Saga Curse of the Shadow: इस कहानी की शुरुआत में हमें बताया जाता है कि दूसरे युग में देवताओं के युद्ध ने धरती को पूरी तरह से तबाह कर दिया था| इंसान तेजी से खत्म हो रहे थे, तब इंसानों ने एल्प्स और बनों के साथ मिलकर युद्ध खत्म कर दिया था| ऑक्स और डार्क एल्प्स को बंजर जमीन की गहराई में ढकेल कर बचे हुए इंसानों ने धरती पर अलग-अलग जगह ढूंढकर अपना-अपना ठिकाना बना लिया था|
लेकिन एक बार फिर से इंसानों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है? परछाई के सेवकों ने मौत के देवता गाथअजुल को जगाने के लिए अपना काम शुरू कर दिया है| इसके बाद हम एक एल्फ लड़की नेमेट को देखते है, जो की उड़ते हुए ड्रैगन पर सवार जादूगर फैंक को मार देती है| फैंक एक बहुत ही खतरनाक क्रिमिनल था और वह भी परछाई के सेवकों में से एक है| नेमेट और फैंक के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है, लेकिन निमेट फैंक का जमकर मुकाबला करती है और अपनी तलवारबाजी से फैंक की गर्दन उड़ा देती है|
Saga Curse of the Shadow
लेकिन तभी फैंक के शरीर से निकलने वाली काली परछाई नेमेट के अन्दर प्रवेश कर जाती है| अब नेमेट भी परछाई के सेवको की तरह श्रपित हो जाती है, दूसरी तरफ हम एक इंसानी लड़के केल्टस को देखते हैं जो पहाड़ की ऊंची ऊंची चोटियों पर चढ़ रहा होता है| केल्टस अरयाल नाम की एक देवी का सेवक और राजदूत है और अपनी देवी के आदेश पर परछाई के सेवकों का मकसद जानने के लिए निकला है|
वो एक गुफा में इस बौने आदमी से मिलने के लिए आता है केल्टस उस बौने आदमी से कहता है कि मुझे तुमसे दो सवालों के जवाब चाहिए| लेकिन यह बौना आदमी भी परछाई का सेवक है और वो केल्टस से कहता है कि मैं अब काली छाया के अलावा किसी को जवाब नहीं देता| इसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है केल्टस उस बौने को हरा देता है और एक बार फिर उससे पूछता है कि उत्तर दिशा में परछाई के सेवक इकट्ठा क्यों हो रहे हैं? और हम उनसे कांटेक्ट कैसे कर सकते हैं|
बौना कहता है कि कुछ दिनों में जब मौत के देवता गाथअजुल जाग जाएंगे| तब तुम्हें तुम्हारे सवालो का जवाब मिल जाएगा, परछाई की ताकत हर मौत के साथ बढ़ती ही जा रही है और जब कोलिम के हमलावर हमारे लिए चमत्कारी बर्तन लेकर आएंगे तो तुम्हारे देवता हमारे सामने टिक भी नहीं पाएंगे| केल्टस को एक क्लू मिल जाता है और वो कोलिम को ढूंढने के लिए उस बोने को मारकर आगे बढ़ जाता है और अब हम उस योद्धा कोलिम को देखते हैं| जो अपने दल को आगाह कर रहा होता है कि हमें परछाई का गुलाम नहीं बनना चाहिए|
वो चमत्कारी बर्तन हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल करेगा
क्योंकि काम खत्म होने के बाद वो चमत्कारी बर्तन हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल करेगा और इंसान भी हमसे बदला लेने के लिए हमारे गांव पर ही हमला करेंगे| लेकिन कोलिम का एक साथी मुलग उसके साथ गद्दारी करता है व दल के लोगों को अपनी तरफ करके कोलिम और उसके बचे हुए साथियों पर हमला कर देता है और आखिर में वह कोलिम को भी बंदी बना लेता है| इधर केल्टस अपनी देवी की पूजा करता है देवी की एक सेविका केल्टस के सामने आती है|
केल्टस उसे बौने से मिली जानकारी देता है कि एक चमत्कारी बर्तन जो कोलिम के योद्धा परछाई के सेवकों के पास पहुंचाने वाले हैं| उसके बाद परछाई के सेवक मौत के देवता गाथअजुल को जगाने वाले हैं| सेविका उसे बताती है कि अगर मौत का देवता आजाद हो गया तो यह पूरी दुनिया तबाह हो जाएगी| तुम्हें जनरल ड्रेनर से मिलना होगा उसकी काल कोठरी में परछाई का एक जासूस कैद है उससे आगे की इंफॉर्मेशन निकलवा लेना और इसमें असफल मत होना|
अब केल्टस जनरल ड्रेनर से मिलने के लिए शहर पहुंच जाता है| शहर में निमेट भी होती है जो की जादूगर फैंक को मारने के बाद उसके सर पर रखा इनाम लेने के लिए आई थी| लेकिन अब उसके हाथों पर परछाई के सेवकों जैसा निशान बन चुका था, निमेट अंदर जाकर फैंक का सर इस आदमी को देती है और उससे फैंक के सर पर रखा इनाम मांगती है| वो उस आदमी को अपना निशान भी दिखाकर उससे कहती है कि मुझे इस निशान से छुटकारा चाहिए|
ये निशान परछाई के जासूसों के हाथों पर परमानेंट होता है
लेकिन ये आदमी कहता है कि ये निशान परछाई के जासूसों के हाथों पर परमानेंट होता है, इसे मिटाया नहीं जा सकता और तुम पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता हो सकता है कि तुम परछाई की ही कोई जासूस हो| वो सिपाहियों से निमेट को बंदी बनाने के लिए कहता है और सिपाही निमेट को पकड़ लेते हैं और तभी केल्टस वहां पहुंच जाता है| वो इस आदमी से कहता है कि मुझे परछाई के जासूस गिलब्रेथ जो तुम्हारी कैद में है उससे पूछताछ करनी है इधर जेल के अंदर गिलब्रेथ नेमेट के पास आता है|
वो निमेट के हाथ पर बना निशान देखता है तो बहुत खुश हो जाता है और उसे कहता है कि एक जगह पर सोने से भरा एक थैला है| जिसे लेकर तुम्हें गैरेट के चौराहे पर चमत्कारी बर्तन लेने के लिए जाना होगा| इसके साथ ही वो नेमेट को एक खूनी पत्थर और बाकी रश्म के बारे में बताता है और जब निमेट उसे पूछती है कि खूनी पत्थर कहां है? तब गिलब्रेथ चौक जाता है| वो निमेट से कहता है कि तुम्हारे हाथ पर अगर यह निशान है तो तुम्हें पता होना चाहिए कि खूनी पत्थर कहां है?|
वो निमेट पर हमला कर देता है लेकिन निमेट उसे जान से मार देती है और तभी केल्टस वहां आ जाता है| वो गिलब्रेथ की लाश देखने के बाद सिपाहियों से कहता है की गिलब्रेथ मर चूका है यह बात किसी को मत बताना और निमेट को छुड़ाकर अपने साथ लेकर चला जाता है|
जंगल में केल्टस निमेट के हाथ खोल देता है और उससे मदद मांगता है वह निमेट को अपने बारे में बताकर कहता है, कि मेरी देवी तुम्हें इस श्राप से छुटकारा दिलवा सकती हैं| लेकिन उसके पहले तुम्हें मेरी मदद करनी होगी तुम्हें यह निशान बिना तुम्हारी मर्जी के मिला है इसलिए परछाई अभी भी तुम्हें अपने वश में नहीं कर पाई है| तुम परछाई के सेवकों के बीच में घुसकर मेरे लिए जानकारी लेकर आओगी और फिर हम उन्हें रोक देंगे| नेमेट उसकी मदद करने के लिए तैयार हो जाती है और उससे कहती है कि कैदी ने मुझे खुनी पत्थर के पास जाने के लिए बोला था|
मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे
दोनों खूनी पत्थर वाले पहाड़ की चोटी की तरफ जाने लगते हैं| लेकिन रास्ते में उन्हें कोलिम मिल जाता है, जिसे उसके दल ने बांधकर बहुत मारा था और मरा हुआ समझकर छोड़कर भाग गए थे| कोलिम उनसे कहता है कि अगर तुम्हें चमत्कारी बर्तन चाहिए तो तुम्हें मेरी मदद की जरूरत पड़ेगी| केल्टस उनसे कहता है कि देवी ने अपने अनजान मकसद के लिए मुझे तुम दोनों से मिलने के लिए कहा था| अब एक इंसान, एक एल्फ और एक ऑर्क तीनों टीम अप करते हैं और देवी के अनजान मकसद को पूरा करने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर देते हैं|
वो लोग खूनी पत्थर के पास पहुंच जाते हैं और पत्थर से खून इकट्ठा होने का इंतजार करते हैं जैसा कि गिलब्रेथ ने निमेट को बताया था| लेकिन शापित होने की वजह से कभी-कभी नेमेट को कुछ झलकियां दिखाई देती थी| नेमेट झलकियां और आवाजों का पीछा करके जंगल में जाती है और उसको एक पेड़ के अंदर से सोने के सिक्के मिल जाते हैं| सोने के सिक्के और खूनी पत्थर से खून लेकर वो तीनों गैरेट के चौराहे पर जाने लगते हैं परछाईं धीरे-धीरे नेमेट के उपर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही थी|
Best Movie 0 पता नहीं बॉलीवुड किस जन्म में ऐसी कहानियों को लेकर आएगा?
Soldier’s Story 0 युद्ध में फसा, दुश्मन से बचकर भाग रहा सिपाही
Soldier’s Story 0 युद्ध में फसा, दुश्मन से बचकर भाग रहा सिपाही
Plane Hijack Story | जब आसमान में ही हाईजेकर को मार गिराया
Spaceship Story 0 जब फंस गए अकेले दुनिया के बाहर
लेकिन नेमेट अब भी अंदर ही अंदर उनसे लड़ रही होती है और आखिरकार वो लोग चौराहे पर पहुच जाते है, लेकिन वह कोई नहीं होता| वे तीनो पहाड़ की चोटी पर मुल्गुत और उसका दल के आने का इन्तजार करते है, और इसी बीच ध्यान लगाकर देवी की सेविका से मिलता है और सेविका उससे कहती है कि नेमेट भरोसे के लायक नहीं है| वह कातिल है और जल्द ही मौत के देवता की सेवक बन जाएगी, इसलिए काम खत्म होते ही उसे मार देना|
देवी का यह आदेश मिलने के बाद केल्टस के मन में उथल-पुथल होने लगती है, क्योंकि अब वो नेमेट को पसंद करने लगता है| इधर मुल्गुत और उसका दल वह पहुच जाता है और नेमेट परछाई की सेविका बन उसके पास जाती है| वो सोने के सिक्के मुल्गुत को देकर चमत्कारी बर्तन ले लेती है, निमेट वापस जाने लगती है कि तभी वहां परछाई का एक दूसरा सेवक भी आ जाता है| उसे देखते ही मुल्गुत के लोग उसे पकड़ लेते है|
वो सेवक मुल्गुत से कहता है की ये लड़की एक धोखेबाज है इसलिए बर्तन मुझे दे दो, उसकी बात मानकर वो लोग नेमेट से बर्तन छिनकर उसे दे देते है और नेमेट को बंदी लेते है| वो असली सेवक उपहार के रूप में एक मंत्र पढता है जिससे की मुल्गुत और उसके सभी आदमी परछाई के सेवक बन जाते है और उनके हाथो पर भी निशान बन जाता है| वो सेवक उन लोगों को दिमुद नाम की एक जगह पर जाने के लिए कहता है और वहां से चला जाता है|
सेवक का पीछा करके बर्तन हासिल करने के लिए चला जाता है
जिसके बाद मुल्गुत और उसका दल नेमेट को बंदी बनाकर दिमुद की तरफ चल देते हैं| केल्टस और कोलिम पहाड़ की चोटी पर सब कुछ देख रहे होते हैं और अब कोलिम नेमेट को छुड़ाने के लिए दल के पीछे और केल्टस साए के सेवक का पीछा करके बर्तन हासिल करने के लिए चला जाता है| यहां से तीनों के रास्ते अलग-अलग हो जाते हैं, इधर केल्टस उस सेवक का पीछा करते हुए उसके पास पहुंच जाता है| उन दोनों के बीच फाइट होती है लेकिन सेवक केल्टस को हरा देता है|
केल्टस की भक्ति अब कमजोर पड़ चुकी थी? वह सेवक एक मंत्र पढ़ता है जिसे की केल्टस भी शापित हो जाता है और उसके हाथों पर भी अब परछाई के सेवकों वाला निशान बन जाता है| जिसके बाद केल्टस चाहकर भी उस सेवक को मार नहीं पाता वह सेवक केल्टस से कहता है कि तुम्हारा विश्वास अब कमजोर पड़ रहा है| तुम जल्द ही गाथअजुल के सेवक बन जाओगे|
वह केल्टस को अधमरा छोड़कर वहां से चला जाता है, उसके चले जाने के बाद केल्टस अपनी देवी से प्रार्थना करता है कि मुझे बचा लो| तब देवी के सेविक उससे कहती है कि तुम नाकाम रहे, तुमने हमें निराश किया है और अब तुम शापित हो चुके हो| इसलिए देवी तुम्हें अपना नहीं मानती, केल्टस अब धीरे-धीरे मौत की आगोश में जा रहा होता है| दूसरी तरफ कोलिम भी अपने दल के पास पहुंच जाता है, वो मुल्गुत को दल का सरदार बने रहने की चुनौती देता है|
दल का नियम था की सरदार को चुनौती स्वीकार करनी पड़ेगी, जो जीतेगा वही दल का नया सरदार होगा| दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है और आखिर में कोलीम, मुल्गुत को मार कर अपना बदला ले लेता है और दल का नया सरदार बन जाता है| पूरा दल कोलिम से डरने लगता है तभी एक बार मुल्गुत फिर से उठकर खड़ा हो जाता है, क्योंकि वो गाथअजुल मौत के देवता का सेवक था| इसलिए अब वो अमर हो चुका था, अब मुल्गुत के साथ-साथ पूरा दल कोलिम को मारने के लिए तैयार हो जाता है|
एक बड़े देवता तरसा की सेविका केल्टस के पास आती है
कोलिम तुरंत नेमेट को छुड़ाकर वहां से भागने लगता है, पूरा दल उसका पीछा करता है वो लोग तीर चलाते हैं और एक तीर नेमेट को लग जाती है| लेकिन फिर भी वो दोनों भागने में कामयाब हो जाते हैं, इधर केल्टस मरने वाला होता है| तभी एक बड़े देवता तरसा की सेविका केल्टस के पास आती है, वो केल्टस से कहती है कि मैं तुम्हारी इकलौती और सबसे पुरानी दोस्त हूं| तुम्हारी भक्ति में बहुत ज्यादा ताकत है परछाई मरे हुए लोगों पर कब्जा करती है लेकिन जिंदा लोगों पर उसका कोई बस नहीं चलता|
वो अपनी शक्तियों से केल्टस को पूरी तरह से ठीक कर देती है| इधर कोलिम नेमेट का इलाज करता है होश में आने पर नेमेट केल्टस के बारे में पूछती है? तब कोलिम उसे बताता है कि वह परछाई के सेवक से लड़ने के लिए गया था| निमेट उसे कहती है कि परछाई के सेवकों ने गलत एल्ब्स को अपना श्राप दिया है और अब मैं उन्हें सबक सिखा कर रहूंगी| कोलीम भी उसकी मदद करने के लिए उसके साथ आगे बढ़ता है| श्राप के बाद दिखने वाली झलकियां की वजह से निमेट आगे का रास्ता ढूंढती है और तभी रास्ते में उन्हें वही बौना मिल जाता है|
जो शुरू शुरू में केल्टस से मिला था और अब उसका एक हाथ कटा हुआ था| लेकिन वह मौत के देवता का सेवक था, इसलिए मरा नहीं था| वो बौना कोलिम और नेमेट पर हमला कर देता है, वह कोलिम को मरने ही वाला होता है तभी वह केल्टस आ जाता है| इस बार वो बौने की गर्दन काटकर उसे मार देता है, निमेट और कोलिम दोनों केल्टस को देखकर खुश हो जाते हैं|
The Wrath of Becky | अपने पालतू कुत्ते के लिए 5 लोगो से लेती है बदला!
लेकिन अब केल्टस के पास जादुई ताकत भी होती है, वो निमेट से कहता है कि तुम बहुत ताकतवर हो अपनी अच्छाइयों की वजह से तुम श्राप का विरोध कर पा रही हो| मैं तुम्हारे बारे में गलत था, मैंने तुमसे झूठ कहा था कि देवी तुम्हारे इस निशान को मिटा सकती है| नेमेट कहती है कि मुझसे जब तक हो सकेगा मैं इस श्राप का विरोध करती रहूंगी| केल्टस उनसे कहता है कि अब परछाई के सेवकों के पास मौत के देवता को जगाने का सारा सामान मौजूद है और राक्षसों की कुए के पास वो मौत के देवता को जगाने वाले हैं, हमें उन्हें रोकना होगा|
नेमेट अपने श्राप की वजह से उनसे आकर्षित हो रही है
नेमेट अपने श्राप की वजह से उनसे आकर्षित हो रही है इसलिए नेमेट ही वहां हमें वहां तक पहुंचा सकती है| खैर वो लोग राक्षसों के कुएं के पास पहुंच जाते हैं सारे परछाई के सेवक वहां इकट्ठा होते हैं और रश्म शुरू करने वाले होते हैं| इधर ये तीनों उन्हें रोकने का प्लान बनाते हैं और केल्टस कहता है कि नेमेट अपने निशान की वजह से उसके सबसे करीब जा सकती है| इधर हम दोनों उन सभी का ध्यान भटकायेंगे|
नेमेट वो चमत्कारी बर्तन लेकर तोड़ देगी और बर्तन की राख हवा में उड़ा देगी| प्लान के मुताबिक नेमेट उनके बीच में जाती है| इधर मौत के देवता को जगाने की रश्म शुरू हो चुकी थी, लेकिन अब उनके बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो जाती है| सेवकों की ताकत के सामने नेमेट कमजोर पड़ने लगती है| मुल्गुत एक बार फिर से नेमेट को तीर मारकर घायल कर देता है और इस लड़ाई के बीच में परछाई के सेवक मौत के देवता को जागने में कामयाब हो जाता है|
वह बाहर आने लगता है नेमेट उसे रोकने में नाकामयाब हो जाती है, तब केल्टस उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है| वे अपने देवता तरसा की दी हुई नई ताकत से गाथअजुल को हराकर फिर से उसी कुए में कैद कर देता है और परछाई के सारे सेवक भी इसके साथ ही मारे जाते हैं| लेकिन इस युद्ध में नेमेट बुरी तरह से घायल हो चुकी थी, वह मर चुकी होती है| लेकिन आखिर में केल्टस अपनी शक्तियों से उसे एक बार फिर से जिंदा कर देता है और वह तीनों अपनी जीत की खुशी लेकर आगे बढ़ जाते हैं इसी के साथ ही यह फिल्म भी खत्म हो जाती है|