The Wrath of Becky | अपने पालतू कुत्ते के लिए 5 लोगो से लेती है बदला!

By Vinod Nishad

Published on:

The Wrath of Becky

The Wrath of Becky: इस कहानी के शुरुआत में हमें एक लड़की Becky को दिखाया जाता है, जिसे अनाथ आश्रम से एक कपल के पास लेकर आते हैं| यह दोनों आज से बेकी के फोस्टर पेरेंट बनने वाले हैं, बेकी उन्हें देखकर ऊपर ऊपर से बहुत खुश हो जाती है और मुस्कुरा रही होती है| लेकिन अंदर से उसके फोस्टर पेरेंट उसे पसंद नहीं आते|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेकी यहां अपने डॉगी डिएगो को भी साथ लेकर आई थी, शाम को Becky के फोस्टर पेरेंट उसे खाने के लिए बुलाते हैं| खाना शुरू करने से पहले Becky उनसे कहती है कि हमें खाने से पहले पूजा कर लेनी चाहिए| Becky की यह बात सुनकर वो दोनों बहुत खुश हो जाते हैं कि बेकी एक बहुत अच्छी लड़की है|

The Wrath of Becky

वो दोनों Becky से कहते हैं कि आज के बाद हम दोनों तुम्हारी पढ़ाई के साथ-साथ तुम्हारा भी बहुत ख्याल रखेंगे| खाना खाने के बाद यह औरत Becky को उसके कमरे में सुलाकर वापस जाने लगती है, तब Becky इसे खुश करने के लिए पहली बार मां कहकर बुलाती है और यह औरत बहुत खुश हो जाती है और Becky को गुड नाइट बोलकर दरवाजा बंद कर देती है|

वो दोनों जैसे ही सो जाते हैं? Becky अपने डॉगी डिएगो के साथ उनके घर से भाग जाती है| इसके बाद अगले 2 साल तक अनाथ आश्रम वाले Becky को कई सारे फोस्टर पेरेंट्स के पास भेजते हैं, लेकिन Becky अपने कुत्ते के साथ सबके घर से निकल कर भाग जाती है| दरअसल 3 साल पहले कुछ नाजी सोल्जर्स ने बेकी के घर में घुसकर उसके पेरेंट्स को मार डाला था|

वो लोग एक अजीब सी दिखने वाली चाबी की तलाश में थे, जो कि अब Becky के पास है क्योंकि उस टाइम Becky ने उन सभी नाजी लोगों से जबरदस्त लड़ाई की थी और बड़ी चालाकी से उन सबको मौत के घाट उतार दिया था| अब Becky जंगल के बीच बने घर में एक बूढ़ी औरत एलेना के साथ रेंट पर रहती है, Becky एलेना का ख्याल रखती है और पास के जंगल में अक्सर लड़ाई के लिए खुद को अकेले ही ट्रेन करती है|

इसके साथ ही Becky पास के एक रेस्टोरेंट में काम करती है और उससे जो भी पैसे मिलते हैं, Becky उन पैसों से अपना और अपने कुत्ते का ख्याल रखती है और हर महीने एलेना को रेंट भी पे करती है| इसी तरह से Becky की लाइफ बड़े आराम से चल रही होती है, हर सुबह उठकर ट्रेनिंग करती है, एलेना और अपने लिए नाश्ता बनाती है रेस्टोरेंट में ड्यूटी पर जाती है और शाम को वापस आकर एलेना के साथ गेम भी खेलती है|

उस टाइम रेडियो पर खबर आती है

एक शाम जब दोनों गेम खेल रहे होते हैं उस टाइम रेडियो पर खबर आती है कि एक्सट्रीमिस्ट ग्रुप के कुछ लोग शहर में रैली करने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं और सब लोग उनसे सावधान रहे| अगले दिन Becky रेस्टोरेंट में होती है, तभी तीन क्रांतिकारी लड़के शॉन एंथनी और डीजे उसके रेस्टोरेंट में आ जाते हैं और आते ही वह Becky के साथ बदतमीजी करना शुरू कर देते हैं, जैसे कि डीजे उससे पूछता है कि तुम्हारा नाम Becky किसने रखा? क्योंकि Becky तो धंधा करने वालियों का नाम होता है|

