Jungle Story 0 एक ऐसा जंगल जहा लोग गायब हो रहे सालों से

By Vinod Nishad

Published on:

जंगल

Jungle Story: एक ऐसा जंगल जहां सदियों से लोग जाकर गायब हो रहे थे गायब हुए लोगों को डोड़ने की हर मुमकिन कोशिश की जाती थी पर आज तक कोई भी जीवित जंगल से बाहर नहीं आ सका ऐसा माना जाता था कि उस जंगल में कोई विलुप्त हुआ बाघ है| जो है पुराने नस्ल का जो शायद उस जंगल में जाने वाले लोगों का शिकार करता है पर बीते 100 सालों में आज तक किसी ने भी उसे अपनी आंखों से नहीं देखा|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी का सच पता करने के लिए चार लोग उसी जंगल में जाने का फैसला किए यह चारों भी बाकी लोगों की तरह जंगल में तो चले गए पर वापस कभी नहीं आ सके| स्टोरी की शुरुआत हुई 1800 दशक से यह जगह था ऑस्ट्रेलिया का तस्मानिया, ऐसा माना जाता है अंग्रेजों के टाइम जब तस्मानिया सहित कई सारे देशों में उनकी हुकूमत थी तो उसी टाइम अलेक्जेंडर पियरसन नाम का बंदा कुछ लोगों के साथ तस्मानिया जंगल में भाग गया था|

Jungle Story (जंगल)

जिसे खोजने के लिए ब्रिटिशर्स अपने खुखार कुत्तों के साथ जंगल में निकल पड़े थे यह अलेक्जेंडर को पकड़ ने में काफी हद तक कामयाब भी हुए थे पर यह अपने मकसद में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाए| अलेक्जेंडर पियरसन कई सिपाहियों को मारकर वहां से बच निकला वक्त के साथ यह सारी चीजें एक कहानियां बन गई समय गुजरता रहा मगर अलेक्जेंडर जब से तस्मानिया जंगल में भागा था उसके बाद से कई लोग जंगल में गए थे पर कभी भी वापस लौट नहीं सके|

फाइनली समय आ चुका है प्रेजेंट टाइम का चार दोस्त इसी जंगल में जाकर सच पता करना चाहते हैं क्योंकि जब यह लोगों के गायब होने की खबर सुन सुने थे तो इन्हें एक विलुप्त हुए बाघ के बारे में पता चला, ऐसा माना जाता है कि वही विलुप्त प्रजात जंगल में जाने वाले लोगों का शिकार करती है इनका मकसद उसी विलुप्त हुए बाघ को खोजना था|  पर इन दोनों के पास इतना पैसा है नहीं कि वहां तक के ट्रिप को प्लान कर सकें तभी उनमें से एक जिसका नाम था मैट उसे अपने दोस्त जैक का ख्याल आया जो काफी रहिस बंदा था|

सोचा अगर इसके बारे में मैंने उसे बताया तो वह हमारी मदद जरूर करेगा हो सकता है वह हमारे साथ भी चले अंत में ऐसा हुआ भी सच जानने के बाद उसका दोस्त जाने को रेडी हुआ जबकि उसके साथ जाएगी उसकी गर्लफ्रेंड भी इस तरह ये चारों लोग तस्मानिया पहुंचते हैं| यहां से इन्होंने एक कार बुक की और निकल पड़े जंगल की ओर, आने से पहले इन्होंने उस लोकेशन का भी पता लगा लिया था| जहां उस विलुप्त हुए बाघ के बारे में काफी कुछ सुना गया है इस सफर में इनके लिए जितनी भी चीजों की जरूरत पड़ने वाले थी सब कुछ था इनके पास साथ ही साथ है यहां का मैप भी|

कुछ ही घंटों की सफर के बाद फाइनली यह सभी पहुंचे पाइम नामक नदी के पास जिसके आगे इन्हें बोट की हेल्प लेनी होगी जो ऑलरेडी है इनके पास पर यहां पहुंचकर इन्हें गाड़ी को पार करने की कोई जरूरत नहीं थी| क्योंकि वहां एक पहले से बड़ी बोट थी जो कार सहित इन्हें यहां से आगे ले जा सकती थी जब बोट इन्हें जंगल की ओर ले जा रही थी तो उसी टाइम इन्होंने एक छोटी बच्ची को देखा| जो इस बोट ऑपरेटर की बेटी थी थोड़ी देर बाद ये दूसरे किनारे पहुंच गए गाड़ी को नीचे उतार कर यहां से आगे बढ़ गए|

इन्हें उस लोकेशन की तलाश थी जहां से अक्सर लोग गायब हो रहे हैं

देखा जाए तो ये जंगल के बीच में है पर इन्हें उस लोकेशन की तलाश थी जहां से अक्सर लोग गायब हो रहे हैं शाम होने से पहले यह जंगल के बीच एक ऐसी जगह पहुंचे जहां देखकर ऐसा लग रहा था कि यहां कुछ लोकल लोग रहते हैं| जैसा कि कुछ ही घंटों में अंधेरा भी होने वाला है इसलिए यह चारों यहीं मीट पाइ फैक्ट्री के बगल में स्थित एक गंदे मोटल में रात बिताने को सोचे यहां की सिचुएशन को देख ये जरा भी रुकने को तैयार नहीं थे|

पर इन्हें डाउट है आगे बढ़ने के बाद क्या भरोसा इन्हें कोई सेफ जगह मिले या फिर नहीं इनका यहां ना रुकने का एक और भी रीजन था| दरअसल वहां के लोकल लोगों का हावभाव कुछ ठीक नहीं लग रहा था सभी सनकी टाइप के लग रहे थे इन्हें मोटल का जो कमरा रहने के लिए दिया गया था वहां पर साफ सफाई बिल्कुल नहीं थी वासरूम वगैरह में कीड़े मकोड़े इधर-उधर घूम फिर रहे थे| इन्हें लगा शायद यह लोकेशन जंगल के बीच है इसलिए शायद ऐसा ही होता होगा अंधेरा होते-होते यह लोग यहां के लोकल लोगों के बीच घुलमिल गए रात के टाइम इन्हें यहां अजीब अजीब सी आवाजें सुनने को मिली थी|

उसकी मुलाकात उस छोटी बच्ची से हुई

उन चारों में से कुछ लोग तो डर भी रहे थे पर बाकी लोग समझाए कि हम अगर अभी से डर लगे तो आगे कैसे बढ़ेंगे इस तरह जैसे-तैसे रात गुजर गई सुबह हुआ सुबह होते ही यहां से निकलने की तैयारी शुरू हुई पर इसके आगे यह कार से नहीं जा सकते थे आगे नदी है इन्हें बोट की हेल्प लेनी होगी यहां से निकलने ही वाले थे| तभी मैड का कोई सामान गाड़ी में ही छूट गया जिसे लेने के लिए उसकी दोस्त पहुंची जहां जाकर उसकी मुलाकात उस छोटी बच्ची से हुई जिससे यह उस बड़ी वाली बोट में मिले थे|

वहीं पर उसके फादर भी थे वह सामान लेकर जा ही रही थी कि तभी छोटी बच्ची उसे कुछ देने को सोची पर वह लिए बगैर चली गई| यह सब देख उसे कुछ भी सही नहीं लगा यहां के लोगों का तौर तरीका बाकी लोगों की अपेक्षा बिल्कुल अलग था थोड़े समय बाद जब यह नदी के दूसरे किनारे पहुंचे तो यह मैप में पॉइंट किए हुए लोकेशन की तलाश करने लगे पर यहां पहुंचकर इन्हें पता चला अभी और आगे जाना होगा|

यहां से भी आगे बढ़ गए थोड़े समय बाद फाइनली यह नदी के उस छोर पर पहुंच गए| जिसके आगे अब इन्हें पैदल ही चलना था जंगल में पहुंचने के बाद यह हथियार वगैरह निकाल लिए अब तक इन्हें यहां के बारे में जैसी जानकारी मिली थी इस हिसाब से यह जगह खतरे से खाली नहीं है|

बीते 200 सालों में सैकड़ों लोग गायब हो चुके थे

बीते 200 सालों में सैकड़ों लोग गायब हो चुके थे ये जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे इन्हें देखने को मिला कि जंगल घने होते जा रहे हैं यह सब देख ये जरा भी नहीं घबराएं आगे बढ़ते रहे क्योंकि अब तक इनके साथ ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था जिससे लगे कि यहां खतरा है और तो और ये जिस विलुप्त हुए बाघ की तलाश में यहां पहुंचे हैं उसका तो दूर-दूर तक नामो निशान नहीं नजर आ रहा| चलते-चलते जब थक गए तो यह किसी सेफ जगह रुकने का फैसला किए पर इसी टाइम ऊंची चट्टान के बगल में एक छोटा सा गुफा दिखाई पड़ा|

इन्हें लगा शायद हमें अंदर जाना चाहिए वहां जाना और सुरक्षित होगा पर ये जैसे ही गुफा के अंदर गए इन्हें जमीन पर एक काच की बोतल मिली यह देख इन्हें एक बात तो अच्छी तरह से समझ में आ चुका है| यहां पहुंचने वाले यह पहले शख्स नहीं है इनसे भी पहले लोग यहां आ चुके हैं गुफा मिलने के बाद रात रुकने के लिए अच्छी जगह तो मिल गई है पर ये बस इसी तरह टाइम पास करने वाले नहीं थे सामान वगैरह गुफा में रखने के बाद सभी लोग वापस से बाहर आए आसपास पड़ी चीजों का सैंपल लेने लगे|

चीजें इन्हें थोड़ी सी भी अजीब लगती

जो भी चीजें इन्हें थोड़ी सी भी अजीब लगती जिसे देखकर ऐसा लगता कि इसे जंगल में नहीं होना चाहिए उन सबका सैंपल ले लेते थे| इसी खोजबिन के दौरान उनमें से एक की नजर मासू पियन नामक जानवर पर पड़ी वह तुरंत उसकी तस्वीर लेने लगी| शाम होते-होते मौसम भी खराब होने लगा बिजली कड़कने लगी रात तक बारिश होने की संभावना थी इसी टाइम ये जिस बोट से यहां पहुंचे थे गलती वस ये उसे किनारे बांधे ही नहीं थे पानी की लहरें जब बढ़ी तो वह किनारे से दूर जाने लगा पर वे चारों इस चीज से अनजान थे शाम होते ही सभी लोग गुफा में चले गए|

Jungle

भोजन वगैरह करने के बाद रात वहीं गुजारी गई सभी सोए हुए थे तभी मैट की आंखें खुल गई क्योंकि उसे कुछ आवाजें सुनाई पड़ी थी जब गुफा के बाहर आए तो देखने को मिला आसपास कोई जानवर है| जो शायद झाड़ियों में छुपा है झाड़ियों में होने की वजह से वह कौन सा जानवर है सही से दिख भी नहीं रहा

वह चुपके से अपने दोस्त को जगाया दोनों जब बाहर गए तो अंधेरा होने की वजह से वह सही से दिखाई भी नहीं पड़ रहा था| जब यह लाइटर का इस्तेमाल किए तो सामने इन्हें किसी जानवर का चेहरा देखने को मिला पर यह जानवर कौन सा है यह अभी तक नहीं पता सच जानने की बजाय वह डर कर अंदर आ गई|

सभी हथियार के साथ बाहर निकले

अपने दोनों साथियों को भी सारा सच बताए इस तरह यह सभी हथियार के साथ बाहर निकले यह भले ही डर रहे थे पर यह खुश भी हैं क्योंकि इन्हें लग रहा था हम जिस जानवर की तलाश में यहां तक पहुंचे हैं शायद हमारी तलाश पूरी हुई| पर जब तक ये उसका सबूत इकट्ठा नहीं कर लेते उसकी तस्वीरें वगैरह नहीं ले लेते तब तक इन्हें अपने काम पर फोकस रखना होगा|

जानवर को जल्दी दौड़ने के लिए चारों लोग अलग-अलग दिशा में हो गए थोड़ी देर बाद जैक की गर्लफ्रेंड पर किसी ने हमला किया जब तक वह खुद को संभाल पाती शायद से बहुत देरी हो चुकी थी थोड़ी देर बाद बाकी सभी लोग आपस में मिले| जहां यह देखते हैं कि हम तो सिर्फ तीन है उसकी आखिरी दोस्त दिख ही नहीं रही थोड़े समय गुफा के पास ही रहकर उसके आने का इंतजार किए आवाज भी लगाएं|

पर वह दोबारा से आए ही नहीं यह सोच सोचकर परेशान होने लगे कि अभी तो हम जान को ढूढ रहे थे वह तो मिला नहीं अब यह कहां गायब हो गई| इसी टाइम यह मैट की दोस्त नीना के पैर में काफी सारा ब्लड देखें पहले तो इन्हें लगा शायद इसे चोट लगा होगा पर नीना बताती है कि नहीं मुझे चोट नहीं लगा है पर यह ब्लड कहां से आया कुछ पता नहीं जब उससे पूछा गया कि कहीं तुम गिरी थी तो वह बताती है कि हां थोड़ी दूर पहले मेरा पैर फिसला था पैर में ब्लड को देख नीना बहुत डर गई थी|

उन्हें उसकी चीखने की आवाज सुनने को मिली

मैट उसे अंदर ले गया जबकि जैक अपने दोस्त को खोजने जंगल में जाता है काफी लंबे समय तक दोनों जय के आने का इंतजार करते रहे पर वह आया तो नहीं मगर उन्हें उसकी चीखने की आवाज सुनने को मिली| यह दोनों भी बाहर ही आने वाले थे कि तभी यह देखते हैं कि इनके सामने वही छोटी लड़की तथा उस बोट का मालिक है जब यह पूछते हैं कि तुम दोनों यहां कैसे पहुंचे तो वह बताता है कि मुझे तुम्हारे बारे में खबर मिली कि तुम लोग इस जंगल में आए हो जो जंगल बहुत खतरनाक है मुझे पता था कि तुम लोगों को हमारी जरूरत पड़ेगी इसलिए मैं यहां आया हु|

फिलहाल कुछ ही घंटे में सुबह हो गया सुबह होने पर ये दोनों लोग अपने बाकी दो दो दोस्तों को खोजने लगे सुबह जब आसपास के चप्पे-चप्पे पर दोनों को खोजा गया| दोनों नहीं मिले तो नीना को इसी पर शक होने लगा कि यही हमारे साथियों को कहीं गायब किया है पर वह कहता है मैं इस इलाके के बारे में बहुत कुछ जानता हूं यहां आने वाले तुम पहले नहीं हो इससे पहले भी कई लोग आकर गायब हो चुके हैं| मुझे जैसे ही तुम्हारे बारे में पता चला तुम्हारी मदद करने आ गया बस यही सच है इससे ज्यादा मुझे कुछ पता नहीं जब दोनों को उस पर यकीन नहीं होता|

को एक ऐसी जगह ले गया जहां से यह जंगल के दूसरी तरफ जाया जाए

तो वह दोनों को एक ऐसी जगह ले गया जहां से यह जंगल के दूसरी तरफ जाया जाए तो यही एक ऐसी जगह है जहा उस पार जाने वालों को इस जगह से होकर गुजरना ही पड़ता है| यह दोनों भी आगे जाने वाले थे कि वह उन दोनों को रोका यह पूछ पाते कि हमें रोका क्यों गया इससे पहले वह सामने कुछ लकड़ियां फेकता है, जहां यह देखते हैं कि जमीन पर कुछ हथियार लगाए गए हैं इसका मतलब है यदि कोई अनजान शख्स यहां से जाना चाहे तो उसका पैर इन हथियारों में फस जाएगा|

वह बताता है कि यहां पर यह चीज यहां के लोकल लोगों ने ही लगाया है ताकि तुम लोग जिस विलुप्त हुए बाघ की तला में यहां आए हो वह यदि यहां से गुजरे तो उसे पकड़ा जा सके| सच जानने के बाद यह यहां रुकने वाले नहीं थे अपने दोनों दोस्तों का पता लगाने के लिए अंदर चले गए| आगे बढ़ने के दौरान यह जमीन पर पड़े नुकीले हथियार से सावधान हैं थोड़े ही अंदर गए होंगे सामने था बिल्कुल अंधेरा ये रुके नहीं आगे बढ़ गए थोड़ी देर बाद इन्हें सामने रोशनी दिखाई पड़ी|

जो था जंगल का दूसरा छोर इन्हें उम्मीद है जरूर इनके दोनों दोस्त यही होंगे| उस पार जाते ही दोनों को आवाज लगाई गई पर उनकी ओर से कोई रिस्पांस नहीं मिला यह जंगल के काफी अंदर चले गए पर फिर भी कोई नहीं दिखा अब तक वहां का वह लोकल बंदा भी इस तरफ आ गया था|

एक ऐसी जगह पहुंचा जहां जमीन पर बहुत सारे ब्लड पड़े हुए थे

पर वह देखता है कि दोनों शायद और आगे बढ़ गए हैं वह उन्हें रोकना चाहा पर वह खुद आगे नहीं बढ़ सका| वे दोनों लोग अभी भी अपने दोनों साथियों को ही ढूंढ रहे हैं इसी टाइम हमें पता चला दो में से एक बंदा अभी भी जीवित है| वह ढूंढ रहा है अपनी गर्लफ्रेंड को ही ढूंढते ढूंढते एक ऐसी जगह पहुंचा जहां जमीन पर बहुत सारे ब्लड पड़े हुए थे साथ ही साथ कई सारे कटे हुए डेड बॉडी के पार्ट यह दोनों भी उसी लोकेशन पर पहुंचते हैं| इस तरह इनका एक साथी तो मिल चुका है पर जहां पर ब्लड पड़ा था|

वहां पर उसकी गर्लफ्रेंड का जैकेट तथा सेलफोन है यह देख इन्हें यह तो कंफर्म हो चुका है जरूर उसके साथ कुछ बुरा हुआ है| शायद उसी जानवर ने उस पर हमला किया हो थोड़ी देर में बोट का ऑपरेटर भी मिल गया इस तरह यह मिलकर अपनी दोस्त को ढूंढने लगे ढूंढते ढूंढते जंगल के कैसे कोने में पहुंचे जहां इन्हें एक छोटा सा छप्पर दिखा| जब उस बोट ऑपरेटर से पूछा गया तो वह बताया इस झोपड़ी में यहां के लोकल लोग रहते हैं जब ये वहां पहुंचे तो इन्हें वहां कोई नहीं दिखा झोपड़ी खाली थी|

Spaceship Story 0 जब फंस गए अकेले दुनिया के बाहर

ये अपने आखिरी दोस्त को इधर-उधर खोज रहे थे कि तभी इन्हें अपने तीसरे बंदे की आवाज सुनने को मिली जब तक यह झोपड़ी के दूसरी साइड पहुंचे तब तक वह बंदा गायब था| उसे भी आसपास के जंगल में खोजा गया पर यह जंगल के अब और अंदर नहीं गए यहीं से वापस लौटने का फैसला किए| अब तक यह दोनों लोग एक दूसरे से दूर-दूर थे जब इन्हें लगा कि अब यहां से निकलना ही सही होगा तो वापस झोपड़ी के पास जाने को सोचे ऐसा कर पाते मैट को नीना की चीखने की आवाज सुनाई पड़ी|

जब तक वह भागकर झोपड़ी तक पहुंचा नीना भी वहां से गायब थी क्योंकि उसने ऐसा कुछ तो देख लिया है जिसे देखकर वह भाग रही है| भागते भागते जंगल के बीच खंडहर पड़े एक ब्रिज के पास पहुंची जिस पर से गुजरती थी ट्रेनें जबकि दूसरी ओर मैट नीना को दौड़ते हुए एक ऊंची सी चट्टान के पास पहुंचा जहां से वह ब्रिज बिल्कुल क्लियर दिखाई पड़ रही थी|

इसी टाइम नीना के सामने एक ऐसा शख्स पहुंचा

वह नीना को आवाज लगाया पर इसी टाइम नीना के सामने एक ऐसा शख्स पहुंचा जिसे देखकर ऐसा लग रहा था वह ना ही इंसान है ना जानवर उसका होलिया किसी आदमखोर की तरह था| वह उसे मारने के लिए उसकी ओर बढ़ने लगा मैट ने चिल्लाकर उसे ऐसा करने से रोकना भी चाहा पर वह नीचे कूद गई जैसा कि नीचे पानी बह रहा है उसे उम्मीद है वह जीवित बच जाएगी नीचे गिरने के बाद वह किस तरफ गई| सच पता करने के लिए मैट भागकर ब्रिज पर पहुंचा जहां जाकर वह देखता है कि जो आदम खोर जैसा शख्स उसकी तरफ बढ़ रहा था वह नीचे मरा पड़ा है जबकि उसके सामने खड़ी थी|

Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी

Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर

Journey Of Death | जेल से भागे कैदी का आखिरी ट्रेन सफर

Ship Crash | जब पांच लोग फंस गए बीच समुन्द्र में, सार्क ने कर दिया हमला

Deep Trap 1 पति से खुश नही थी, तो जंगल में कर दी ये कांड?

वह पूछना चाहे कि यह सब क्या है पर वह सच बताए बगैर खुद को ही खत्म कर दी इसके बाद मैट वापस लौट आया यह सारी बातें पुलिस को बताई पर इनके तीनों दोस्तों के अलावा जंगल के बीच ब्रिज पर जिन दो लोगों ने खुद की जान ले ली थी| वे ऐसा क्यों किए सच किसी को नहीं पता पर लोकल लोगों का कहना था उनकी दिमाग की स्थिति खराब थी| शायद इसलिए ऐसा किए होंगे पर उनके बाकी तीन दोस्तों के साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं आगे जब उन तीनों की जांच के लिए पुलिस वहां से निकली तो मैट को भी तस्मानिया छोड़ने को कहा गया|

पर इसके बाद से वह वापस कभी घर पहुंचा ही नहीं, तस्मानिया जंगल से लौटते वक्त शायद से उसके साथ भी वही हुआ होगा जो हुआ था, उसके चार दोस्तों के साथ पर वे चारों लोग कहां गायब हुए किसी को नहीं पता इन्हीं की तरह अलेक्जेंडर पियरसन के भागने के बाद से लगभग 250 लोग इसी जंगल में जाकर गायब हुए थे जिनमें से एक भी वापस नहीं लौट सका|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment