Snowy Valleys: यह सच्ची कहानी एक ऐसे बंदे की है जो घूमने के लिए एक ऐसी पहाड़ी पर गया जहां अक्सर बहुत सारे टूरिस्ट जाया करते हैं पहाड़ी ट्रिप को एंजॉय करते हुए ऐसे बर्फीले इलाके में चला गया| जहां से वापस लौटना उसके लिए नामुमकिन था पर सवाल यह है क्या वह कभी वहां से बच पाया होगा? या फिर नहीं?|
स्टोरी की शुरुआत हुई अमेरिका देश के सिरा नेडा माउंटेन से जहां के पेस पर एक बंदा जिसका नाम था एरिक स्केटिंग के लिए आया हुआ है| यह समय था 6 फरवरी सन 2004 का आगे बढ़ने से पहले हमें इसके बारे में थोड़ा सा जानना होगा आखिर एरिक यहां आया क्यों है| दरअसल एरिक लेमा नेशनल हॉकी प्लेयर था जिसने कई बार चैंपियनशिप का खिताब भी हासिल किया था|
पर समय के साथ उसके लाइफ में बहुत सारे चेंजेज आए दुनिया जिस वजह से उसे पहचानती थी वह उसी खेल से दूर होता गया| इन बीते चार सालों में यानी सन 2001 से सन 2004 के बीच उसे नशे की लत लग गई थी वह इन्हीं सब चीजों से इतना परेशान है कि आज वह इस माउंटेन पर आया है स्केटिंग के लिए ताकि नए माहौल में पहुंचकर उसके आदतों में चेंजेज आए|
Snowy Valleys | क्या हुआ था जब 8 दिनों से फंसा था बर्फिली वादियों में
वह यहां 5 फरवरी को ही पहुंच चुका था जैसा कि यहां पहुंचते पहुंचते अंधेरा हो गया था| इसलिए एरिक ने फैसला किया वह अगले दिन स्केटिंग के लिए जाएगा कल रात को सोने से पहले उसने सुबह के 7:30 बजे का अलार्म सेट किया था| फाइनली सुबह जैसे अलार्म बजा वह तुरंत उठकर जाने की तैयारी करने लगा यहां उसका सिर्फ सात दिनों का प्लान था आने से पहले यह बात वह अपने वाइफ को भी बताया था| जो उसे लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस थी जैसा कि वह कल ही यहां आया था यानी उसका एक दिन कंप्लीट हो चुका है|
आज से वह यहां रहेगा सिर्फ 6 दिन जाने से पहले आधे घंटे उसने वर्कआउट वगैरह किया पर उसे नशे की इतनी लत थी वह जिस तरह के नशे में डूबा था वह उससे छुटकारा भी पाना चाहता है इसलिए उस नसीले पदार्थ को हर समय घर से बाहर ही रखता| ताकि वह कम से कम उसका यूज कर सके पर वर्कआउट के बाद वह खुद को रोक नहीं पाया बाहर जाकर वापस से उसका थोड़ा सा डोज ले लिया|
पर इसी टाइम उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद हो गया जब खोलने की कोशिश किया तो बाहर से खुला ही नहीं इसलिए गुस्से में आकर पैर से ही मार का दरवाजा तोड़ दिया यहां दरवाजा तो खुल गया| मगर उसके पैर में गंभीर चोट आ गई थी| इन सब चीजों के चक्कर में अब तक काफी लेट हो चुका था इसलिए जल्दी-जल्दी करके जरूरत के सामान पैक करने लगा पर इसी टाइम जो उसने चाय बनाई थी उसे पीना ही भूल गया|
जिस बस की हेल्प से यहां से जाने वाला था वह निकल गई
दरवाजा तो तोड़ दिया है इसलिए जाने से पहले दरवाजा खुला ना रहे इस लिए बगल में चेयर रख दिया आगे व गिरते पड़ते जैसे तैसे से रोड के पास पहुंचा तो देखा वह जिस बस की हेल्प से यहां से जाने वाला था वह निकल गई| वह कई बार आवाज लगाया पर बस उससे बहुत दूर जा चुकी थी यहां बस छूटने से वह बहुत ही परेशान हुआ सोचने लगा कि अब आगे कैसे जाऊं? थोड़ी दूर पैदल ही चला तभी उसे पीछे से एक गाड़ी आती हुई दिखाई पड़ी|
वह उसी से लिफ्ट लेकर निकल पड़ा अपने मंजिल की ओर थोड़े समय के सफर के बाद आखिरकार अपने मंजिल पहुंच गया| अब इसके आगे का सफर उसके लिए आसान होगा क्योंकि जहां से वह स्केटिंग की शुरुआत करेगा वहां तक तो नॉर्मल टूरिस्ट जाया करते थे| फाइनली ग्लेशियर पर पहुंचने के बाद स्कीइंग की शुरुआत हुई पर जाने से पहले एरिक को कुछ बातें बताई गई थी|
जिनमें से पहला तो यह था कि वह गलती से भी बेस से ज्यादा दूर ना जाए क्योंकि यहां की पहाड़ियां बिल्कुल अलग हैं| यहां 10 से लेकर 100 मीटर तक की गहरी खाई है वेदर सर्विस से यह भी बताया गया शाम को मौसम खराब होने वाला है| इसलिए सभी को एक टाइम दिया गया जब उन्हें वापस आ जाना होगा इस तरह वह फुल एंजॉय के साथ स्कीइंग का मजा ले रहा है अब तक वह जिस इलाके में है वहां तक तो नॉर्मल टूरिस्ट भी थे|
उसकी वाइफ ना जाने किस बात पर नाराज है
इसलिए यहां तक तो खतरे की कोई बात नहीं है सुबह जैसा वेदर की जानकारी दी गई थी शाम होते-होते ऐसा देखा भी गया मौसम अपना रूप बदल रहा है| इसी टाइम एरिक अपने वाइफ को कॉल किया पर उसकी वाइफ ना जाने किस बात पर नाराज है कि कॉल ही रिसीव नहीं की पर उसे कहां पता ऐसा करके वह बहुत बड़ी गलती कर रही है| क्योंकि इसके बाद एरिक के साथ कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में उसने भी नहीं सोचा होगा|
फिलहाल एरिक आने वाले खतरे से अनजान अभी भी स्कीइंग का लुफ्त उठा रहा है जहां शाम होते ही टूरिस्ट वापस लौट रहे हैं पर उसके विपरीत एरिक अभी भी आगे बढ़ता जा रहा है| जंगल की ओर काफी दूरी तय करने के बाद उसे देखने को मिला बर्फीले तूफान, जिसकी वजह से सामने की विजिबिलिटी बिल्कुल कम हो चुकी है बिगड़ते मौसम को देख वह रुक गया| वापस लौटना ही सही समझा पर जैसे वह कुछ कदम आगे बढ़ा वह देखता है कि सामने तो बड़ी खाई है इसका मतलब साफ था वह गलत डायरेक्शन में जा रहा है|
जब जाकर भी सही रास्ता पता लगाने में नाकामयाब रहा तो
वापस से सही दिशा में जाने की कोशिश किया और मौसम इतना खराब है कि कुछ भी सही से दिख ही नहीं रहा था| थोड़े समय रुककर इधर-उधर देखा सही रास्ते की तलाश करने की कोशिश किया लेकिन जब जाकर भी सही रास्ता पता लगाने में नाकामयाब रहा तो जेब से सेलफोन निकाला| पर किस्मत इतनी खराब थी वहां नेटवर्क है ही नहीं, यह सब देख उसे एहसास हो गया अब जो भी करना होगा उसे ही करना होगा तूफान के बीच ज्यादा समय तक यहां रुक भी नहीं सकता|
इसलिए आगे बढ़ने के साथ-साथ किसी सुरक्षित जगह की तलाश करने लगा थोड़ी दूर चलने के बाद उसने पाया वह जंगल के बीच पहुंच गया है| पर आने से पहले उसे ऐसा कोई जंगल नहीं मिला था मतलब साफ है वह भटक गया है रास्ता अंधेरा होने के बाद तापमान कम होना यह नॉर्मल बात थी| आखिर में ऐसा हुआ भी पर उसके साथ अच्छी बात यह थी आने से पहले वह माचिस ले लिया था
लेकिन जब लकड़ी इकट्ठा करके आग जलाने की कोशिश किया तो देखता है कि एक भी माचिस जल ही नहीं रही है| माचिस तो भीग चुका है इस बुरे हालात को देख उसे अपने बचपन की याद आ गई जब वह हाइक हॉकी की ट्रेनिंग करता था| वह जब अच्छा परफॉर्म नहीं करता तो उसका कोच उसे एक ही बात कहता था कि तुम हार नहीं मान सकते मुझे यकीन है तुम कर सकते हो
यही सोचकर उसके अंदर एक और उम्मीद जगी इस बार पूरे मोटिवेशन के साथ उठ खड़ा हुआ| वापस से सही रास्ते की तलाश में आगे बढ़ने लगा स्केटिंग करते हुए नीचे की तरफ आ ही रहा था तभी वह देखता है कि सामने पहाड़ी खत्म है वह खाई में गिरता इससे पहले जैसे-तैसे करके खुद को संभाल लिया इस तरह मरते-मरते बचने के बाद वापस से जंगल की ओर लौट गया|
उसे भेड़ियों की आवाज सुनने को मिली
जंगल के थोड़ा ही अंदर गया होगा कि उसे भेड़ियों की आवाज सुनने को मिली जब वह भेड़ियों के और करीब गया तो उनमें से एक भेड़िया की नजर उस पर पड़ गई| वह उस पर हमला करता इससे पहले एरिक वहां से भाग निकला वहां से थोड़ी दूर भागा होगा कि एक खुखार भेड़िया की आवाज सुन बाकी भेड़िया भी उसी तरफ आने लगे| थोड़ी दूर भागने के बाद एरिक को एहसास हुआ वह इस तरह ज्यादा समय तक नहीं भाग सकता|
उसे रात बिताने के लिए कहीं तो रुकना ही होगा फाइनली एक सुरक्षित जगह की तलाश की जहां बर्फ हटाकर एक इगलू जैसा स्ट्रक्चर बनाने की कोशिश किया| फाइनली थोड़ी कोशिश के बाद वह इतना बर्फ हटा लिया जिसमें वह भेड़ियों से बचकर रात गुजार सकता है| इस तरह जैसे-तैसे रात गुजर गई सुबह हुआ यानी आज है उसका यहां पर फंसे हुए दूसरा दिन, पूरी तरह सूरज के निकलने के बाद उस जगह को भी छोड़कर आगे बढ़ गया|
वहां से थोड़ा ही दूर गया होगा कि उसे लगा अगर वह ज्यादा समय तक यहां फंसा रहा तो कोई ना कोई उसे खोजने के लिए आएगा ही, इसलिए बर्फ पर मदद के लिए लिख दिया पर उसे यह बात अच्छी तरह से पता है इससे भी कुछ होने वाला नहीं है, क्योंकि बर्फ पर इस तरह लिखा हुआ आसानी से मिट जाएगा| अभी के लिए तो वह यहां से भी आगे निकल गया कुछ दूर और आगे बढ़ने के बाद वह एक पल के लिए रुका इधर-उधर घूम कर देखा पर आसपास ऐसा कुछ दिखाई नहीं जहां से उसे मदद मिले|
अचानक उसके नीचे की बर्फ हट गई, वह पानी में गिर पड़ा
चारों तरफ बर्फ के सिवाय कुछ नहीं है एक बार फिर आगे बढ़ने से पहले वह उस नसीले पदार्थ का सेवन करने को सोचा ऐसा वह कर पाता कि अचानक उसके नीचे की बर्फ हट गई, वह पानी में गिर पड़ा इससे पहले वह बड़े मुश्किलों के बाद पानी से बाहर आ गया| साथ ही उस नशीली पदार्थ को भी बाहर निकाल लाया| पानी में गिरने से वह पूरी तरह से भीग चुका है ठंड तो पहले से लग रही थी पर अब भीगने की वजह से ठंड उसके कंट्रोल से बाहर होने लगी| पास में कुछ चट्टानें थी उन्हीं के पास जाकर बैठ गया यहां पहुंचकर वह इतने बड़े प्रॉब्लम में फंस जाएगा कभी सोचा नहीं था|
Saga Curse of the Shadow 0 जंगल में लड़की का मुकाबला होता है शैतान, लेकिन?
इस बुरे परिस्थितियों में आकर वह अपने बीते हुए पलों को याद करने लगा| उस मैच को याद किया जब वह नेशनल हाई हॉकी का चैंपियन बनने वाला था सोचता है कि मैंने तो इससे भी बड़ी प्रॉब्लम का सामना किया है मैं इतनी आसानी से हार कैसे मान सकता हूं| अब तक हल्की-हल्की धूप भी हो गई थी यही सबसे अच्छा मौका है कि कपड़ों को निकालकर उसे सुखाने के लिए रख दें फाइनली उसने ऐसा किया भी पर खुले में इस तरह बैठना आसान नहीं था क्योंकि उस टाइम वहां का तापमान -7 डिग्री सेल्सियस था
वह इसी तरह पूरे दिन एक ही जगह बैठा रहा मगर जैसे ही शाम हुआ तो उसने देखा कि कपड़े कुछ हद तक सूख गए हैं पर इतना भी नहीं कि वह उसे पहन सके जब पहनने की कोशिश किया इन सब चीजों को लेकर इतना फ्रस्ट्रेट महसूस किया कि जोर-जोर से चीखने लगा| इसी टाइम उसकी नजर सामने की पहाड़ी पर पड़ी जहां से उसे कुछ रोशनी आती हुई दिखाई पड़ी मानो जैसे वहां पर कोई इंसानी बस्ती हो यह देख वह बहुत खुश हुआ कि शायद अब वह यहां से बच निकलेगा|
दोपहर तक चलने के बाद वह इतना थक गया कि
इस तरह दूसरी रात वहीं पर रुका रहा फाइनली रात गुजर गई सुबह हुआ यानी आज है तीसरा दिन इस तरह तीसरे दिन जब हल्का-हल्का धूप हुआ तो वह उस पहाड़ी पर पहुंचने के सफर पर निकल पड़ा| लेकिन जाने से पहले उसने रेडियो चेक किया पर यहां पर भी रेडियो सिग्नल नहीं है, ना ही सेलफोन में नेटवर्क था| निकलने से पहले उसने जैसा सोचा था कि यह पहाड़ी काफी नजदीक होगी मगर जब चलना शुरू किया तो पता चला यह इतना भी पास नहीं कि वह आसानी से पहुंच जाए| दोपहर तक चलने के बाद वह इतना थक गया कि अब उसमें जरा भी एनर्जी नहीं कि वह एक भी कदम चल सके|
पिछले तीन दिनों से कुछ भी ना खाए पिए होने की वजह से थक हार कर जमीन पर ही लेट गया| दोबारा उठकर चलने की कोशिश तो किया पर वह चाहकर भी नहीं उठ सका इस तरह आज भी वहीं पर फंसा रहा रात हो गई खुद को मोटिवेट करने के लिए वह पूरी रात उन्हीं सब पलों को याद करता रहता जब वह अपने लाइफ में इसी तरह की प्रॉब्लम को फेस किया था| फाइनली चौथा दिन भी आ गया वह ना ही उस पहाड़ी तक पहुंचा है और ना ही उसे रेस्क्यू टीम खोज पाई है|
चौथे दिन जब उसकी नींद खुली तो वह देखता है कि दरवाजा तोड़ने की वजह से जो उसके पैर में चोट आई थी ट्रीटमेंट के दौरान उस पर जो पट्टी बांधी गई है| वह पूरा बर्फ में जम चुका है जो अब उसे पहले से भी ज्यादा दर्द दे रहा था पर वह अभी सारे प्रॉब्लम को भूलकर यहां से निकलने के बारे में ही सोचा| इस तरह चौथे दिन वह फिर से पूरी ताकत से उठ खड़ा हुआ, बढ़ चला पहाड़ी की ओर दो से तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जब वह उस पहाड़ी के नजदीक पहुंचा|
तो देखता है कि यहां कोई भी इंसानी बस्ती है ही नहीं वह खुद पर बहुत ही गुस्सा हुआ इतने ऊपर आकर जब उसे कोई मदद नहीं मिली तो वह समझ गया उस रात जो उसने लाइट देखी थी वह किसी कबीले की नहीं बल्कि तारों की टिमटिमाना की थी| यहां पहुंचकर वह वापस से आगे नहीं बढ़ा बल्कि डायरेक्शन चेंज करके राइट की ओर जाने लगा फिलहाल अगले एक घंटे के बाद ही अंधेरा हो गया| रात को जब उसने एक बार फिर सेलफोन ऑन किया तो देखने को मिला कि उसकी बैटरी बिल्कुल डाउन है वह कभी भी स्विच ऑफ हो सकती है|
एरिक के गायब हुए 4 दिन हो चुके हैं
जैसा कि एरिक के गायब हुए 4 दिन हो चुके हैं चार दिनों बाद भी जब उसकी वाइफ से बातें नहीं हो पाई तो उसकी वाइफ को लगा जरूर कुछ गड़बड़ है| ऐसा तो पहले कभी नहीं हुआ था उसके साथ वह हर जगह कॉल करके एरिक के बारे में जानने की कोशिश की पर सभी रिलेटिव की ओर से यही कहा गया कि उन्हें एरिक के बारे में कुछ नहीं पता| अब तो उसके फोन पर कॉल भी नहीं लग रहा है इस तरह एरिक के गायब हुए चार दिन कंप्लीट हो चुके हैं|
पांचवां दिन आ चुका था, पांचवें दिन की सुबह एरिक ने वापस से अपने जख्मों को देखा जहां वह देखता है कि इंफेक्शन बढ़ने लगा है| पर इस टाइम वो इन सारे प्रॉब्लम को भूल यहां से निकलने के बारे में ही सोच रहा है फाइनली आज का दिन भी खत्म हुआ| जैसा कि सेलफोन स्विच ऑफ हो चुका है पर जब रेडियो ऑन किया तो पता चला वह अभी भी वर्किंग कंडीशन में है| अब रेडियो ही एक आखिरी सहारा था जो उसे यहां से निकाल सकता है पर अभी वह जहां था यहां किसी तरह का कोई रेडियो सिग्नल नहीं है|
अगले दिन एरिक की वाइफ उसे लेकर कुछ ज्यादा ही परेशान होने लगी उसने बेस से कांटेक्ट किया एरिक के बारे में पूछा गया तो मालूम पड़ा वे उसके बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं| क्योंकि जहां से एरिक गायब हुआ था वहां तो डेली सैकड़ों टूरिस्ट आया करते हैं किसी एक के बारे में कुछ भी बता पाना आसान नहीं था फिलहाल एरीक को उस बर्फीले वादियों में फंसे हुए छ दिन हो चुके हैं| खुद को सुरक्षित करने के लिए रात को इगलू बनाकर उसमें समय बिताया करता था|
वह भले ही जीवित रहने की हर एक कोशिश कर ले पर वह और ज्यादा समय समय तक इसी तरह फंसा रहा तो उसका बचना नामुमकिन होगा| अब तो वह हर घंटे रेडियो निकालकर सिग्नल भेजने की कोशिश करता पर उसकी हर कोशिश नाकामयाब साबित होती थी| फाइनली सातवें दिन जब एरिक के वाइफ के सब्र का बाढ टूट गया तो वह खुद बेस कैंप पहुंची कमरे के पास जाकर दरवाजा खटखटा पर एरिक की ओर से कोई जवाब नहीं मिला| जबकि दरवाजा अपने आप खुल गया यह देख वह और भी परेशान हो गई|
जाने से पहले उसने जिस बर्तन में नाश्ता किया था वह भी पिछले सात दिनों से झूठा ही पड़ा है यह देख उसे समझने में देरी नहीं हुई कि जरूर एरिक के साथ कुछ बुरा हुआ है| वह पिछले सात दिनों से यहां है ही नहीं तो कॉल कैसे लगता उसने तुरंत यह खबर रेस्क्यू टीम को दी वह चाहती है कि पहाड़ियों में जाकर उसे खोजा जाए| पर रेस्क्यू टीम ऐसा करने से साफ मना करने लगी कि यह कोई छोटी-मोटी पहाड़ी नहीं है इस सैकड़ों किलोमीटर एरिया में फैले पहाड़ी में किसी एक को खोजना नामुमकिन है|
वह एक नेशनल हॉकी चैंपियन है तुम्हें उसे खोजना ही होगा
लेकिन जब उसकी वाइफ जिद्द करने लगी कि तुम्हें नहीं पता कि एरिक कौन है? वह एक नेशनल हॉकी चैंपियन है तुम्हें उसे खोजना ही होगा| इस तरह रेस्क्यू टीम को जब एरिक की सच्चाई पता चली कि वह कोई नॉर्मल नागरिक नहीं है तो वे लोग उसे खोजने को तैयार हुए| इस तरह रेस्क्यू टीम उसे खोजने के लिए हेलीकॉप्टर से निकल पड़ी| वे उसके वाइफ के जिद्द करने के बाद भले ही ऐसा कर रहे हैं पर कहीं ना कहीं उन्हें भी पता है इतने बड़े एरिया में किसी एक शख्स को खोजना आसान नहीं होगा
शक तो इस बात पर भी है पता नहीं वह जीवित भी होगा या फिर नहीं? पर उन्हें कहां पता एरिक अभी भी जीवित है| वह जंगल के बीच में ही था कि उसे हेलीकॉप्टर की आवाज सुनने को मिली वह इशारा करने की कोशिश भी किया पर उसकी कोशिश किसी काम नहीं आई| इसी टाइम उसे ख्याल आया उसके पास तो रेडियो है वह उन तक सिग्नल भेज सकता है
Kaam Chalu Hai 0 ये रौंगटे खड़े कर देने वाली सच्ची कहानी आपके दिल को झकझोर देगी
Munja Movie Review 0 एक भुत जो एक स्त्री को चाहता था, लेकिन अब वो बूढी हो चुकी है फिर
Spaceship Story 0 जब फंस गए अकेले दुनिया के बाहर
Journey Of Death | जेल से भागे कैदी का आखिरी ट्रेन सफर
Ship Crash | जब पांच लोग फंस गए बीच समुन्द्र में, सार्क ने कर दिया हमला
Deep Trap 1 पति से खुश नही थी, तो जंगल में कर दी ये कांड?
एरिक ने सिग्नल तो भेज दिया है पर उस तरफ से कोई भी रिस्पांस नहीं मिला| हेलीकॉप्टर वहां से चली गई पहली खोज के बाद उसकी वाइफ को समझाया गया कि देखो हमने उसे खोजने की कोशिश की पर वह हमें कहीं नहीं मिला| हमें नहीं लगता कि वह जीवित भी होगा इसे एक्सेप्ट करना आसान तो नहीं है पर हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते इस तरह आठवां दिन भी आ गया|
पर सच्चाई तो कुछ और था, एरिक अभी भी जीवित है वह एक बार फिर कोशिश करना चाहता है आगे जब मौसम पूरी तरह से क्लियर हुआ तो एक बार फिर रेडियो ऑन किया इस बार किस्मत अच्छी थी उसके सिग्नल को रेस्क्यू टीम ने ट्रैक कर लिया| यानी अब उन्हें भी पता चल चुका है जिसे अब तक हम मरा समझ रहे हैं वह अभी भी जीवित है, अब तो उन्हें उस जगह का एग्जैक्ट लोकेशन भी पता चल चुका है फाइनली एक बार फिर एरिक को खोजने की प्लानिंग शुरू हुई| इसी टाइम एरिक भी किसी ऊंचे प्लेस पर जाने की कोशिश कर रहा है ताकि प्रॉपर रेडियो सिग्नल मिले|
अगर ऐसा हुआ तो वह रेस्क्यू टीम से बात भी कर पाएगा फाइनली लंबे कोशिश के बाद जब पहाड़ी के पीक पर पहुंचा तो वापस से रेडियो ऑन किया| इस बार रेडियो पर सिग्नल बिल्कुल परफेक्ट आ रहा था रेस्क्यू टीम ने उससे कांटेक्ट किया थोड़ी समय में रेडियो की बैटरी भी डाउन होने वाली थी| पर ऐसा होता एरिक ने उन्हें अपने बारे में सब कुछ बता दिया इस तरह उस पहाड़ी का एग्जैक्ट लोकेशन मिलने के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम उसे लेने निकल पड़ी|
फाइनली हेलीकॉप्टर उस पीक पर पहुंच गई जहां एरिक बेहोश पड़ा था हेलीकॉप्टर तो वहां लैंड नहीं कर सकती इसलिए रस्सी की हेल्प से दो लोग नीचे उतरे जो उसे ऊपर ले गए| इस तरह आठ दिन फंसे रहने के बाद आखिरकार एरिक को बचा लिया गया पर इस हादसे के बाद एरिक की लाइफ पूरी तरह से चेंज हो गई| इन्फेक्शन की वजह से उसने अपना दोनों पैर खो दिया पर आगे चलकर उसने अपने पुराने पैशन को ही फॉलो किया छोटे बच्चों को होकी की ट्रेनिंग देने लगा|