इसके बाद वो लोग Becky के मॉम डैड के बारे में भी उल्टी सीधी बातें करते हैं और फिर कॉफी का ऑर्डर देकर टेबल पर जाकर बैठ जाते हैं| वो तीनों आपस में बातें करना शुरू कर देते हैं और Becky उनकी बातों को ध्यान से सुन रही होती है| वो तीनों डेरल नाम के किसी बंदे के बारे में बात कर रहे होते हैं, जिसने उन तीनों को यहां पर रैली के लिए बुलाया था| इसके बाद बेकी उनके लिए कॉफी लेकर आती है, लेकिन उसे अपने इंसल्ट का बदला भी लेना होता है इसलिए वो जानबूझकर एंथनी के ऊपर कॉफी गिरा देती है और सॉरी बोलकर वहां से चली जाती है|

तीनों को बेकी की यह हरकत बिल्कुल भी पसंद नहीं आती, तीनों बेकी के घर तक उसका पीछा करते हैं और रात में बेकी को डराने के लिए तीनों उसके घर के अंदर घुस जाते हैं| एंथनी बेकी को पीछे से पकड़ लेता है, बेकी अपने डॉगी डिएगो से अटैक करने के लिए कहती है| लेकिन डीजे डिएगो को मार देता है जिससे कि वो बेहोश हो जाता है इसके बाद वहां एलेना आती है|

उसके हाथ में जानवरों का शिकार करने वाली गन होती है

उसके हाथ में जानवरों का शिकार करने वाली गन होती है, जिसे देखते ही डीजे उसे शूट कर देता है और एलेना की भी मौत हो जाती है| यह देखकर बेकी एंथनी के ऊपर हमला करती है लेकिन गलती से बेकी का सर दीवार से टकरा जाता है| अगली सुबह जब बेकी की आंख खुलती है तो उसके पास एलेना की लाश होती है लेकिन डिएगो कहीं भी नहीं होता, बेकी को तुरंत समझ में आ जाता है कि वो तीनों ही डिएगो को उठाकर ले गए होंगे|

3 साल पहले जब नाजी ने बेकी के मां-बाप को मार डाला था तब बेकी अकेली पड़ गई थी और एक बार फिर से बेकी उसी तरह से अकेली पड़ गई थी| लेकिन बेकी अब उन तीनों से बदला लेने और डिएगो को बचाने के लिए तैयार हो जाती है वो लड़ाई के लिए अपना सारा सामान पैक करती है और डेरल को ढूंढने के लिए निकल जाती है| क्योंकि रेस्टोरेंट में तीनों डेरल के बारे में ही बात कर रहे थे उसके शहर में डेरल नाम से सिर्फ दो ही एड्रेस रजिस्टर्ड होते हैं|

बेकी को विद्रोहियों का एक झंडा दिख जाता है,

बेकी उनमें से पहले एड्रेस पर जाती है जहां डेरल नाम से एक बीमार बूढ़ी औरत रहती है, उसे देखकर बेकी को लगता है कि यह वो डेरल नहीं हो सकती जिसे वो ढूंढ रही है| इसके बाद वो दूसरे डेरल के एड्रेस पर जाने लगती है इस डेरल के घर के पास बेकी को विद्रोहियों का एक झंडा दिख जाता है, जिसे देखते ही बेकी समझ जाती है कि यही व असली डेरल है जिसकी मुझे तलाश है|

इधर घर के अंदर डेरल के साथ एक और बंदा भी होता है, ट्विग और डेरल उन चारों के साथ खाना खाते हुए मीटिंग कर रहा होता है| यहां डेरल उनसे किसी औरत के बारे में बात कर रहा होता है और ट्विग से कहता है कि इन तीनों को मैंने नहीं असल में उन्होंने ही बुलाया है| लेकिन डीजे पूछता है कि आखिर यह औरत कौन है? खैर कहानी के आखिर में आपको उस औरत के बारे में भी पता चल जाएगा|

लेकिन इधर बेकी उन सबसे छुपकर खिड़की से डेरल के कमरे में घुस जाती है, वो कमरे में सबसे पहले सेनेटर हरनाज का पुतला देखती है| जिससे कि बेकी को समझ में आ जाता है कि ये लोग सेनेटर के खिलाफ कोई प्लान कर रहे हैं, टेबल पर हरनाज को मारने का पूरा स्केच प्लान होता है| बेकी उस प्लान का फोटो लेने लगती है और तभी बेकी को डेरल की आवाज सुनाई देती है जो कि कमरे में ही आ रहा होता है, बेकी सोफे के नीचे छुप जाती है कमरे में डेरल सॉन के साथ आता है|

PBKS Vs DC: ड्रीम 11 पर आज फिर बने 11 करोडपति, जाने कितना बना पॉइंट

सॉन नया-नया विद्रोही बना था, तो वह थोड़ा बहुत डर रहा होता है| डेरल उसे अपनी कहानी बताकर ब्रेन वाश कर रहा होता है इसके बाद डेरल उससे कहता है कि मैं तुम्हें कुछ दिखाना चाहता हूं| वो एक सीक्रेट थम पेनड्राइव निकालता है और अपने लैपटॉप में सॉन को उन लोगों की लिस्ट दिखाना शुरू कर देता है जो उनके विद्रोही ग्रुप में शामिल थे| सॉन यह सब कुछ देखकर हैरान हो जाता है|

इसके बाद वो सॉन को पास में ही अपने वेयरहाउस के बारे में बताता है खैर काफी देर तक दोनों बात करते हैं और फिर कमरे से बाहर चले जाते हैं| उनके जाने के बाद बेकी सोफे से बाहर आती है और वह भी लैपटॉप पर उनकी लिस्ट देखकर हैरान हो जाती है| वो जल्दी से पेन ड्राइव निकालती है और खिड़की के रास्ते डेरल के घर से बाहर भाग जाती है| वो भागकर डेरल के वेयरहाउस पर जाती है और जैसा कि डेरल ने कहा था वेयरहाउस पर बहुत सारे हथियार मौजूद होते हैं|

बेकी उन हथियारों से अपने लिए कुछ हथियार चुनती है

बेकी उन हथियारों से अपने लिए कुछ हथियार चुनती है और उन पांचों के साथ जंग की तैयारी पूरी कर लेती है| इसके बाद हम देखते हैं कि वो पांचों घर के अंदर होते हैं तभी उनके दरवाजे की बेल बजती है, डेरल जाकर दरवाजा खोलता है तो वहां कोई नहीं होता| तभी डेरल को एक फोन की रिंग सुनाई देती है जो कि असल में बैकी ने ही उसके लिए दरवाजे के बाहर छोड़ा था| डेरल उस फोन को लेकर घर के अंदर आ जाता है बेकी बार-बार उस फोन पर कॉल कर रही होती है|

The Wrath of Becky

तब डेरल उन तीनों से पूछता है कि आखिर यहां आने से पहले तुम तीनों ने क्या किया है| सॉन उसे सच्चाई बताना चाहता है, लेकिन एंथनी उसे रोक कर कहता है कि एक छोटी बच्ची हमारे साथ बदतमीजी कर रही थी तो हमने उसे डराकर उसके कुत्ते को छीन लिया था| डेरल कहता है कि जाओ और उस बच्चे को समझाकर उसे उसका कुत्ता देकर आओ| इसके बाद एंथनी बेकी के पीछे जाता है, वो बेकी को समझाने की कोशिश करता है कि तुम अपना डोंगी ले जाओ और जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाओ|

बेकी के बनाए हुए गड्ढे में गिर जाता है

लेकिन बेकी नहीं मानती तो एंथनी उसे मारने के लिए आगे बढ़ता है और बेकी के बनाए हुए गड्ढे में गिर जाता है| इधर ये लोग घर के अंदर होते हैं, तभी एक बार फिर से बेकी उनके दरवाजे पर दस्तक देकर चली जाती है| दरअसल बेकी ने एंथनी के मुंह के अंदर ग्रेनेड रखकर उसे टेप से बांध दिया था और उसकी पिन में धागा बांधकर दरवाजे से बांध दिया था और जैसे ही डेरल दरवाजा खोलता है, ग्रेनेड की पिन निकल जाती है और एंथनी का सर फट जाता है|

इसके बाद बेकी एक बार फिर से टोंट मारने के लिए डेरल को कॉल करती है, वो डेरल को चैलेंज करती है तो डेरल कहता है कि मैं तुम्हें और तुम्हारे कुत्ते दोनों को जान से मार सकता हूं| तब बेकी उससे कहती है कि अगर तुमने डिएगो को कुछ भी किया तो कल जो तुम लोग सेनेटर को मारने का प्लान बना रहे हो वह मैं पुलिस के पास भेज दूंगी और अगर मुझे मारोगे तो तुम्हें तुम्हारा पेन ड्राइव कभी नहीं मिलेगा|

वो दोनों फोन पर बात कर रहे होते हैं तभी ट्विक बाहर जाकर बेकी कहां है देखने की कोशिश करता है पर बेकी पहले से ही तैयार बैठी थी और वो एक क्रॉस फायर करती है| जो ट्विक के जबड़े में आरपार हो जाता है टक भागता हुआ घर के अंदर आता है| डेरल उसकी एरो निकाल देता है लेकिन यह सब कुछ देखकर डीजे बहुत डर जाता है और डेरल की गाड़ी लेकर वहां से भाग जाता है|

बाद ट्विग बेकी का पीछा करने लगता है

इधर एरो निकलने के बाद ट्विग बेकी का पीछा करने लगता है और बेकी भागकर वेयर हाउस में चली जाती है, पक भी उसके पीछे-पीछे वेयर हाउस में आ जाता है| लेकिन बेकी ने तो इसके लिए पहले से ही प्लान बनाकर रखा था और वो ट्विक को भी जान से मार देती है और अब डेरल बचा था| जो कि बेकी के ऊपर ट्रेंकुलाइजर डॉट फायर करता है और बेकी बेहोश हो जाती है और जब बेकी को होश आता है| तब वो कुर्सी से बंधी होती है और अब डिएगो ने बेकी की वो चाबी चुरा ली थी जिसके लिए 3 साल पहले नाजी ने बेकी के मां-बाप को मार दिया था|

उस चाबी के अंदर एक और शॉफ्ट होता है, जिस पर कोऑर्डिनेट्स लिखे होते हैं और इसके बारे में किसी को भी पता नहीं होता और तभी वहां डेरिल की मां भी आ जाती है और बेकी उसे देखकर शॉक्ड हो जाती है| क्योंकि यह वही औरत होती है जिससे बेकी डेरल को ढूंढते हुए मिली थी और यही उन विद्रोहियों की इस टुकड़ी की असली मास्टरमाइंड है| वो बेकी से उस पेनड्राइव के बारे में पूछने लगती है|

लेकिन बेकी कहती है कि जैसा कि तुम्हारे बेटे ने कहा था कि पेनड्राइव बहुत कीमती है तो इसका मतलब साफ है कि जब तक पेन ड्राइव मेरे पास है मैं जिंदा रहूंगी| बेकी काफी टाइम तक उन दोनों को बातों में उलझा कर रखती है और धीरे-धीरे अपनी रस्सियों को खोलने की कोशिश करती है| वो दोनों बार-बार बेकी से पेन ड्राइव के बारे में पूछ रहे होते हैं और डेरल उसके सामने ही उसके डॉगी डिएगो को टॉर्चर करना शुरू कर देता है|

पेनड्राइव कहां है यह मैं तुम्हें बता दूंगी?

तब बेकी उनसे कहती है कि पेनड्राइव कहां है यह मैं तुम्हें बता दूंगी? लेकिन उसे छोड़ दो| डेरेल डिएगो को वापस से पिंजरे में डाल देता है, लेकिन तब तक बेकी अपनी रस्सी खोलने में कामयाब भी हो जाती है| वोह डेरल की आंखों में स्प्रे मार देती है डेरल की आंखें जलने लगती हैं और वह वाश रूम में चला जाता है| इधर बेकी डेरल की मां को मारकर वहां से भाग जाती है, डेरल भी वाश रूम से बाहर आकर अपनी मां की लाश को देखता है और गुस्से में बेकी को मारने के लिए उसका पीछा करना शुरू कर देता है|

वो जंगल में काफी दूर तक बेकी का पीछा करता है, लेकिन आखिर में बेकी एक पेड़ पर निशान देखकर रुक जाती है| डेरल उसे मारने के लिए आगे बढ़ता है लेकिन बेकी की जाल में डेरल के दोनों पैर फंस जाते हैं और जैसे ही डेरल नीचे गिरता है उसका सर भी बेकी की जाल में फंस जाता है और डेरल की भी मौत हो जाती है| बेकी उसकी जेब से अपनी चाबी निकाल लेती है और उसके घर आकर डिएगो को लेकर वहां से चली जाती है|

24 घंटे बाद बेकी सीआईए की ऑफिस में होती है एक एजेंट उसके पास आकर उससे कहती है कि तुमने हमें जो लिस्ट दी है उससे हमें विद्रोहियों को पकड़ने में बहुत आसानी हो रही है| और उसे पूछती है कि क्या तुम सीआईए जवाइन करना चाहती हो बेकी का जवाब “हां” होता है| इसके बाद वो बेकी से उसकी चाबी दिखाकर पूछती है कि क्या तुम जानना चाहती हो कि यह किसका है? बेकी हां कहती है लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिलता|

इसके बाद सबसे आखिर में हम डीजे को देखते हैं, जो कि हाईवे पर डेरिल की गाड़ी में बैठा होता है तभी उसके पीछे पुलिस की एक गाड़ी आकर रुकती है और उस गाड़ी में बेकी होती है| जो कि अब सीआईए की एजेंट है और वो डीजे के ट्रक को रॉकेट लांचर से उड़ा देती है जिसके साथ-साथ यह फिल्म भी यहीं पर खत्म हो जाती है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod Nishad

मै विनोद निषाद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment