फ उसे तड़पाता है जान से नहीं मारता|

100 Feet

मारनी अकेले ही अपने घर में वह पूरी तरह से डर चुकी थी, टाइम पास करने के लिए वह जॉय को कॉल करती है| दोनों थोड़ी देर तक बातें करते हैं और उसके बाद जॉय मारनी के घर के बाहर आकर खड़ा हो जाता है| मारनी उसे अंदर आने से मना करती है, लेकिन जॉय बहुत जिद करता है और आखिरकार वह घर के अंदर आ जाता है और दोनों माइक के बेड पर पूरी रात एक साथ गुजारते हैं| माइक का भूत बस उन दोनों को देखता ही रहता है, अगली सुबह मारनी बहुत खुश होती है|

लेकिन अब माइक का भूत बहुत गुस्से में होता है वो जॉय को पकड़ लेता है और मारनी के सामने उसके हाथ पैर सब कुछ तोड़ मरोड़ देता है और उसकी आंखों के सामने ही वह जॉय को बहुत बुरी मौत मारता है| जॉय का खून माइक के भूत पर लग जाता है जिससे कि अब मारने उसे अच्छे से देख सकती थी और मारनी उसका कुछ भी नहीं कर पाती| वो वाश रूम में जाकर अपने हाथों का खून साफ करती है कि तभी दरवाजे पर सैम पहुंच जाता है| सैम पिछले रात जॉय को अंदर आते हुए देखा था|

मारनी उसे देखकर डर जाती है वह दरवाजा नहीं खोलती और सबसे पहले जॉय की लाश को उसी सीक्रेट जगह पर छुपा देती है| जहां से उसे माइक के पैसे मिले थे इसके बाद जल्दी-जल्दी में वो पूरे कमरे की साफ सफाई करती है| क्योंकि उसे पता था कि सैम इस बात पर यकीन ही नहीं करेगा कि माइक के भूत ने जॉय को मारा है| इधर सैम दरवाजा खोलकर अंदर आ जाता है वो पूरे घर को अच्छे से चेक करता है, लेकिन जॉय कहीं भी नहीं मिलता| माइक वापस जाने से पहले मारनी से फिर से सच बोलने के लिए रिक्वेस्ट करता है|

वो मारनी को हथकड़ी लगा देता है

लेकिन मारनी उसे जल्दी जाने के लिए कहती है क्योंकि मारनी ने जॉय की बॉडी जहां छुपाई थी उसकी सीलिंग के नीचे ही सैम खड़ा था और अब सीलिंग कभी भी टूट सकती थी| सैम जाने वाला ही होता है कि तभी अचानक से सीलिंग टूट जाती है और जॉय की लाश नीचे गिर जाती है| जॉय की लाश देखकर सैम को लगता है कि मारनी ने ही जॉय को मार डाला है जैसा कि उसने माइक को मारा था| वो मारनी को हथकड़ी लगा देता है और घर के बाहर लेकर जाने लगता है कि तभी माइक की आत्मा उनके सामने आ जाती है|

इस बार माइक का भूत मारनी के साथ-साथ सैम को भी मारना शुरू कर देता है, जिसके बाद सैम पहली बार माइक के भूत को अपने सामने देखता है और अब जाकर उसे समझ में आ जाता है कि मारनी सच बोल रही थी| सैम उस भूत को रोकने की कोशिश करता है लेकिन उसकी ताकत के आगे नाकाम रहता है| माइक पूरे घर को आग लगा देता है और उन दोनों को उठाकर बेसमेंट में फेंक देता है, सैम बेहोश हो जाता है|

Best Movie 0 पता नहीं बॉलीवुड किस जन्म में ऐसी कहानियों को लेकर आएगा?

जिसके बाद मारनी सबसे पहले सैम की जेब से चाबियां निकालती है, अपना डिवाइस और अपनी हथकड़ियां खोलती है फिर वो वेंटिलेशन के पास जाकर उस खिड़की से बाहर आ जाती है| लेकिन सैम को बचाने के लिए वो एक बार फिर से बेसमेंट के अंदर जाती है| सैम को अब तक होश आ जाता है, मारनी उसे बाहर निकालने में हेल्प करती है और जैसे ही मारनी भी बाहर आने वाली होती है कि एक बार फिर से माइक का भूत मारनी को पकड़कर कर अंदर खींच लेता है|

Ship Crash | जब पांच लोग फंस गए बीच समुन्द्र में, सार्क ने कर दिया हमला

Plane Hijack Story | जब आसमान में ही हाईजेकर को मार गिराया

Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी

Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर

वह मारनी को भी आग में जलाकर मारना चाहता था? लेकिन तभी मारनी अपनी वेडिंग रिंग माइक की तरफ फेंक है और उससे कहती है कि अब सब खत्म हो चुका है| माइक का भूत वेडिंग रिंग पाकर समझ जाता है कि अब सब खत्म हो चुका है और उसकी यही आखिरी चीज मारनी के पास बची थी और अब माइक उसी आग में हमेशा हमेशा के लिए गायब हो जाता है| मारनी भी अब उस जलते हुए घर से बाहर आ जाती है|

लेकिन सैम को अब सारी सच्चाई पता चल चुकी थी, वह मारनी से कहता है कि तुम यहां से चली जाओ आगे जो भी होगा मैं संभाल लूंगा, जिसके बाद मारनी अपना शहर छोड़कर चली जाती है| अगले दिन अखबार में खबर छपती है कि अपने हस्बैंड का मर्डर करने वाली मारनी घर में आग लगने की वजह से जलकर मर गई है| लेकिन मारनी अब एक नए शहर में एक नई पहचान के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करती है और इसी के साथ ही यह फिल्म खत्म हो जाती है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment