आईपीएल Dream 11 1st Winner, जीते 3 करोड़ और रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी!

By Vinod

Published on:

Dream 11 1st Winner

Dream 11 1st Winner: आईपीएल 2025 का सीजन शुरू हो चूका है, जहा अब रोजाना रोमाचक मैच होने वाले है| इस आईपीएल सीजन का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वही आईपीएल सीजन में बहुत से लोग ड्रीम 11 जैसे फैंटेसी एप के जरिये करोडपति बनने का सपना भी देखना शुरू कर दिए है| जहा आज के पहले मैच KKR Vs RCB याने कोलकाता नाईट रायडर और रॉयल चैलेंज बैंगलोर के मध्य खेला गया है|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dream 11 1st Winner

आईपीएल सीजन का पहला मैच कोलकाता नाईट रायडर और रॉयल चैलेंज बैंगलोर के मध्य हुवा है| जहा कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गवाकर 174 रन का स्कोर बनाया, जिसे रॉयल चैलेंज बैंगलोर की टीम ने 16 ओवर 2 बाल में 3 विकेट गवाकर 7 विकेट से जीत अपने नाम दर्ज कर लिया| वही आईपीएल के पहले मैच में ड्रीम 11 फैंटेसी एप ने अपने यूजर्स के लिए टोटल 165 करोड़ का इनाम रखा था| जिसे खास बनाने के लिए ड्रीम 11 ने पहले आने वाले यूजर्स को 3 करोड़ रूपये और रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी इनाम में दिया गया|

Dream 11 1st Winner प्रोफाइल

बतादे की ड्रीम 11 में मेगा प्राइज के लिए इस मेगालीग में करीब 3 करोड़ 20 लाख 40 हजार टीमो ने भाग लिया था, जिसमे सबसे ज्यादा 1092 पॉइंट हासिल करने वाला यूजर्स MULER46TU जिसका नाम युवराज वाघ है ने पहला रैंक हासिल कर 3 करोड़ रूपये और रोहित शर्मा की लैम्बोर्गिनी अपने नाम कर लिया| वही 4 अन्य यूजर्स ने 1088 पॉइंट लाकर दुसरे रैंक में शामिल रहे|

बतादे की युवराज वाघ साल 2018 से ड्रीम 11 फैंटेसी एप पर है, जहा उन्होंने 72 मैच के 98 लीग में भाग लिया था| इसके साथ ही युवराज वाघ की स्कील और किस्मत ने भी उनका साथ दिया तथा अन्य करोडो टीम को पीछे कर पहले रैंक मे आकर 3 करोड़ जीते गए|

Dream 11 1st Winner
Dream 11 1st Winner

Dream 11 1st Winner टीम सलेक्शन

ड्रीम 11 में पहला आना मतलब स्कील और किस्मत का एक साथ साथ देना है| बतादे की डफैंटेसी एप पर दोनों टीमो से टोटल 11 खिलाडी चुना जाता है, जिसके बेहतर प्रदर्शन से ड्रीम पॉइंट मिलते है साथ ही कप्तान और उपकप्तान भी बहुत ही ज्यादा मायने रखता है| तो चलिए बताते ही की Dream 11 1st Winner युवराज वाघ ने किन किन खिलाडियों को चुना था|

  • विकेटकीपर – युवराज वाघ ने विकेटकीपर फिलिफ साल्ट को चुन उपकप्तान बनाया था, वही साल्ट ने 122 पॉइंट हासिल किया था| लेकिन उपकप्तान चुने जाने की वजह से उसे टोटल 183 पॉइंट मिला|
  • बैट्समैन – युवराज वाघ ने इस फैंटेसी टीम में 4 बैट्समैन को चुना था, जिसमे विराट कोहली को 109 पॉइंट, अजिक्य रहाने 122 पॉइंट, रजत पाटीदार 74 पॉइंट और ए रघुवंशी 54 पॉइंट कर ड्रीम टीम में शामिल रहे|
  • ऑलराउंडर – युवराज वाघ ने इस टीम में दो ऑलराउंडर चुने थे, जिसमे कृणाल पंड्या 107 पॉइंट और सुनील नारायण 126 पॉइंट दिलाने में सफल रहे| वही सुनील नारायण को युवराज ने कप्तान बनाया था जिससे सुनील नारायण का पॉइंट दुगुना बढ़कर 252 हो गया|
  • बॉलर – बतादे की अपने ड्रीम टीम में युवराज ने 4 बॉलर को चुना था जिसमे जे हेजलवुड 74 पॉइंट, आर सलाम 42 पॉइंट, सुयेश शर्मा 41 पॉइंट बना ड्रीम टीम में रहे| वही वरुण चक्रवर्ती ने 34 पॉइंट हासिल किया मगर ड्रीम टीम में अपनी जगह नहीं बना सके, लेकिन युवराज को पहला आने में विशेष सहयोग मिला|
Dream 11 1st Winner
Dream 11 1st Winner

Disclaimer

आईपीएल या इन जैसे क्रिकेट मैच केवल मनोरंजन के लिए होते है, ऐसे में बहुत से युवा इन पर पैसे लगाकर लाखो कमाने की सोचते है| ऐसे में कई युवा कर्ज के जाल में फसते चले जाते है जिससे उन्हें मानसिक और आर्थिक समस्याओ का सामना करना पड़ता है| अब ऐसे ही बहुत से फैंटेसी एप भी आ चुके है जिसमे महज 49 रूपये लगाकर करोडो रूपये जितने का सपना दिखाया जाता है|

लेकिन ऐसे में इन जैसे फैंटेसी एप युवाओ में लत लगने जैसे कारण बनते है, हालाँकि इन एप से रोजाना कुछ युवा ही पैसे जीत पाते है पर लाखो युवा आसानी से इसमें पैसे गंवाते है| ऐसे में हम और हमारी टीम आपसे आग्रह करते है की इन जैसे फैंटेसी एप से दुरी बनाकर रखे|

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vinod

मै विनोद इस ब्लॉग का फाउंडर हूँ| मुझे अलग अलग चीजो के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहूँचाने में रूचि है, मै करीब पिछले एक साल से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ| मेरे द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये|

Related Post

Leave a Comment