Lost And Found: इस कहानी की शुरुआत वर्ल्ड वॉर टू के समय पर होती है और हमें एक खूबसूरत वोल्टन आइलैंड दिखाया जाता है| इस खूबसूरत आइलैंड के मालिक मिलेनियर एलेग्जेंडर वाल्टन हैं, सब कुछ सही चल रहा होता है| लेकिन एक दिन एलेक्जेंडर वाल्टन कहीं पर गायब हो जाते हैं, उनकी फैमिली में दो बेटे थे लेकिन फिर भी वाल्टन फैमिली से उनका आइलैंड छीन लिया जाता है|
ऐसी अफवाहें थी कि एलेग्जेंडर वाल्टन ने अपना एक बहुत बड़ा खजाना वोल्टन आइलैंड पर ही कहीं छुपा दिया था और अब तक कई लोग उस खजाने को ढूंढने के चक्कर में अपनी जान गवा चुके हैं| इसके बाद हम एंडडी वोल्टन को देखते हैं जो आज स्विमिंग कंपटीशन में पार्टिसिपेट करता है, अगर वह यह कंपटीशन जीत जाता है तो आगे कॉलेज में उसे स्कॉलरशिप मिल जाएगी|
Lost And Found Movie Explained
इसके साथ ही वह अपनी क्रश क्लेयर को भी इंप्रेस कर लेगा, एंडडी का छोटा भाई मार्क वाल्टन भी उसे सपोर्ट करता है| लेकिन एंडडी की बुरी किस्मत वो यह कंपटीशन हार जाता है| एंडडी हमेशा से ही एक लूजर रहा है और इस वजह से एक बार फिर से उसका दिल टूट जाता आता है| इसके बाद वह एक स्टोर में होता है जहां पर क्लेयर भी अपने बॉयफ्रेंड के साथ होती है| वह सब दोस्त होते हैं और अपने दोस्तों के कहने पर एंडडी उन सबके लिए बियर चुराने जाता है|
वह चोरी करने के बाद भागने के लिए उनकी गाड़ी के पास आता है, तो एंडडी के दोस्त ही उसे छोड़कर वहां से भाग जाते हैं| पुलिस वाले एंडडी को पकड़कर पुलिस स्टेशन लेकर जाते हैं, जहां एंडडी की मां शैली और उसके पिता जिम वॉल्टन उसे छुड़ाने के लिए आते हैं| लेकिन एंडडी पहले भी कई बार ऐसी हरकतें कर चुका था, इसलिए अब जिम उससे तंग आ जाता है और एंडडी को सबक सिखाने के लिए जिम अपने भाई ट्रेंट वाल्टन को कॉल करता है|
फिर एंडडी और मार्क को उनके अंकल ट्रेंट वाल्टन के पास भेजने का फैसला करता है, ट्रेंट सालों से वाल्टन आइलैंड पर ही रहता था इसलिए एंडडी और मार्क दोनों आज तक ट्रेंट से कभी मिले भी नहीं थे| उस रात एंडडी अपने पापा जिम के कमरे में होता है, तब उसे टेबल पर जिम की एक हैंड वॉच मिलती है| जिसके अंदर पहेली जैसा कुछ लिखा हुआ था, एंडडी उस हैंड वॉच को उठाकर अपनी जेब में रख लेता है और अगले दिन ट्रेंट उन दोनों को लेकर वाल्टन आइलैंड चला जाता है|
आइलैंड पर पहुंचकर एंडडी और मार्क वाल्टन आइलैंड का बोर्ड देखते हैं, जिसे देखकर मार्क ट्रेंड से पूछता है कि क्या यह हमारा आइलैंड है? ट्रेंट कहता है कि “है नहीं था” कुछ लोग बोर्ड को नीचे उतार रहे होते हैं| क्योंकि अब दो महीनों में वाल्टन आइलैंड का नाम बदलकर ब्रोम आइलैंड होने वाला था| क्योंकि जॉन ब्रोम नाम के किसी आदमी ने वाल्टन आइलैंड को वोल्टन परिवार से छीन लिया था| वो लोग अपने घर में आ जाते हैं रात में एंडडी के पूछने पर ट्रेंट उसे बताता है कि यह आइलैंड कभी हमारा हुआ करता था|
लेकिन एक दिन पुलिस को तुम्हारे दादाजी की बोट समंदर में तैरती हुई मिली और उसके बाद सब कुछ खत्म हो गया| ना तुम्हारे दादाजी मिले और ना ही हमें कभी पता चला कि आखिर उनके साथ हुआ क्या था| एंडडी कहता है कि फिर आपने पता करने की कोशिश क्यों नहीं की? हम इतने अमीर थे, आज गरीब है| ट्रेंट उसे चुप रहने के लिए कहता है लेकिन एंडडी कहता है कि मैं आपकी तरह गरीबी में ही नहीं मरना चाहता और फिर वहां से चला जाता है|
मार्क को उसके दादाजी के बारे में बताने लगता है
इधर ट्रेंट मार्क को खेलने के लिए एक कंपस लॉक देता है और फिर मार्क को उसके दादाजी के बारे में बताने लगता है, कि वो वर्ल्ड वॉर 2 में सबसे बड़े डिकोडर थे और रिटायरमेंट के बाद वो ट्रेजर हंटिंग करने लगे थे| हमारे बर्थडे पर वो हमारे खेलने के लिए कई तरह के ट्रेजर हंटिंग प्रोग्राम बनाते थे और अपना बर्थडे गिफ्ट हासिल करने के लिए मुझे और जिम को ट्रेजर हंटिंग करनी पड़ती थी| जिसके एंड में हमें हमारा बर्थडे गिफ्ट मिलता था और इधर इन सब बातों के बीच में मार्क उस कंपस लॉक को सॉल्व कर देता है|
जिससे पता चलता है कि मार्क एक इंटेलिजेंट लड़का है, दूसरी तरफ एंडडी भागते हुए जंगल वाले इलाके में जाता है| वह जंगल के अंदर जाने की कोशिश करता है कि तभी मास्क पहने एक आदमी उसके सामने आता है| वो एंडडी को रोक लेता है क्योंकि उसे लगता है कि एंडडी अपने दादाजी एलेग्जेंडर वोल्टन का खजाना ढूंढने के लिए निकला है| वो एंडडी के चेहरे पर एक काला कपड़ा डालकर ट्रेंट के घर के पास छोड़ देता है और इन सब बातों से एंडडी और मार्क को यकीन हो जाता है कि अफवाहें सच है? दादाजी ने अपना खजाना इसी आइलैंड पर कहीं छुपा कर रखा है|
अब एंडडी उस खजाने को ढूंढने का फैसला करता है, उसे अपने पिता जिम वाल्टन की हैंड वॉच की याद आती है जिस पर पहेलियां लिखी हुई थी| लेकिन उन पहेलियों को सॉल्व करने के लिए आईलैंड के बारे में जान बहुत जरूरी था| अगली सुबह एंडडी आइलैंड के बारे में जानने के लिए आइलैंड पर घूमने के लिए निकल जाता है| तब उसे आइलैंड के एक शॉप पर क्लेयर दिख जाती है, दरअसल क्लेयर जॉन ब्रोम की बेटी है जो दो महीने में इस आइलैंड को टेक ओवर करने वाला है|
क्लेयर एंडडी को बताती है कि अपने पिताजी की वजह से मुझे हर समर वेकेशन में यहां आना पड़ता है| क्लेयर आइलैंड के बारे में बहुत कुछ जानती थी, वह एंडडी और मार्क को लेकर फॉरेस्ट एरिया में जाती है| क्लेयर उन्हें बताती है कि यह फॉरेस्ट हंटेड है और जो भी जंगल के अंदर जाता है जिंदा वापस नहीं आता| अब तक नौ लोग इस जंगल में गायब हो चुके हैं, क्लेयर वहां से चली जाती है| इस तरह से कुछ दिनों तक एंडडी आइलैंड के बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करता है|
मैं तुम्हारे दादाजी का बहुत बड़ा फैन हूं
क्लू ढूंढने की कोशिश करता है, लेकिन उसे कुछ भी हासिल नहीं होता और एक सुबह एंडडी और मार्क बीच पर काम कर रहे होते हैं कि तभी वहां जॉन ब्रोम आता है| वो एंडडी को अपने बारे में बताता है और कहता है कि मैं तुम्हारे दादाजी का बहुत बड़ा फैन हूं और इसीलिए मैंने उनका घर खरीदा है| एंडडी को अपने दादाजी के घर के बारे में पता ही नहीं था, ब्रोम उसे अपने घर पर इनवाइट करता है| ट्रेंट को जब यह बात पता चलती है तब वो एंडडी से कहता है कि ब्रोम अच्छा आदमी नहीं है, तुम्हें उससे दूर रहना चाहिए|
लेकिन एंडडी को लगता है कि शायद दादाजी के घर में उसे कोई क्लू मिल जाए? इसलिए वो दादाजी के घर जाता है| ये एक बड़ा सा महल होता है और वो महल कभी उसके दादाजी का हुआ करता था लेकिन आज ब्रोम का है| ब्रोम कुछ दिनों में ही वो वो महल तोड़ने वाला है एंडडी महल में चारों तरफ किसी क्लू की तलाश में होता है| ब्रोम बातों-बातों में एंडी से पूछता है कि तुम्हें अपने दादाजी के खोए हुए खजाने के बारे में क्या पता है? एंडडी उसकी बातों को इग्नोर करके कहता है कि कुछ भी नहीं|
तब ब्रोम उससे कहते है कि तुम्हारे दादाजी का एक बहुत बड़ा खजाना इसी आइलैंड पर ही कहीं छुपा है| अगर तुम उसे ढूंढ लेते हो तो तुम ही उसके असली वारिस हो? वो जानबूझकर एंडडी को खजाने का लालच देता है| क्योंकि इसके पीछे ब्रोम का भी एक खतरनाक प्लान है, इसके बाद एंडडी महल में क्लेयर से भी मिलता है क्लेयर उसे पूरा घर दिखाती है और एक कमरे में एंडडी एक डिकोडर देखता है जिसे अपनी ट्रेजर हंटिंग में एंडडी के दादाजी भी यूज किया करते थे|
वो डिकोडर एक चाबी से खुलता था जो कि फिलहाल ब्रोम के पास उसके ऑफिस में होती है| खैर एंडडी वहां से घर वापस आ जाता है और आज रात वो ट्रेंट के कमरे में भी वैसी ही एक हैंड वॉच देखता है जो कि एंडडी को अपने पापा जिम वाल्टन के कमरे से मिली थी| इस हैंड वॉच पर भी कुछ पहेलियां लिखी हुई थी एंडडी को दोनों पहेलियों का कोई मतलब समझ में नहीं आता? वो परेशान हो जाता है| आखिरकार मार्क को दोनों पहेलियों के बारे में बताता है और मार्क तुरंत ही उस पहेली को समझ जाता है|
शुरुआत ही अंत है और अंत ही शुरुआत है
दरअसल जॉन की वॉच में लिखा था “शुरुआत ही अंत है और अंत ही शुरुआत है” मार्क समझ जाता है कि यह क्लू मिडनाइट का है और ट्रेंट की वॉच में जो लिखा था, उससे मार्क को लगता है कि यह इशारा है| आधी रात को आसमान में दिखने वाले नॉर्थ स्टार का, इसके बाद दोनों उस रात बीच पर ही अपने अगले क्लू को समझने की कोशिश करते हैं| उन दोनों को लगता है कि नॉर्थ स्टार ही उन दोनों को आगे का रास्ता दिखाएगा लेकिन रात खत्म हो जाती है|
उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आता, अगले दिन एंडडी बीच पर क्लेयर के साथ घूमने के लिए जाता है और बातों ही बातों में क्लेयर एंडडी को बता देती है कि मैं भी तुम्हें पसंद करती हूं| अब तक एंडडी को खजाना तो नहीं मिला था लेकिन उसकी क्रश उसे मिल जाती है| रात में वो तीनों फिर से बीच पर जाते हैं एंडडी और मार्क दोनों इसी उम्मीद में थे कि शायद आज रात उन्हें कुछ मिल जाए| बीच पर एंडडी अपने प्यार के निशानी के लिए क्लेयर को एक चेन गिफ्ट करता है जिसके बाद क्लेयर भी उसे अपने पिता का दिया हुआ अपना लॉकेट देने लगती है जिसमें कि एक चाबी लगी हुई थी|
एंडडी वो लॉकेट लेने से मना करता है, लेकिन तभी मार्क उस चेन को ले लेता है| इसके बाद मार्क उन दोनों को थोड़ा प्राइवेट टाइम देने के लिए आसपास घूमने चला जाता है| वो एक लाइट हाउस के पास जाता है जिसे कि मार्क के दादाजी ने ही बनवाया था| उस लाइट हाउस का नाम पोलरिस था और नॉर्थ स्टार को भी पोलरिस ही कहा जाता है, मार्क को पहेली का अगला क्लू मिल जाता है| वह तुरंत भागकर एंडडी और क्लेयर के पास आता है और उन्हें सब कुछ बता देता है|
अब वो लोग लाइट हाउस में अपना अगला क्लू ढूंढने के लिए जाते हैं, लाइट हाउस के अंदर एक वॉच होती है| एंडडी को लगता है कि शायद उनका अगला क्लू इसी वॉच में ही मिलेगा, वो लाइट हाउस वाली वॉच में 12 ओ क्लॉक का टाइम सेट करता है| तब उस वॉच के अंदर से एक पेपर बाहर आता है, जिस पर एक पहेली लिखी होती है उस पहेली को डिकोड करने पर पता चलता है कि अब आगे का क्लू जानने के लिए उन्हें हवेली में रखा डिकोडर यूज करना होगा|
क्लेयर भी एंडडी और मार्क की मदद करती है
इस पॉइंट के बाद क्लेयर भी एंडडी और मार्क की मदद करती है| वह दोनों को लेकर अपने घर जाती है अपने पापा के ऑफिस में जाकर चुपके से वह चाबी चुराकर एंडडी को दे देती है| एंडडी और मार्क दोनों डिकोडर वाले कमरे में जाकर अपना काम शुरू कर देते हैं| लाइट हाउस की वॉच से मिला हुआ मैसेज डिकोडर में डालने के बाद उस कमरे से एक सीक्रेट पैसेज का दरवाजा खुल जाता है| एंडडी और मार्क दोनों उस सीक्रेट पैसेज के अंदर जाते हैं और अंदर उन्हें एक टेबल पर बॉक्स और एक चाबी रखी हुई मिलती है|
एंडडी उन दोनों चीजों को उठा लेता है और दोनों अपने घर वापस आने लगते हैं| रास्ते में गाड़ी के अंदर ही वो दोनों बॉक्स में से मिला हुआ मैसेज पढ़ते हैं, उस मैसेज में लिखा था कि अब तुम उस खजाने से बस एक ही कदम दूर हो? वेस्ट फॉरेस्ट रोजेस के अंदर खजाने को तलाश करो| इधर क्लेयर अपने पापा के कमरे में गुंडों जैसे कुछ आदमियों को देखती है और छुपकर उनकी बातें सुनने लगती है| दरअसल ब्रोम भी कई सालों से एलेक्जेंडर वाल्टन के उस खजाने को ढूंढने की कोशिश कर रहा था|
जिसमें ये सारे गुंडे उसकी हेल्प कर रहे थे, लेकिन इतने सालों बाद भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ था| तो यह गुंडे अब काम छोड़ना चाहते थे और ब्रोम को ब्लैकमेल करके अपने काम का पैसा मांग रहे थे| लेकिन ब्रोम उन गुंडों में से एक आदमी को शूट कर देता है और दूसरे से उसकी बॉडी को साफ करके आगे का काम शुरू करने के लिए कहता है| क्लेयर को पहले से ही अपने पापा पर शक था लेकिन आज पहली बार वह अपने पापा का यह डार्क साइड अपनी आंखों से देखती है|
दूसरी तरफ एंडडी जंगल में जाने के लिए अपनी सेफ्टी का सारा सामान इकट्ठा कर लेता है, मार्क भी उसके साथ जाना चाहता था| एंडडी अपने अंकल ट्रेंट के कमरे में जाता है उसे लगता है कि ट्रेंट आज रात भी गायब रहने की वजह से उससे नाराज होगा| लेकिन आज ट्रेंट कहता है कि मैं भी कभी तुम्हारी तरह उस खजाने को ढूंढने के पीछे पागल था, लेकिन मुझे कुछ भी हासिल नहीं हुआ| क्योंकि अगर सवाल ही गलत हो तो हमें उसका जवाब कैसे मिलेगा? ट्रेंट अपने कमरे से बाहर चला जाता है|
एंडडी उसके कमरे में कुछ ढूंढना शुरू कर देता है और तभी एंडडी को पता चलता है कि किसी टाइम पर उसका अंकल ट्रेंट स्विमिंग चैंपियन हुआ करता था| लेकिन ट्रेंट अपनी लाइफ में इतना फ्रस्ट्रेटेड था कि उसने अपनी लाइफ में सब कुछ गवा दिया| इसके बाद गलती से एंडडी के हाथ से ट्रेंट की एक बोतल गिर कर टूट जाती है, ट्रेंट हमेशा से ही शराब की हर खाली बोतल में कुछ मैसेज लिखता था और फिर उसे समुंदर के अंदर फेंक देता था|
ट्रेंट ही उसका असली बाप है
एंडडी उस मैसेज को पढ़ने लगता है और एंडडी को पता चलता है कि ट्रेंट ही उसका असली बाप है| बचपन में ही एंडडी की असली मां के मरने के बाद ट्रेंट ने अपने भाई जॉन को बुलाकर एंडडी को उसके हवाले कर दिया था| अब यह सब कुछ जानने के बाद एंडडी को बहुत बड़ा झटका लगता है| वह अपना बैग उठाता है और ट्रेंट की गाड़ी लेकर अकेले ही जंगल में जाने लगता है| मार्क और ट्रेंट दोनों उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन एंडडी नहीं रुकता और उसके चले जाने के बाद ट्रेंट अपने भाई जिम को कॉल करके उसे सब कुछ बता देता है|
इधर जंगल में एंडडी चलते-चलते एक पेड़ के ऊपर कंपस रोसेस का बना हुआ निशान देखता है, एंडडी उन निशान को फॉलो करने लगता है और एक ऐसी जगह पर पहुंच जाता है| जहां पैसेज से मिले हुए उस बॉक्स में से सिग्नल मिलने लगता है| एंडडी बॉक्स के ऊपर का बटन दबा देता है, जिससे कि वहां जमीन के अंदर एक और सीक्रेट दरवाजा खुल जाता है| एंडडी सिग्नल वाला बॉक्स बाहर ही छोड़कर अंदर चला जाता है, अंदर जाकर उसे एक और बड़ा सा दरवाजा दिखाई देता है, जिसके ऊपर दो की होल्स बने हुए थे|
एंडडी अपने पास वाली एक चाबी से उस दरवाजे को खोलने की कोशिश करता है| लेकिन उसे खोलने के लिए दो दो चाबियां की जरूरत थी और तभी अंदर आने वाला दरवाजा भी लॉक्ड हो जाता है| एंडडी उस गुफा के अंदर ही फंस जाता है, वह अपनी वॉकी टॉकी से मार्क को कांटेक्ट करने की कोशिश करता है| थोड़ी देर में मार्क भी वहां आ जाता है और वो अंदर आने वाला दरवाजा खोल देता है| दूसरी चाबी मार्क के पास होती है जो कि क्लेयर ने उस रात मार्क को दी थी|
इसके बाद दोनों दरवाजा खोलकर अंदर जाते हैं और तब उन्हें पता चलता है कि यहां कोई खजाना है ही नहीं? बल्कि यह खुद एक गोल्ड माइंस है| एलेग्जेंडर वाल्टन ने इस माइंस की खोज की थी और फिर उन्होंने इसे छुपा दिया था| उन्होंने गुफा के अंदर कई सारे पाइप्स का इस्तेमाल किया था और हवा की वजह से उन पाइप्स के अंदर से अजीब अजीब सी आवाजें निकलती थी| जिसे कि बाहर सबको लगता था कि यह जंगल हंटेड है और कोई भी उस जगह के आसपास ही नहीं आता था|
ब्रोम भी उस समय में एलेग्जेंडर वाल्टन के साथ काम करता था
माइंस के अंदर ही उन्हें माइंस के सर्टिफिकेट भी मिल जाते हैं, जिस पर जॉन ब्रोम के सिग्नेचर थे| दरअसल ब्रोम भी उस समय में एलेग्जेंडर वाल्टन के साथ काम करता था, वोह गोल्ड का सर्टिफिकेशन प्रोसेस पूरा करता था| लेकिन उसे कभी पता ही नहीं चला कि एलेग्जेंडर वो सोना कहां से लाता है? और एक दिन ब्रोम ने एलेग्जेंडर वाल्टन का पीछा किया और बीच समंदर में उसे मार कर फेंक दिया|
उसे लगता था कि ऐसा करने से वह आइलैंड के अंदर आसानी से पता लगा लेगा कि माइंस कहां है? लेकिन आज तक उसे कुछ भी नहीं मिला था| उसने जानबूझकर ट्रेंट वाल्टन के साथ काट गेम खेलकर उसे हरा दिया था और उससे उसका घर ले लिया था| ताकि इस तरह से वह माइंस को ढूंढ सके, लेकिन फिर उसे पता चल गया था कि ट्रेंट और जिम दोनों को खजाने के बारे में कुछ पता ही नहीं है|
इसलिए उसने जानबूझकर एंडडी को खजाना ढूंढने के लिए उकसाया था, दरअसल एलेक्जेंडर वाल्टन ने भी उस खजाने को छुपाकर क्लू अपने दोनों बेटों के लिए अलग-अलग हिस्से में बांटा था| ताकि वे दोनों साथ मिलकर ट्रेजर हंटिंग कर सकें और उनकी फैमिली एक साथ इस खजाने का फायदा उठा सके| लेकिन जिम और ट्रेंट दोनों अपने पिता की मौत के बाद अलग हो गए थे, इसलिए खजाने को कभी ढूंढ ही नहीं पाए|
Deep Trap 1 पति से खुश नही थी, तो जंगल में कर दी ये कांड?
आज एंडडी और मार्क दोनों अपने दादाजी का खजाना ढूंढकर बहुत खुश हो जाते हैं, लेकिन तभी वहां ब्रोम भी पहुंच जाता है| वो काफी टाइम से उन दोनों का पीछा कर रहा था, उस गुफा से बाहर जाने का एक दूसरा रास्ता भी था| लेकिन उसके लिए समंदर में कूदना पड़ता जहां गहराई बहुत ज्यादा थी और किसी का भी बचकर निकलना बहुत मुश्किल था| खैर यहां क्लाइमैक्स में ब्रोम समंदर में गिर कर मारा जाता है|
Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?
Deep Trap 1 पति से खुश नही थी, तो जंगल में कर दी ये कांड?
Best Movie 0 पता नहीं बॉलीवुड किस जन्म में ऐसी कहानियों को लेकर आएगा?
Desert Story | जब 2 लोग फंस गए रेगिस्तान में
लेकिन इंडी और मार्क को बचाने के लिए उनकी फैमिली यानी कि ट्रेंट जिम और शैली सब लोग आ जाते हैं| अगली सुबह वोल्टन फैमिली के लिए बहुत खुशहाल होती है, वह सब मिलकर अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत करते हैं| ट्रेंट ने अपनी रिस्पांसिबिलिटी के डर से अपने बेटे एंडडी को छोड़ा था, लेकिन आज एंडडी अपने पापा को माफ करके उनके साथ होता है|
अब वो लोग फिर से अमीर बन चुके थे उनका आइलैंड एक बार फिर से उनका अपना वाल्टन आइलैंड हो चुका था| वह सब मिलकर फिर से अपने आइलैंड को खूबसूरत बनाने में लग जाते हैं और अब बची थी सिर्फ क्लेयर, एंडडी उसे भी अपना लेता है और यह फिल्म यहीं पर खत्म हो जाते हैं|